trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02780741
Home >>लखनऊ

कब जन्मा उत्तर प्रदेश? जानिए राज्य के वजूद में आने की पूरी दास्तान, ये बातें शायद आप नहीं जानते होंगे

History of Uttar Pradesh: आपके मन में एक सवाल आता है कि आखिर सबसे बड़ा राज्‍य कितने किलोमीटर में बसा है. यानी इतने बड़े आबादी वाले राज्य 

Advertisement
History of uttar pradesh
History of uttar pradesh
Preeti Chauhan|Updated: Jun 11, 2025, 03:44 PM IST
Share

History of Uttar Pradesh: उत्‍तर प्रदेश जनसख्या के हिसाब से देश का बड़ा राज्य है. यूपी कई मायनों में अन्‍य राज्‍यों से अलग है. यूपी में कई अलग-अलग संस्कृतियों के लोग रहते हैं. इस प्रदेश का इतिहास लगभग 4000 साल पुराना है. आप सोचते तो जरूर होंगे कि ये राज्य कितने किलोमीटर में बसा है. आइए जानते है इस बड़े राज्य के इतिहास और विस्तार के बारे में....

नौ राज्यों की सीमा से सटा
यूपी राज्य की सीमा नौ राज्यों को छूती है. ये हैं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड,बिहार और दिल्ली. अब जानते हैं यूपी का सबसे बड़ा जिला कौन सा है. ये जिला है क्षेत्रफल की दृष्टि से लखीमपुर खीरी है.

चार हजार साल पुराना इतिहास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी का इतिहास करीब 4000 साल पुराना है. पहले इस राज्य पर आर्यों का कब्जा था. आर्यों ने कई लड़ाईयां लड़ी और आसपास के इलाकों पर भी कब्जा कर लिया. 

कितने किलोमीटर में फैला है यूपी
उत्तर प्रदेश 2,40,928 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. उत्तर प्रदेश 23°52'N और 31°28'N अक्षांशों और 77°3′ और 84°39'E देशांतरों के बीच स्थित है.

कब बना यूपी
उत्तर प्रदेश का गठन 1 अप्रैल साल 1937 को हुआ था. तब इसका नाम यूनाइडेट प्रोविन्स था. वहीं इसे राज्य का दर्जा 1950 मिला. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, उत्‍तर प्रदेश की कुल जनसंख्या 199,812,341 है.

दुनिया में उत्‍तर प्रदेश की स्थिति....
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्‍तर प्रदेश, फ्रांस के क्षेत्रफल का आधा, पुर्तगाल का तीन गुना, आयरलैंड का चार गुना, स्विट्जरलैंड का सात गुना, बेल्जियम का दस गुना और इंग्लैंड से थोड़ा बड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Read More
{}{}