Eid Ul Fitr 2025: यूपी में ईद की खुशियों में चमक-दमक रहा है. जहां एक ओर बाजार सजे हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर इत्र की खुशबू से मोहल्ले गमक रहे हैं. आज राजधानी लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, प्रयागराज, गोरखपुर समेत अन्य शहरों में अमन और भाईचारे का त्योहार ईद की मनाई जा रही है. सुबह से ही मस्जिदों में लोग नमाज अदा कर रहे हैं. इस मौके पर सभी एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दे रहे हैं. ईदगाह इमाम मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष खालिद रशीद फरंगी ने ऐलान किया है कि लखनऊ ईदगाह में सुबह 10 बजे नमाज अदा की जाएगी. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने ईद की मुबारकबाद दी है.
प्रदेश में ईद की धूम
रविवार को ईद-उल-फितर का चांद दिख गया है. ईद का चांद दिखने के बाद लोगों ने पटाखे फोड़े और आतिशबाजी की. इसके साथ ही सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद-उल-फितर की नमाज को लेकर प्रदेश में जिला प्रशासन अलर्ट है. मुरादाबाद में ईदगाह का डीएम अनुज कुमार और एसएसपी सतपाल अंतिल ने निरीक्षण किया. धर्म गुरुओं और महानगर के लोगों के साथ अधिकारियों ने हर स्तर पर मीटिंग की थी. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
ईद को लेकर हाई अलर्ट
ईद को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है. शहरों में पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवानों के साथ आला अफसर फ्लैग मार्च कर रहे हैं. रविवार शाम से ही यूपी के अलग-अलग जिलों में पुलिस के आला आधिकारी फ्लैग मार्च कर रहे हैं. इतना ही नहीं. लोगों को अफवाहों से बचने के लिए अलर्ट कर रहे हैं. आज संभल में हाई अलर्ट है. शहर में 1300 सीसीटीवी कैमरे, 7 कंपनी पीएसी, 3 कंपनी RAF तैनात की गई है. साथ ही ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है.
संभल में हुआ था विवाद
वहीं, रविवार को संभल में ईद की नमाज अदा कराए जाने को लेकर ईदगाह इमाम और कारी के पक्ष में विवाद हो गया, जिसके बाद कोतवाली संभल में दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बहस हुई. दोनों पक्ष नमाज अदा कराने पर अड़े रहे, जिसके बाद एसडीम डॉ. वंदना मिश्रा, सीओ अनुज चौधरी ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर इस साल मुफ्ती आजम संभल कारी अलाउद्दीन से नमाज अदा कराने का फैसला किया, जिस पर दोनों पक्ष राजी हो गए.
मुस्लिमों के लिए है बेहद खास
आपको बता दें, ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. रमजान के पूरे महीने मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं. फिर ईद का त्योहार आता है. ईद-उल-फितर के साथ ही रोजे और इबादत का पवित्र महीना समाप्त हो जाता है. इस खास दिन सभी नए कपड़े पहनते हैं, एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद देते हैं और भाईचारे का संदेश फैलाते हैं. यह पर्व प्रेम, शांति और समृद्धि की कामना के साथ पूरी दुनिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस खास दिन पर मीठे व्यंजन जैसे सेंवई और कई मिठाइयां बनाई जाती हैं.
यह भी पढ़ें: Sambhal News: संभल में ईद से पहले दो पक्षों में विवाद, कल सुबह 9 बजे की नमाज अदा करने पर अड़े