trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02669094
Home >>लखनऊ

ब्यूटी पॉर्लर से निकला दूल्हा लापता हुआ, घंटों पसीना बहाकर हाईवे से खोज लाई पुलिस, फिर शादी से इनकार

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शादी के डर से दूल्हा ब्यूटी पॉर्लर जाकर तैयार होने के लिए निकला लेकिन जब कई घंटों बाद नहीं लौटा तो वधू पक्ष ने मामला पुलिस में दर्ज कराया. हैरानी की बात यह है कि जब पुलिस दूल्हे को ढूंढ कर ले आई तो वधू पक्ष ने दूल्हें पर पहले से शादीशुदा होने का आरोप लगाते हुए शादी से इनकार कर दिया, लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं अब एसपी ऑफिस पहुंच गया है. 

Advertisement
ब्यूटी पॉर्लर से निकला दूल्हा लापता हुआ, घंटों पसीना बहाकर हाईवे से खोज लाई पुलिस, फिर शादी से इनकार
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Mar 04, 2025, 06:20 PM IST
Share

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बीते रविवार एक शादी की तैयारियों के बीच गजब हंगामा हो गया. बारात निकलने से पहले दूल्हा लखनऊ के पार्लर में तैयार होने के लिए घर से निकला लेकिन घंटों बाद भी वापस नहीं लौटा. वर पक्ष ने बारात के लिए अपने पड़ोस में ही गेस्ट हाउस बुक कराया था. वधू पक्ष बारात आने का गेस्ट हाउस में इंतजार करते -करते जब थक गया तो वर पक्ष के यहां पता करवाने के लिए किसी को भेजा तो वहां मालूम हुआ कि दूल्हा गायब और घर में सन्नाटा पसरा है. 

पुलिस ने की दूल्हे की तलाश
दूल्हा के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई. पुलिस दूल्हे की तलाश में निकली और कुछ समय बाद दूल्हे को पकड़कर ले आई. पता चला कि दूल्हा हाईवे के पास ही झाड़ियों में छुपा हुआ था. 

वधू पक्ष ने किया शादी से इनकार
दूल्हे को देखते ही वधू पक्ष गुस्से में आ गया और यह कहते हुए शादी से इनकार कर दिया कि दूल्हा पहले से ही शादीशुदा है. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश की. 
  
वहीं वधू पक्ष ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र से इस मामले को लेकर मुलाकात की और बताया कि शादी की तैयारियों में 30 लाख रुपये खर्च करने के बाद शादी नहीं हो पाई. इतना ही नहीं वधू पक्ष ने मधुवननगर पुलिस पर आरोप लगाया कि विवाह के लिए दवाब बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है चौकी प्रभारी ने धमकी दी थी कि अगर शादी नहीं की तो गेस्ट हाऊस को छावनी बना देंगे. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : पूर्व आईएएस अफसर ने की लाखों की धोखाधड़ी, शाइन सिटी से जुड़े मामले में 87 लाख का फर्जीवाड़ा

 

Read More
{}{}