आशीष द्विवेदी/हरदोई: कुछ दिन पहले जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर एक लड़की द्वारा पेट्रोल पंप कर्मी पर रिवॉल्वर तानने की घटना ने खूब सूर्खियां बंटोरी. घटना का वीडियो भी वायरल हुआ और लोगों ने तमाम तरह की बातें कीं. पेट्रोलपंप कर्मी की शिकायत पर पिस्तौल तानने वाली लड़की अरीबा और उसके माता-पिता पर केस दर्ज किया गया, उनकी पिस्तौल भी जब्त कर ली गई. घटना के पीछे जो भी वजह थी लेकिन पिस्तौल तानने वाली लड़की अरीबा को विपक्ष दल सपा और कांग्रेस ने सिर आंखों पर बैठा लिया है.
सपा, कांग्रेस ने किया रिवॉल्वर रानी को सम्मानित
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रिवॉल्वर तानने वाली लड़की अरीबा की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर कसीदे पढ़े तो वहीं हरदोई के कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम पांडेय के साथ एक डेलिगेशन लड़की के घर पहुंचा और उसे झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर देते हुए रानी लक्ष्मी बाई सम्मान से सम्मानित किया है. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम पांडे ने कहा कि अरीबा ने प्रियंका गांधी के नारे लड़की हूं,लड़ सकती हूं को साकार करके दिखा दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता अमलेंद्र त्रिपाठी ने अरीबा की तारीफ करते हुए कहा कि स्वाभिमान की रक्षा में बेटियों को पीछे नहीं हटना चाहिए और आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर कांग्रेस उनके साथ हर कदम पर खड़ी नजर आएगी.
रिवॉल्वर तानने की पूरी घटना
पेट्रोल पंप कर्मी की मानें तो लड़की और उसके पिता ने बदतमीजी की और विरोध करने पर सीने पर पिस्तौल तान दी. जिसके बाद उसने पुलिस में उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई जिस पर कार्रवाई हो रही है. वहीं आरोपी पक्ष यानी अरीबा और उनके पिता के मुताबिक पेट्रोल पंप कर्मी ने उनके साथ बदतमीजी की थी. उन्होंने जब इस तरह से नहीं बोलने के लिए कहा तो पेट्रोल पंप कर्मी ने कहा पूरी परिवार को गाड़ी में बैठाओ और तब सीएनजी डालो...
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !