Eid 2025 Date: रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. रमजान का महीना खत्म होने के बाद ईच का चांद दिखाई देगा. इसके बाद ही ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr 2025) का त्योहार मनाया जाएगा. यह इस्लाम धर्म के सबसे खास त्योहारों में से एक है, जिसे ‘मीठी ईद’ भी कहा जाता है. इस बार ईद-उल-फितर को लेकर संशय बना है. आइये जानते हैं भारत में ईद 31 मार्च या 1 अप्रैल 2025 को कब मनाई जाएगी?.
भारत में कब है ईद-उल-फितर?
इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, ईद-उल-फितर रमजान के बाद शव्वाल महीने की पहली तारीख को मनाई जाती है. भारत में रमजान का महीना दो मार्च को शुरू हुआ था. ऐसे में शव्वाल का चांद 30 या 31 मार्च को दिख सकता है. अगर चांद 30 मार्च की रात को दिखा तो ईद-उल-फितर अगले दिन यानी 31 मार्च को मनाया जाएगा. वहीं, अगर चांद 31 मार्च की रात दिखाई देता है, तो ईद 1 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी.
ईद की छुट्टी कब?
भारत सरकार के आधिकारिक छुट्टी कैलेंडर में ईद-उल-फितर की छुट्टी 31 मार्च 2025 (सोमवार) को घोषित की गई है. हालांकि, ईद का अंतिम फैसला चांद देखने के आधार पर होगा. बता दें कि ईद की सही तिथि निर्धारित करने के लिए इस्लामी विद्वान पूरे देश में चांद देखने की घोषणा करती हैं. भारत, पाकिस्तान, सऊदी अरब और अन्य मुस्लिम देशों से विभिन्न स्थानों से चांद देखने की सूचनाएं प्राप्त होती हैं.
9वां महीना रमजान का
बता दें कि रमजान इस्लामिक कैलेंडर में 9वां महीना है. रमजान का महीना पूरा होने के बाद Shawwal का 10वां महीना शुरू होता है. इसी महीने की पहली तारीख को ईद उल फितर मनाई जाती है. इस्लामिक कैलेंडर का कोई महीना 29 दिन का होता है, कोई 30 दिन का होता है. दुनिया भर के लोगों को 29वें रमजान के बाद मालूम नहीं होता कि वे अगले दिन एक और रोजा रखेंगे या ईद मनाएंगे.
यह भी पढ़ें : वृद्धावस्था पेंशन पर यूपी सरकार का बड़ा तोहफा, घर बैठे बिना आवेदन पेंशन, अफसरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे
यह भी पढ़ें : UP News: 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का आंदोलन तेज, सरकार की वर्षगांठ पर मंत्री का घेराव