trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02578726
Home >>लखनऊ

गोंडा बलरामपुर से निकलेंगे दो रिंग रोड, छह जिलों में फर्राटेदार सफर, 54 गांवों की पलटेगी किस्मत

Gonda Good News: गोंडा शहर को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए नए साल में 29 कि.मी. लंबे रिंग रोड प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो रहा है. इसके साथ ही 8 अंडर पास और 4 रेलवे ओवर ब्रिज भी बनाए जाएंगे. 13 अरब की लागत वाली यह परियोजना 37 गांवों से भी गुजरेगी. 

Advertisement
गोंडा बलरामपुर से निकलेंगे दो रिंग रोड, छह जिलों में फर्राटेदार सफर, 54 गांवों की पलटेगी किस्मत
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Dec 28, 2024, 08:50 PM IST
Share

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा शहर को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए नए साल में बड़ा प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है. शहर को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए 29 किलोमीटर लंबे रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ-साथ 8 अंडरपास और 4 रेलवे ओवर ब्रीज भी बनाए जाएंगे. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का जिम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)को दिया गया है. इस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर कुल 13 अरब रुपये की लागत का अनुमान है. 

इस प्रोजेक्ट पर कुछ इस तरह से काम किया जाएगा कि शहर के अंदर जाने वाले और शहर से बाहर-बाहर निकलने वाले दोनों तरह के वाहनों को ट्रैफिक से छुटकारा मिल सके.  

शहर के अंदर और बाहर से जाने वालों के लिए अलग मार्ग
जानकारी के मुताबिक रिंग रोड के माध्यम से शहर के अंदर आने-जाने वाले वाहन नीचे से और बाहर जाने वाले वाहनों को ऊपर से रास्ता दिया जाएगा. इसके साथ ही रिंग रोड पर आठ अंडरपास बनाए जाएंगे, ताकि शहर के यातायाता व्यवस्था सुधर सके. इसके साथ ही रेलवे लाइन पार करने के लिये लोगों को इंतजार से छुटकारा मिल सके इसके लिए रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा. 

पहला रिंग रोड
गोंडा शहर को जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से बनाया जा रहा यह रिंग रोड दो प्रमुख मार्गों पर आधारित होगा. 
पहला रिंग रोड गोंडा-लखनऊ मार्ग से निकलेगा. यह 9 किमी और 450 मीटर लंबा होगा. यह कटहा घाट, झंझरी, मुरावनपुरवा, वैसनपुरवा, चकसनिया,  बनघुसरा, झलिया, बालपुर, नकहा वसंत, ठकुरापुर, गोगिया, चांदपुर, नरायनपुर मर्दन, हडियागाड़ा, धानीगांव, सरैया, खिराभा होते हुए अयोध्या रोड से जुड़ेगा. 

दूसरा रिंग रोड
दूसरा रिंग बलरामपुर मार्ग से शुरू होगा. यह उतरौला रोड से होते हुए अयोध्या रोड को जोड़ेगा. यह 9. 29 कि.मी. लंबा होगा और बलरामपुर मार्ग के पड़री कृपाल, गुलरिहा, इंदिरापुर, तुर्काडीहा, रौतावा, महादेव, तुरकौलिया, सोनी हरलाल, बहलोलपुर, पूरे तिवारी मांदे, व परसापुर जैसे कई गांवों से होकर गुजरेगा. 

शहर के साथ 37 गांवों को भी फायदा
29 किमी लंबी यह रिंग रोड परियोजना 37 गांवों से होकर गुजरेगी जिसमें रेलवे ओवरब्रिज भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. 
इस योजना के तहत तीन रेलवे ओवरब्रिज गोंडा-लखनऊ मार्ग पर बनाए जाएंगे, जबकि बाकी ओवरब्रिज अन्य स्थानों पर बनाए जाएंगे.

शासन को भेजा जा चुका है रिंग रोड का प्रस्ताव
NHAI के प्रमुख अधिकारी ने बताया कि रिंग रोड परियोजना के लिए जमीन चिंहित कर प्रस्ताव शासन को भेजा चा चुका है. अंडरपास और रेलवे ओवरब्रिज की योजना पर भी काम जारी है. यह परियोजना भविष्य में गोंडा शहर के निवासियों और यहां आने जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत प्रदान करेगी. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{}{}