Corona Case in up: यूपी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोविड के नए वैरिएंट के चार केस लखनऊ में मिल चुके हैं. यूपी के दूसरे जिलों में भी कई पॉजिटिव केस पाये गये हैं. ऐसे में अब शासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार अधिक से अधिक लोगों की कोरोना की जांच कराई जा रही है. 24 घंटे में प्रदेश में 25 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इसी के साथ कुल एक्टिव केस की संख्या 143 तक पहुंच गई.
लखनऊ में नए वैरिएंट के चार केस
कोविड के नए वैरिएंट के चार केस लखनऊ में सामने आ चुके हैं. वहीं आगरा, गाजियाबाद, नोएडा में भी कई पॉजिटिव केस सामने आए हैं.लखनऊ में कोरोना का चौथा मरीज मिला है. डालीगंज निवासी 78 साल की महिला को पिछले 4 दिनों से बुखार था जांच के बार कोरोना की पुष्टि हुई है. इससे पहले लखनऊ में शनिवार को कोरोना का तीसरा मामला सामने आया है, गोमतीनगर का 20 साल का युवक पॉजिटिव पाया गया. बुखार, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ होने पर युवक ने जांच कराई, जिसके बाद वह कोविड पॉजिटिव पाया गया, फिलहाल युवक को होम आइसोलेशन में रखा गया है. आशियाना इलाके के रहने वाले दो बुजुर्ग कोविड की चपेट में आए थे. पिछले चार दिनों में कोविड के नए वैरिएंट के चार मामलों की पुष्टि हुई है.
बढ़ाई गई कोविड टेस्ट की संख्या
सीएमओ ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार ऐसे मरीज जिनमें सर्दी खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण दिख रहे हैं. उनकी कोरोना की जांच कराई जा रही है. इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, तो उसकी निगरानी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्वयं कर रहे हैं. उन्हें आइसोलेट उनके घर पर ही किया जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और किसी से हाथ मिलाने से बचें. बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 26 नए मरीज सामने आए हैं.