trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02349353
Home >>लखनऊ

Budget 2024 PDF download: बजट की पूरी कॉपी यहां डाउनलोड करें इनकम टैक्स में छूट से सस्ते सोना-चांदी तक हर प्वाइंट

Download the Budget 2024 PDF: केंद्र सरकार ने आम बजट में किसानों, नौकरीपेशा और युवाओं के लिए कई घोषणाएं की हैं. इसको लेकर बजट के 1-1 प्वाइंट को आप यहां समझ सकते हैं.   

Advertisement
Union Budget 2024-25 Highlights
Union Budget 2024-25 Highlights
Amrish Kumar Trivedi|Updated: Jul 23, 2024, 02:08 PM IST
Share

Union Budget 2024 Full PDF Download Here: केंद्रीय बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा के मॉनसून सत्र के दौरान पेश किया. इसमें युवाओं, किसानों और नौकरीपेशा वर्ग के लिए कई अहम घोषणा भी की गई हैं. बजट में तीन अहम घोषणाएं की गई हैं. पहली सोना-चांदी, मोबाइल पार्ट्स, चमड़ा समेत दो दर्जन चीजों पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है. दूसरा इनकम टैक्स देने वालों को नए इनकम टैक्स रिजीम में कई छूट का ऐलान किया गया है. तीसरा युवाओं को बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप, सस्ते एजुकेशनल लोन की घोषणा की गई है.

सोने-चांदी पर बेसिक कस्टम ड़्यूटी 10% से घटाकर 6% कर दी गई है. एग्री सेस के साथ इन धातुओं पर कुल ड्यूटी 15% से घटकर 11% बजट रह जाएगी. बजट में इसकी घोषणा के बाद ही सोना 2,000 रुपये लुढ़का है.  चांदी का भाव 3,000 रुपये से ज्यादा गिरा है.

Budget 2024 Highlights

 

 

 

Read More
{}{}