DNA Women Achievers Awards 2025: नवाबों के शहर लखनऊ में आज यानी 27 जून 2025 को लीडरशिप, इनोवेशन और परिवर्तन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. जी न्यूज DNA Women Achievers Awards 2025 आयोजित कर रहा है. इस ऐतिहासिक पहल में उन भारतीय महिलाओं को राष्ट्रीय सम्मान दिया गया जो साहस संकल्प के साथ देश की विकास की कहानी को आगे बढ़ा रही हैं. इस समारोह में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए.महिलाओं को सम्मानित करने का ये तीसरा सीजन रहा. आइए जानते हैं इस बार इस कार्यक्रम की थीम क्या है औऱ कौन-कौन महिलाएं हैं जो इस अवॉर्ड से सम्मानित हुए.
20 अलग-अलग कैटेगरीज में सम्मानित हुईं महिलाएं
DNA वीमेन अचीवर्स अवॉर्ड्स 2025 के तीसरे सीजन में 20 अलग-अलग कैटेगरीज में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. इन कैटेगरी में शासन, हेल्थ सर्विस, एजुकेशन,साइंस, एंटरप्रेन्योरशिप, टेक्नोलॉजी, आर्ट्स और सोशल इनोवेशन जैसे सेक्टर शामिल हैं.
कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां
डीएनए वीमेन अचीवर्स अवार्ड्स 2025 का लक्ष्य विभिन्न क्षेत्रों में टॉप पर पहुंचने वाली महिलाओं को सम्मानित करना है. इसमें उत्तर प्रदेश के रायबरेली से विधायक अदिति सिंह भी गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर शिरकत की.कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित हुईं. इनमें पद्मश्री से सम्मानित लोक गायिका मालिनी अवस्थी, विधायक अदिति सिंह और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह शामिल हैं. ये सभी महिलाएं इस बात का प्रमाण हैं कि कैसे शक्तिशाली महिला हमारे समाज को आकार दे रही हैं.
क्या है अवॉर्ड की इस साल की थीम
DNA Women Achievers Awards 2025 प्रोग्राम की थीम 'इनोवेशन, इम्पैक्ट और विकास में योगदान के लिए महिला लीडर्स का सम्मान' है. इस ऑन-ग्राउंड इवेंट में उन महिलाओं के असाधारण काम को बताया गया. जो इंडस्ट्री को एक नया आकार दे रही हैं, कम्युनिटीज को आगे बढ़ा रही हैं और देश की तरक्की को प्रभावित कर रही हैं.