Agniveer Reservation: अग्निवीरों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय सेना के पूर्व अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी की भर्ती में 20 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. उन्हें आयु सीमा में भी छूट मिलेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक में इसका प्रस्ताव मंजूर हो गया है. यह बैठक सुबह 11 बजे लोकभवन में हुई. गृह विभाग की ओर से पूर्व अग्निवीरों को पुलिस और पीएसी में आरक्षण देने का प्रस्ताव है.
कब लॉन्च हुई थी अग्निपथ योजना?
आपको बता दें, 2022 में केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लॉन्च की थी. इसके तहत आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में चार साल के लिए नौजवानों को कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती किया जाता है. चार साल में छह महीने की ट्रेनिंग भी शामिल है. चार साल बाद जवानों को उनकी कार्यक्षमता के आधार पर रेटिंग दी जाएगी.
20% अग्निवीरों को परमानेंट सर्विस
इसी मेरिट के आधार पर 20% अग्निवीरों को परमानेंट सर्विस में लिया जाएगा. अग्निवीरों के पहली खेप का कार्यकाल 2026-27 में पूरा होगा. यह संख्या 1 लाख के करीब है. इनमें 25 हजार सेना में नियमित हो जाएंगे. सूत्रों की माने तो तीनों सेनाओं में जवानों के पद खाली हैं. इन पदों को भरने के लिए अग्निवीरों को स्थायी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: यूपी के इन 15 जिलों में नौकरी बेशुमार! 28 मई से रोजगार मेले, देखिये क्या लिस्ट में आपके जिले का भी है नाम?