trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02806379
Home >>लखनऊ

महिलाओं ने पकड़ा SDM का गला, सरकारी गाड़ियों को बनाया निशाना, हमला करने वाले 5 गिरफ्तार

Amethi News: अमेठी में गौरीगंज एसडीएम प्रीति तिवारी पर हमला कर दिया. दबंगों की महिलाओं ने एसडीएम को पकड़कर गाड़ी से बाहर खींच लिया. प्रीति तिवारी अतिक्रमण हटवाने के लिए राजस्व टीम के साथ पहुंची थीं. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.   

Advertisement
महिलाओं ने पकड़ा SDM का गला, सरकारी गाड़ियों को बनाया निशाना, हमला करने वाले 5 गिरफ्तार
Zee Media Bureau|Updated: Jun 19, 2025, 10:30 PM IST
Share

अमेठी: गौरीगंज एसडीएम प्रीति तिवारी पर अतिक्रमण हटाने के दौरान दबंगों ने हमला कर दिया. दबंगों की महिलाओं ने एसडीएम प्रीति तिवारी को पकड़कर गाड़ी से बाहर खींच लिया और उनकी गर्दन पकड़ ली, एसडीएम ने बड़ी मुश्किल से खुद को महिलाओं के चंगुल से छुड़ाया और वहां से भाग निकलीं. 

क्या है मामला
अमेठी के गौरीगंज क्षेत्र के माधोपुर गांव के किसान भोलानाथ सिंह ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत दी थी. जिस पर कार्रवाई करने के लिए एसडीएम प्रीति तिवारी राजस्व टीम के साथ माधोपुर पहुंची थी लेकिन दबंगों ने उन पर हमला कर दिया. महिलाएं एसडीएम पर झपट पड़ी तो वहीं कुछ लोगों ने सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. जिसके बाद राजस्व टीम और एसडीएम को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा. 

एसडीएम ने थाने पहुंचकर दबंग के खिलाफ तहरीर दी है. एसडीएम प्रीति तिवारी पर हमले की यह गौरीगंज के माधवपुर गांव की बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वैसे यूपी में ऐसा पहली बार नहीं है जब अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई के दौरान सरकारी अधिकारियों पर हमला हुआ हो, इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 

SDM प्रीति तिवारी पिछले सितंबर में भी सुर्खियों में रह चुकी हैं. मुसाफिरखाना की एसडीएम रहते हुए उनपर एक महिला पत्रकार ने गंभीर आरोप लगाए थे. महिला पत्रकार ने प्रीति तिवारी पर उनकी पैतृक जमीन कब्जा कराने का आरोप लगाया था. महिला पत्रकार ने एसडीएम पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया था. आइये जानते हैं कौन हैं एसडीएम प्रीति तिवारी

कौन हैं एसडीएम प्रीति तिवारी
प्रीति तिवारी 2020 बैच की यूपी पीसीएस ऑफिसर हैं. उनकी पहली ज्वाइनिंग जून 2021 में हुई थी. उन्हें पहली पोस्टिंग फर्रुखाबाद की डिप्टी कलेक्टर के रूप में मिली थी. उन्होंने 25 जून   2022 तक यह कार्यभार संभाला. इसके बाद वो अमेठी में डिप्टी कलेक्टर नियुक्त कर दी गईं. 

ये भी पढ़ें: महिला सुरक्षा में यूपी बना देश का सिरमौर, 98% केसों में हुई त्वरित कार्रवाई- ITSSO, मुस्लिम महिलाओं ने भी की योगी सरकार की तारीफ

ये भी पढ़ें: रविकिशन जी के पास बहुत पैसा... सीएम योगी ने गोरखपुर सांसद पर फिर ली चुटकी, जानिये पहले कब-कब ऐसा हुआ

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{}{}