trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02865307
Home >>लखनऊ

Lucknow News: यूपी पुलिस के दूरसंचार विभाग में चयनित 1,494 युवाओं को CM योगी ने दिए नियुक्ति पत्र, मिलेगा सरकारी सेवा का अवसर

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में मिशन रोजगार तेजी से आगे बढ़ रहा है. रविवार को लखनऊ में 1,494 युवाओं को पुलिस दूरसंचार विभाग में नियुक्ति पत्र प्रदान किए.  योगी सरकार के पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया से चयनित युवाओं को मिलेगा सरकारी सेवा का अवसर.  

Advertisement
Lucknow News
Lucknow News
Preeti Chauhan|Updated: Aug 03, 2025, 12:08 PM IST
Share

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से यूपी पुलिस दूरसंचार विभाग के लिए चयनित 1,374 सहायक परिचालकों और 120 कर्मशाला कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरण किए. इन युवाओं का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी चयन प्रक्रिया के तहत किया गया है.एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई.

1,374 सहायक परिचालक और 120 कर्मशाला कर्मचारी
बयान में कहा गया कि चयनित अभ्यर्थियों में 1,374 सहायक परिचालक और 120 कर्मशाला कर्मचारी को नियुक्ति पत्र मिला, जिन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा निष्पक्ष व पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से सिलेक्ट किया गया है.  योगी सरकार के पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया से चयनित युवाओं को मिलेगा सरकारी सेवा का अवसर.

योगी सरकार का मिशन रोजगार
इसमें कहा कि यह नियुक्ति 60,244 आरक्षियों की ऐतिहासिक भर्ती के बाद पुलिस बल के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम है. इससे राज्य में पुलिस बल के आधुनिकीकरण में मदद मिलेगी और युवाओं को सरकारी सेवा में काम करने का मौका मिलेगा. अब तक यूपी में 8.50 लाख से ज्यादा नौकरियां, 3.75 लाख संविदा नियुक्तियां और मिशन रोजगार के तहत 2 करोड़  से ज्यादा निजी क्षेत्र या एमएसएमई में रोजगार सृजित किए जा चुके हैं .योगी सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव और शहर में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं जिससे प्रदेश का हर युवा सशक्त और स्वावलंबी बने.

लखनऊ का सुल्तानपुर बनेगा VVIP का नया ठिकाना, हजरतगंज-गोमतीनगर जैसे इलाके पड़ जाएंगे फीके

Crop Insurance: यूपी में योगी सरकार ने बढ़ा दी फसलों का बीमा कराने की तारीख, किसान लास्ट डेट से पहले निपटा लें ये काम

 

Read More
{}{}