trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02706121
Home >>लखनऊ

बलरामपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लखनऊ और गोंडा में भी कांपी धरती

Earthquake in UP: शुक्रवार शाम को नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका असर नेपाल से सटे बलरामपुर, गोंडा समेत कई जिलों में देखने को म‍िला. इन जिलों में भी झटके महसूस किए गए. 

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Media Bureau|Updated: Apr 04, 2025, 10:40 PM IST
Share

Earthquake in UP: यूपी की राजधानी लखनऊ के आसपास शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. बलरामपुर समेत अवध के कई हिस्‍सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान लोग घरों के बाहर आ गए. बताया गया कि भूकंप के झटके पांच से 7 म‍िनट तक महसूस किए गए. हालांकि, किसी के हताहत की खबर नहीं है. 

बलरामपुर में घर से बाहर निकले लोग 
बलरामपुर के देवीपाटन मंडल में शुक्रवार शाम को डेढ़ सेकंड तक कंपन महसूस किया गया. नेपाल से लगे देवीपाटन मंडल के मुख्यालय गोंडा में शाम 7.52 बजे कंपन महसूस हुआ. भूकंप का केंद्र नेपाल में था. यह जमीन से 20 किलोमीटर की गहराई में था. बलरामपुर में करीब डेढ़ सेकेंड तक झटके महसूस किए गए. 

भूकंप आने पर कैसे करें बचाव 
बलरामपुर के आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह ने भूकंप के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया. उन्‍होंने कहा कि भूकंप के दौरान हाथों और घुटनों के बल झुककर रहना चाहिए. सिर और गर्दन को सुरक्षित रखना जरूरी है. मजबूत फर्नीचर जैसे टेबल या डेस्क के नीचे शरण लेनी चाहिए. अगर ऐसी कोई जगह न मिले तो सिर और गर्दन को हाथों से ढककर झुक जाना चाहिए. 

खिड़क‍ियों और कांच के दरवाजों से दूर रहें 
विशेषज्ञ के अनुसार, भूकंप के दौरान इमारत से बाहर नहीं भागना चाहिए. गिरता मलबा ज्यादा खतरनाक हो सकता है. खिड़कियों और कांच के दरवाजों से दूर रहना चाहिए. कमजोर दीवारों के पास खड़े नहीं होना चाहिए. सुरक्षा के लिए किसी अंदरूनी कमरे में चले जाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें : वक्फ संपत्तियों पर एक्शन में योगी सरकार, जौनपुर-बाराबंकी से मुरादाबाद तक चलेगा हंटर!

यह भी पढ़ें :  आजम खान की मुसीबत बढ़ी: जौहर ट्रस्ट से वसूले जाएंगे करीब 550 करोड़, डेढ़ साल पहले मिले थे ये सुराग

Read More
{}{}