trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02798382
Home >>लखनऊ

मथुरा-वृंदावन के धार्मिक स्थलों की बदलेगी तस्वीर, कानपुर के विकास को मिलेगी उड़ान, सीएम योगी ने की 67 हजार करोड़ की परियोजनाओं की समीक्षा

Yogi Government News:सीएम योगी ने गुरुवार को मथुरा-वृंदावन के लिए  30, 080 करोड़ और कानपुर के लिए  37 000 हजार करोड़ लागत वाली योजनाओं की समीक्षा की. यह समीक्षा 'विजन 2030' की तहत की गई. इन योजनाओं में क्या-क्या शामिल रहेगा आइये जानते हैं. 

Advertisement
मथुरा-वृंदावन के धार्मिक स्थलों की बदलेगी तस्वीर, कानपुर के विकास को मिलेगी उड़ान, सीएम योगी ने की 67 हजार करोड़ की परियोजनाओं की समीक्षा
Zee Media Bureau|Updated: Jun 12, 2025, 10:53 PM IST
Share

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी ने बृहस्पतिवार को मथुरा-वृंदावन के लिए 30,080 करोड़ और कानपुर के लिए 37 हजार करोड़ की लागत से विकसित की जाने वाली 'विजन 2030' योजनाओं की समीक्षा की. सीएम योगी के निर्देश पर अब कानुपर और मथुरा में जिला और मंडलस्तर के सभी सरकारी कार्यालय एक परिसर में स्थापिक किये जाएंगे और साथ ही इसके लिए इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे. इनमें अधिवक्ता चैंबर, भोजनालय (फूड कोर्ट), पार्किंग व्यवस्था और दूसरी नागरिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराए जाएंगी ताकि प्रशासनिक कार्य आसानी से हो सकें और आम जनों को अलग-अलग जगहों पर स्थित कार्योलयों के चक्कर न लगाने पड़ें. 

सीएम योगी ने कहा कि इन योजनाओं को मथुरा- वृंदावन क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक गरिमा को ध्यान में रखते हुए शुरू किया जाएगा और इनसे क्षेत्र में विकास और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. अधिकारियों के मुताबिक मथुरा-वृंदावन के लिए  30,080 करोड़ की लागत से 195 परियोजनाएं में से 23 का काम शुरू हो चुका है. 

वृंदावन परिक्रमा मार्ग के बाहरी हिस्सों को समग्र विकास
- मथुरा-वृंदावन में धार्मिक स्थलों तक जाने वाले मार्गों पर जल, शौचालय और विश्राम की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
- वृंदावन में डिजिटल म्यूजियम, कन्वेंशन सेंटर और पर्यावरणीय पथ का निर्माण होगा.
- स्वामी हरिदास की प्रतिमा की स्वामी हरिदास प्रेक्षागृह में स्थापना, जवाहर बाग परिसर में कृष्ण लोक पार्क का निर्माण और वृंदावन परिक्रमा मार्ग पर फसाड (बाहरी हिस्सों) को पूरी तरह से सुसज्जित और विकसित किया जाएगा. 

कानपुर का भी होगा कायाकल्प
कानपुर में ‘विजन 2030’ के तहत करीब 37 हजार करोड़ की लागत वाली 61 परियोजनाएं प्रस्तावित हैं. समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने सीएम के सामने शहर में सार्वजनिक परिवहन, औद्योगिक विस्तार, आधुनिक टाउनशिप, स्वास्थ्य और शिक्षा संस्थानों की स्थापना, लॉजिस्टिक्स व पर्यटन विकास का खाका पेश किया. न्यू कानपुर सिटी, नॉलेज सिटी, मेडीसिटी, अटल नगर (लैंड पूलिंग मॉडल), ईवी पार्क, एयरोसिटी और मेगा एमएसएमई क्लस्टर जैसी योजनाएं विशेष रूप से नगर की सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को गति देने के लिए तैयार की गई हैं. 153 हेक्टेयर क्षेत्र में 1,169 करोड़ रुपये की लागत से 'सिटी विदिन द सिटी' न्यू कानपुर सिटी के तहत विकसित की जा रही है.

जाम की समस्या होगी खत्म
कानपुर की 29 परियोजनाओं में मास्टर प्लान रोड्स, आउटर रिंग रोड, ट्रांस गंगा ब्रिज, रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस), मेट्रो विस्तार, इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल, रोड जंक्शन सुधार और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन भी शामिल हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने निर्देश दिया कि शहर के बीचो-बीच स्थित वर्तमान बस स्टैंड को बाहर क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाए. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: यूपी के 11 जिलों में विकसित होंगे 15 औद्योगिक क्षेत्र, विकास को मिलेगी रफ्तार, रोजगार की आएगी बहार

ये भी पढ़ें: यूपी का ये जिला कहलाता है 'शहद का शहर', 17 किस्म के शहद का उत्पदान, विदेशों तक है मांग

Read More
{}{}