trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02621942
Home >>लखनऊ

लखनऊ में बेकाबू कंटेनर तेज रफ्तार से दुकान में घुसा, तीन लोगों को रौंद डाला

Lucknow Road Accident News: लखनऊ की राजधानी से एक भीषण हादसा सामने आया है. जिसमें कुछ घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जानिए क्या है पूरा मामला?   

Advertisement
Lucknow News
Lucknow News
Zee Media Bureau|Updated: Jan 29, 2025, 11:56 AM IST
Share

Lucknow Road Accident Hindi\ Tushar Srivastava: लखनऊ में मंगलवार रात को तेज रफ्तार से कंटेनर अनियंत्रित होकर इंटौजा की कुर्सी रोड की मौजूद दुकानों पर पलट गया है. दुकानों के अंदर दुकानदार और ग्राहक दब गए है इस हादसे में महोना नगर पंचायत के तीन लोगों की मौत हो गई है दूसरी तरफ कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है कंटेनर काफी मात्रा में भारी थे जिसकी वजह से वहां के स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. 

जानिए पूरा मामला क्या है? 
इस हादसे में महोना के शिवा (18) संजीव (18) और धनेश (22) की मौत हुई है वहीं महोना के मुन्ना, नीरज और मनीष रावत गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनके अलावा दो और लोगों को ट्रोमा सेंटर में भेजा गया है जिनकी हालत बहुत गंभीर बताई जा रही हकंटेनर की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके पलटते ही दुकानें सारी मलबे में हो गई. एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया उसके बाद देर रात में कंटेनर को किनारे कर मलबे को जेसीबी से हटाने का काम शुरू किया गया.  

कंटेनर चालक मौके से फरार 
इस हादसे के बाद वहां लोगों में भगदड़ मच गई. वहां के स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और कंटेनर के नीचे दबे लोगों को निकालने की कोशिश में जुट गए उसके थोड़ी देर बाद कंटेनर चालक की तलाश की गई, लेकिन उसका देर रात तक कुछ पता ही नहीं चला कि कंटेनर चालक घायल है या वहां से फरार हो गया है. 

अपनों की तलाश करते दिखे परिजन 
इस हादसे की खबर महोना के सभी इलाकों में फैल गई इसके बाद बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पहुंच गए. सभी लोग अपने परिवार वालों की तलाश करते हुए नजर आए ज्यादा भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया इस दौरान लिंक मार्ग पर जाम लग गया. पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाकर यातायात की व्यवस्था सुचारू की 

 

यह भी पढे़ - लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

 

Read More
{}{}