History of Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश कई मायनों में अन्य राज्यों से खास है. इसे देश का सबसे बड़ा राज्य होने गौरव प्राप्त है. इसके बाद मन में एक सवाल आता है कि आखिर सबसे बड़ा राज्य कितने किलोमीटर में बसा है. यूपी में कितने जिले हैं. उत्तर प्रदेश की आबादी कई देश की जनसंख्या से ज्यादा है. तो आइये जानते है उत्तर प्रदेश का हजारों साल पुराना इतिहास?.
उत्तर प्रदेश का इतिहास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी का इतिहास करीब 4000 साल पुराना है. पहले इस राज्य पर आर्यों का कब्जा था. आर्यों ने कई लड़ाईयां लड़ी और आसपास के इलाकों पर भी कब्जा कर लिया. उत्तर प्रदेश 2,40,928 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. उत्तर प्रदेश 23°52'N और 31°28'N अक्षांशों और 77°3′ और 84°39'E देशांतरों के बीच स्थित है.
उत्तर प्रदेश की सीमाएं
यूपी की सीमाएं नौ राज्यों को छूती हैं. इसमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार और दिल्ली शामिल हैं. यूपी में कुल 75 जिले हैं. सबसे बड़ा जिला क्षेत्रफल की दृष्टी से लखीमपुर खीरी है. यह जिला 7,680 स्क्वायर किलोमीटर में बसा हुआ है.
दुनिया में उत्तर प्रदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, फ्रांस के क्षेत्रफल का आधा, पुर्तगाल का तीन गुना, आयरलैंड का चार गुना, स्विट्जरलैंड का सात गुना, बेल्जियम का दस गुना और इंग्लैंड से थोड़ा बड़ा है.
राज्य का गठन
यूपी राज्य का गठन 1 अप्रैल साल 1937 को हुआ था. तब इसका नाम यूनाइडेट प्रोविन्स था. वहीं इसे राज्य का दर्जा 1950 मिला. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या 199,812,341 है.
कितनी सीटें
उत्तर प्रदेश में लोकसभा सदस्य की सीट 80 हैं. वहीं राज्यसभा की सीट 31 है. विधानसभा सीटों की संख्या 403+1 हैं. वहीं, विधान परिषद में 100 सीटें हैं.
9 प्रधानमंत्री दिए
उत्तर प्रदेश ने अब तक देश को 9 प्रधानमंत्री दिया है. इसमें जवाहर लाल नेहरु, लाल बहादुर शास्त्री, चौधरी चरण सिंह, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, वी.पी. सिंह, चंद्रशेखर और अटल बिहारी वाजपयी का नाम शामिल है
डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
यह भी पढ़ें : UP News: 122 की जांच, 6 अफसर सस्पेंड, जल जीवन मिशन में लापरवाही बरतने वालों पर सीएम योगी का चला चाबुक