Lucknow News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. सीएम योगी ने पंचायती राज विभाग के संयुक्त निदेशक को निलंबित कर दिया है. उन पर जाति धर्म आधारित कार्यवाही आदेश देने का आरोप है. सीएम योगी ने इस मामले को गंभीर प्रशासनिक चूक मानते हुए संयुक्त निदेशक एसएन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
सीएम योगी का बड़ा एक्शन
मुख्यमंत्री योगी ने साफ शब्दों में कहा है कि इस प्रकार की भाषा और सोच न केवल शासन की नीतियों के विरुद्ध है, बल्कि समाज में विभाजन पैदा करने वाली है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अवैध कब्जों के खिलाफ कार्यवाही पूरी निष्पक्षता, तथ्यों और कानून के अनुसार होनी चाहिए, न कि जाति या धर्म के आधार पर. उन्होंने अधिकारियों को इस प्रकार की गलती की पुनरावृत्ति नहीं होने देने की चेतावनी भी दी है.
सीएम योगी का अफसरों को स्पष्ट संदेश
सीएम योगी ने स्पष्ट किया है कि सरकार समरसता, सामाजिक न्याय और सबके समान अधिकारों के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है. सीएम योगी ने कहा है कि सरकार की नीतियां किसी व्यक्ति, समुदाय या वर्ग के प्रति पूर्वाग्रह से प्रेरित नहीं हो सकतीं. हमारी प्रतिबद्धता संविधान और न्याय की मूल भावना के प्रति है.
यह भी पढ़ें : बागेश्वर बाबा को महिला तस्कर बताने वाले लखनऊ के प्रोफेसर पर एमपी में FIR, विवादित टिप्पणी पर मचा था बवाल
यह भी पढ़ें : Schools closed in UP: लखनऊ-अयोध्या समेत कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी, आधे रास्ते से वापस लौटाए गए बच्चे