trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02780149
Home >>लखनऊ

किक्रेट मैच या वीडियो लीक विवाद? IRS गौरव गर्ग और योगेंद्र मिश्रा के बीच मारपीट केस की इनसाइड स्‍टोरी

IRS Gaurav Garg Fight Case: लखनऊ में इनकम टैक्‍स ऑफ‍िस में बीते दिन आईआरएस गौरव गैग ने बंद कमरे में मारपीट का आरोप लगाया था. अब ज्‍वॉइंट कमिश्‍नर योगेंद्र मिश्रा ने गौरव गर्ग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

Advertisement
IRS Gaurav Garg Fight Case
IRS Gaurav Garg Fight Case
Zee Media Bureau|Updated: May 30, 2025, 11:46 PM IST
Share

IRS Gaurav Garg Fight Case: लखनऊ में इनकम टैक्‍स ऑफ‍िस में आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग के साथ मारपीट मामले में नया खुलाया हुआ है. इनकम टैक्‍स ऑफ‍िस में ही तैनात ज्‍वॉइंट कमिश्‍नर योगेंद्र मिश्रा पर आरोप है कि उन्‍होंने आईआरएस गौरव गर्ग पर गिलास फेंक कर मारा. इतना ही नहीं आरोप है कि पेपरवेट से भी हमला किया. गौरव गर्ग के सिर पर चोट आई है. इसके बाद उन्‍हें सिविल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. आइये जानते हैं लखनऊ में दो आईएएस अफसरों के बीच मारपीट की इनसाइड स्‍टोरी. 

योगेंद्र मिश्रा ने खुद को बेकसूर बताया
IRS गौरव गर्ग से मारपीट में फंसे ज्‍वॉइंट कमिश्‍नर योगेंद्र मिश्रा का कहना है कि उन्‍हें फंसाया जा रहा है. ज्‍वॉइंट कमिश्‍नर योगेंद्र मिश्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट लिखकर गौरव गर्ग पर आरोप लगाए हैं. योगेंद्र मिश्रा खुद को बेकसूर बता रहे हैं. इतना ही नहीं योगेंद्र मिश्रा ने बकायदा पुलिस कमिश्‍नर को मेल भी भेजा है. पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज निकाल कर जांच करने को कहा है. 

योगेंद्र मिश्रा ने गौरव गर्ग पर लगाए गंभीर आरोप 
योगेंद्र मिश्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट डाल कर गौरव गर्ग पर आरोप लगाए हैं. योगेंद्र मिश्रा के मुताबिक, साल 2022 में कानपुर में गौरव गर्ग की खामियों को उन्‍होंने उजागर किया था. उनके कार्यालय में टैक्‍स जांच की कमियों पर एक रिपोर्ट भी तैयार की गई थी. इतना ही नहीं साल 2025 में क्रिकेट मैच विवाद का भी जिक्र किया है. इसके अलावा गौरव गर्ग पर एक वीडियो लीक कराने का भी आरोप लगाया है. गौरव गर्ग के इशारे पर एक पत्रकार के ब्‍लैकमेलिंग का भी जिक्र किया गया है. हालांकि, कौन सच्‍चा है कौन झूठा?, पुलिस की जांच में ही पता चल पाएगा. 

अखिलेश ने उठाया था मामला 
बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा था, भाजपा सरकार में अब तक पुलिस बनाम पुलिस हो रहा था, अब अधिकारी बनाम अधिकारी हो रहा है. लखनऊ में एक आईआरएस अधिकारी को बंधक बनाकर एक इनकम टैक्स अधिकारी द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है. इसकी जाँच हो और पता किया जाए कि एक आईपीएस अधिकारी के पति के साथ ऐसी घटना क्यों घटी और इसके सूत्र किस-किस से जुड़े हैं. 

 

यह भी पढ़ें : कौन हैं IRS गौरव गर्ग?, आईपीएस अफसर के पति को इनकम टैक्‍स ऑफ‍िस में बंद कमरे में क्‍यों पीटा

यह भी पढ़ें : फ‍िर चली तबादला एक्‍सप्रेस, यूपी में चार और PPS अफसरों के ट्रांसफर

Read More
{}{}