Lucknow News: लखनऊवासियों के लिए गर्व और भावना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को अब देश के पूर्व प्रधानमंत्री और लखनऊ से पांच बार सांसद रहे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा. इस ऐलान के साथ ही न सिर्फ शहर के गौरव में इजाफा हुआ है, बल्कि अटल जी की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाने की दिशा में एक और अहम कदम भी बढ़ाया गया है.
रेलवे अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को जल्द ही ‘अटल बिहारी वाजपेयी टर्मिनल’ के नाम से आधिकारिक पहचान मिल जाएगी. यही नहीं, स्टेशन परिसर में अटल जी की एक विशाल प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी, ताकि आने वाली पीढ़ियों को उनके विचारों और देशहित में किए गए कार्यो की प्रेरणा मिलती रहे.
बैठक में लिया गया फैसला
यह निर्णय हाल ही में गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति की बैठक में लिया गया, जो विराम खंड स्थित मनीषा मंदिर में आयोजित हुई थी. इस बैठक में लोगों को बेहतर सुविधाएं देने पर विचार हुआ और स्टेशन का नाम अटल जी के नाम पर रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. बैठक में मौजूद रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद श्री राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए न सिर्फ स्टेशन का नाम बदलने का समर्थन किया, बल्कि अटल जी की प्रतिमा लगवाने की भी घोषणा की.
और पढे़ं:
इंतजार हुआ खत्म .. अब हापुड़ में भी रुकेगी वंदे भारत, गाजियाबाद समेत इन तीन शहरों को सीधा लाभ