trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02626706
Home >>लखनऊ

कुशीनगर-कौशांबी से सारनाथ के लिए बजट में बुद्ध सर्किट, काशी-मथुरा और अयोध्या को भी केंद्रीय बजट में तोहफा

Union Budget 2025: केंद्रीय बजट में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 50 तीर्थस्‍थलों को विकसित करने की घोषणा की है. इसमें बौद्ध तीर्थ स्‍थलों पर ज्‍यादा फोकस रहेगा. इस लिहाज से कुशीनगर में भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली और कौशांबी में बन रहे भगवान बुद्ध की प्रतिमा का काम तेज हो सकेगा. 

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Amitesh Pandey |Updated: Feb 01, 2025, 04:47 PM IST
Share

Union Budget 2025: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमन ने साल 2025 का यूनियन बजट पेश कर दिया है. इसमें वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 50 पर्यटन स्‍थलों को विकसित करने की बात कही है. इसमें उन्‍होंने भगवान बुद्ध से जुड़े तीर्थ स्‍थलों को डेवलप करने को कहा है. बुद्ध सर्किट पर फोकस रहेगा. ऐसे में यूपी के कुशीनगर-कौशांबी से लेकर सारनाथ तक को और डेवलप किया जाएगा. 

नाथ कॉरिडोर, विंध्य कॉरिडोर पर फोकस 
बता दें कि उत्‍तर प्रदेश में साल 2024 में 65 करोड़ पर्यटक आए थे. प्रदेश में नाथ कॉरिडोर, विंध्य कॉरिडोर, बुद्ध सर्किट और रामायण सर्किट को विकसित किया जा रहा है. काशी-अयोध्‍या में में लगातार पर्यटकों की संख्‍या बढ़ी है. पिछले साल जनवरी में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के बाद यहां करीब 13 करोड़ पर्यटक आ चुके हैं. केवल जनवरी में ही यहां करीब 7 करोड़ की संख्या में रिकॉर्ड पर्यटक पहुंचे थे. 

अयोध्‍या-काशी का और विकास होगा  
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद यही स्थिति वाराणसी की भी है. यहां 6 महीनों के दौरान 4.59 करोड़ पर्यटक पहुंचे. साल गुजरते-गुजरते यह संख्या और बढ़ गई. काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद वाराणसी में करीब 12 करोड़ से ज्‍यादा पर्यटक पहुंचे.  

कौशांबी में 51 फीट ऊंची भगवान बुद्ध की प्रतिमा 
इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश सरकार विंध्य धाम कॉरिडोर मिर्जापुर, नाथ कॉरिडोर बरेली पर भी काम चल रहा है. कुशीनगर में भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली को भी विकसित किया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश में बौद्ध सर्किट के विकास व उन्‍हें नये पर्यटक आकषर्ण से लिहाज से कौशांबी में 51 फीट की ऊंची कांस्‍य प्रतिमा स्‍थापित की जा रही है. बजट के बाद इस योजना को गति मिल सकेगी. 

यह भी पढ़ें : Budget 2025: बजट से यूपी को क्या फायदा मिला, 10 प्वाइंट में आसानी से समझें

यह भी पढ़ें :  अखिलेश यादव ने बजट के बहाने साधा मोदी सरकार पर निशाना,कहा -हर आंकड़ा झूठा, मायावती ने बताया राजनीतिक स्वार्थ का बजट

 

 

 

Read More
{}{}