Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बीते रविवार एक शादी की तैयारियों के बीच गजब हंगामा हो गया. बारात निकलने से पहले दूल्हा लखनऊ के पार्लर में तैयार होने के लिए घर से निकला लेकिन घंटों बाद भी वापस नहीं लौटा. वर पक्ष ने बारात के लिए अपने पड़ोस में ही गेस्ट हाउस बुक कराया था. वधू पक्ष बारात आने का गेस्ट हाउस में इंतजार करते -करते जब थक गया तो वर पक्ष के यहां पता करवाने के लिए किसी को भेजा तो वहां मालूम हुआ कि दूल्हा गायब और घर में सन्नाटा पसरा है.
पुलिस ने की दूल्हे की तलाश
दूल्हा के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई. पुलिस दूल्हे की तलाश में निकली और कुछ समय बाद दूल्हे को पकड़कर ले आई. पता चला कि दूल्हा हाईवे के पास ही झाड़ियों में छुपा हुआ था.
वधू पक्ष ने किया शादी से इनकार
दूल्हे को देखते ही वधू पक्ष गुस्से में आ गया और यह कहते हुए शादी से इनकार कर दिया कि दूल्हा पहले से ही शादीशुदा है. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश की.
वहीं वधू पक्ष ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र से इस मामले को लेकर मुलाकात की और बताया कि शादी की तैयारियों में 30 लाख रुपये खर्च करने के बाद शादी नहीं हो पाई. इतना ही नहीं वधू पक्ष ने मधुवननगर पुलिस पर आरोप लगाया कि विवाह के लिए दवाब बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है चौकी प्रभारी ने धमकी दी थी कि अगर शादी नहीं की तो गेस्ट हाऊस को छावनी बना देंगे.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : पूर्व आईएएस अफसर ने की लाखों की धोखाधड़ी, शाइन सिटी से जुड़े मामले में 87 लाख का फर्जीवाड़ा