trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02681852
Home >>लखनऊ

पूर्वांचल में बनेगा अमेरिका जैसा डिजिटल हाईवे, बाराबंकी से बहराइच तक फर्राटेदार सफर, सुविधाओं की लिस्ट कर देगी हैरान

First Digital Highway of UP: बाराबंकी से बहराइच तक प्रस्तावित यूपी के पहले डिजिटल हाईवे के इंतजार का समय थोड़ा बढ़ गया है. 2,500 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट के पहले चरण के टेंडर की तारीख बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है. 

Advertisement
पूर्वांचल में बनेगा अमेरिका जैसा डिजिटल हाईवे, बाराबंकी से बहराइच तक फर्राटेदार सफर, सुविधाओं की लिस्ट कर देगी हैरान
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Mar 15, 2025, 07:57 PM IST
Share

Lucknow News: बाराबंकी से बहराइच के बीच बनने वाले 101 किलोमीटर लंबे फोर लेन डिजिटल हाईवे की राह अब थोड़ी और लंबी हो गई है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस प्रोजेक्ट के पहले चरण के टेंडर की तारीख बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है. पहले यह प्रक्रिया 6 मार्च तक पूरी होनी थी, लेकिन पर्याप्त संख्या में कंपनियों की भागीदारी न होने के कारण इसे आगे बढ़ाया गया है.  अब इस पर काम अगले वित्त वर्ष यानी 2025-26 में चलेगा. 

इस हाईवे का निर्माण तीन चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में बाराबंकी से जरवल तक 51 किलोमीटर का निर्माण होगा, जिसके लिए केंद्र सरकार ने 975 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. दूसरे चरण में घाघरा नदी पर एक किलोमीटर लंबा पुल बनाया जाएगा, जबकि तीसरे चरण में जरवल से बहराइच तक 49 किलोमीटर हाईवे का निर्माण होगा, पूरी परियोजना पर लगभग 2,500 करोड़ रुपये की लागत आएगी.  

यूपी का पहला डिजिटल हाईवे
इस हाईवे को उत्तर प्रदेश के पहले डिजिटल हाईवे के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए पूरे मार्ग पर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जाएगी, जिससे 24 घंटे नेटवर्क की सुविधा मिलेगी. साथ ही, वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए एनपीआर (नेशनल परमिट रजिस्टर) कैमरे भी लगाए जाएंगे. रात में बेहतर रोशनी की भी व्यवस्था होगी. इस हाईवे के बनने से बाराबंकी, बहराइच, गोंडा और बलरामपुर के लोगों को फायदा मिलेगा. नेपाल जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह सफर आसान बनाएगा.

वैसे अभी तो टेंडर की तारीख आगे बढ़ा दी गई है, इसलिए अब इसका निर्माण अगले वित्त वर्ष में ही शुरू हो सकेगा. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : बाराबंकी-बहराइच तक बनेगा यूपी का पहला डिजिटल हाइवे, यात्रियों को मिलेगा स्मार्ट रोड नेटवर्क

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद का नया मास्टरप्लान तैयार, 184 गांवों का भी नोएडा जैसा विकास, डासना-लोनी से मोदीनगर-मुरादनगर तक लैंड यूज बदलेगा

 

Read More
{}{}