Lucknow News: बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ''X'' पर महिला तस्कर बताने वाले लखनऊ के प्रोफेसर रविकांत चंदन के विरुद्ध छतरपुर के बमीठा थाना में मामला दर्ज हुआ है. बाबा बागेश्वर ने कहा हम हिंदुओं को एकजुट करने में जुटे हुए जात-पात की विदाई करके रहेंगे. विरोधी कितने भी षड्यंत्र कर लें हम नहीं रुकने वाले.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को महिला तस्कर बताया
'छतरपुर पुलिस ने एक एम्बुलेंस रोकी जिसमें कुछ महिलाएं सवार थीं, जिनसे पूछताछ में पता चला कि वे अपनी पहचान छुपाकर बागेश्वर धाम में रह रही थीं और अनैतिक गतिविधियों में शामिल थीं.' जिसके वीडियो x पर शेयर करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि कान्त ने इस घटना के संबंध में पोस्ट करते हुए लिखा था नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है!
बमीठा थाने में मामला दर्ज
इस पर बागेश्वर धाम समिति के सदस्य धीरेंद्र कुमार गौर ने प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ बमीठा थाने में धारा 353(2) बीएनएस के मामला दर्ज कराया है...जिसमें कहा गया है कि प्रोफेसर की टिप्पणी से हिंदू धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और धार्मिक सौहार्द बिगड़ा है...
हम नहीं रुकने वाले-बाबा बागेश्वर
बाबा बागेश्वर ने कहा हम हिंदुओं को एकजुट करने में जुटे हुए जात-पात की विदाई करके रहेंगे. विरोधी कितने भी षड्यंत्र कर लें हम नहीं रुकने वाले. आगामी हिंदुओं को एकजुट करने के लिए जो यात्रा की जानी है उसको रोकने की साजिश की जा रही है. बागेश्वर बाबा ने कहा कोई कुछ भी कर ले पर हम नहीं रुकने वाले. हम सनातनी ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे नीचा देखना पड़े.
जानें क्या था मामला
राजधानी लखनऊ के प्रोफेसर रविकांत चंदन ने मशहूर कथावाचक और बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर निशाना साधा था. दरअसल, मध्य प्रदेश के छतरपुर में 28 जुलाई की रात लवकुशनगर थाना क्षेत्र में एक एंबुलेंस पकड़ी गई थी. इसमें 13 महिलाओं को जबरन लेकर जाए जाने का आरोप लगा है. इसी मसले को उठाते हुए लखनऊ यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत ने धीरेंद्र शास्त्री पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि महिलाओं की तस्करी में शामिल कथावाचक को फांसी दी जानी चाहिए. प्रो. रविकांत चंदन ने सोशल मीडिया एक्स पर दो पोस्ट किए थे. पहले पोस्ट में उन्होंने पीएम मोदी से ट्रंप टैरिफ पर तीखे सवाल किए हैं.