trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02857471
Home >>लखनऊ

कहते हैं इसे मार दो, मैं तुम्हें बचा लूंगा... चार महीने पहले की थी लव मैरिज, सिपाही की पत्नी की आत्महत्या से मचा हड़कंप!

Lucknow News: लखनऊ से एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर सिपाही की पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या से ठीक पहले उसने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
constable wife dies by suicide
constable wife dies by suicide
Zee Media Bureau|Updated: Jul 27, 2025, 06:52 PM IST
Share

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ  से एक बेहद भावुक और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. जहां पर 
सिपाही की पत्नी सौम्या ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी. महज चार महीने पहले प्रेम विवाह करने वाली सौम्या ने इस दर्दनाक कदम से पहले इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने अपने दर्द और टूटे भरोसे की पूरी कहानी बयां कर दी. 

क्या है पूरा मामला?
चार महीने पहले सौम्या और अनुराग ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद सौम्या को ससुराल में प्रताड़ना झेलनी पड़ी. वायरल वीडियो में सौम्या ने पति अनुराग सिंह, जेठ और अन्य ससुराल पक्ष पर दूसरी शादी का दबाव बनाने, मारपीट और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस वीडियो में वह कहती हुई नजर आ रही है कि ससुराल के लोग कहते हैं इसे मार दो, मैं तुम्हें बचा लूंगा.

सौम्या का आखिरी वीडियो
सौम्या ने कहा कि ये लोग दूसरी शादी कराना चाहते हैं. जीजा संजय रायबरेली में पीएसी में है, भाई रणजीत एडवोकेट है. कहते हैं कि इन्हें बचा लेंगे. मुझे टॉर्चर किया जाता है, मारा-पीटा जाता है, दहेज के लिए परेशान किया जाता है. अगर मैं मर जाऊं तो मेरी एक ही प्रार्थना है कि इन लोगों को छोड़ा न जाए. कोई न्याय नहीं है, बेटियां कहीं सुरक्षित नहीं हैं. वह मरने से पहले सीएम योगी और पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाती नजर आ रही है. 

त्योहार के दिन भी नहीं मिली राहत
घटना हरियाली तीज के दिन हुई. सौम्या ने आत्महत्या से कुछ घंटे पहले मेंहदी लगे हाथ दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला था, जिसमें बैकग्राउंड में "सैयारा" गाना चल रहा था. वहीं, एक अन्य वीडियो में सौम्या रोते हुए अपने हाथ और चेहरे पर लगे जख्म दिखा रही है.

पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना पर बीकेटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. सौम्या के मायकेवालों को सूचना दे दी गई है. वे मैनपुरी से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं.सौम्या का पति अनुराग खुद बीकेटी थाने में तैनात है.

और पढे़ं: मेरी मौत का जिम्मेदार सिपाही शेष कुमार... पत्नी को प्रेमी  संग रंगे हाथों पकड़ा, सुनवाई न हुई तो जिंदगी से कह दिया अलविदा
 

Read More
{}{}