UP IAS Transfer List: यूपी में योगी सरकार ने एक बार फिर आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. सीएम योगी ने सोमवार को 6 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. आईएएस अफसर दिव्य प्रकाश गिरी को विशेष सचिव आबकारी से विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग बनाया गया है. वहीं, देवेंद्र सिंह कुशवाहा को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग से विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है.
इन अफसरों के तबादले
साथ ही आईएएस अफसर रजनीश चंद्र को विशेष सचिव समाज कल्याण से विशेष सचिव ग्राम्य विकास बनाया गया है. इसके अलावा आईएएस अफसर राजेंद्र सिंह को विशेष सचिव ग्राम्य विकास से विशेष सचिव समाज कल्याण और प्रतीक्षारत पूजा यादव को सचिव उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड बनाया गया है.
दो आईएएस अफसर हो रहे रिटायर
बता दें कि अप्रैल में उत्तर प्रदेश कैडर के दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रिटायर हो रहे हैं. साल 1987 बैच के IAS अरुण सिंघल इस समय भारत सरकार में महानिदेशक, भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के पद पर तैनात हैं. 1989 बैच की IAS मोनिका एस. गर्ग इस समय उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक विकास एवं मुस्लिम वक़्फ़ विभाग के पद पर तैनात हैं. दोनों ही वरिष्ठ IAS अधिकारी इस महीने की 30 तारीख को रिटायर हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें : कौन हैं IAS निखिल टीकाराम फुंडे?, तेज तर्रार अफसर को सीएम योगी ने सौंपी अयोध्या की कमान
यह भी पढ़ें : यूपी में 582 जजों का तबादला, कानपुर-अलीगढ़ से लेकर चित्रकूट-वाराणसी तक बदले गए न्यायाधीश