trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02785080
Home >>लखनऊ

स्कूल में मिट्टी में मिला हैंड ग्रेनेड, देखते ही शिक्षकों के उड़े होश, लखनऊ से बम डिस्पोजल टीम रवाना

Hardoi News: हरदोई के एक  स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां भराव के लिए डाली गई मिट्टी में एक हैंडग्रेनेड मिला. आनन फानन में   इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद लखनऊ से बम डिस्पोजल टीम हरदोई के लिए रवाना की गई.

Advertisement
स्कूल में मिट्टी में मिला हैंड ग्रेनेड, देखते ही शिक्षकों के उड़े होश, लखनऊ से बम डिस्पोजल टीम रवाना
Zee Media Bureau|Updated: Jun 03, 2025, 04:29 PM IST
Share

आशीष द्विवेदी/हरदोई: हरदोई जिले के माधौगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर चौगवां गांव स्थित सीपीयूबी एस. हाई स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल के गेट के सामने भराव के लिए डाली गई मिट्टी में एक हैंड ग्रेनेड दिखाई दिया.

हैंड ग्रेनेड देख ग्रामीणों के उड़े होश
ग्रामीणों ने मिट्टी में संदिग्ध वस्तु देखकर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए उच्चाधिकारियों को जानकारी दी. इसके बाद लखनऊ से बम निरोधक दस्ते को तत्काल हरदोई रवाना किया गया.

तुरंत एक्शन में आई पुलिस
पुलिस ने स्कूल के आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर सील कर दिया है और वहां सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. साथ ही, क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु की जानकारी तुरंत देने की अपील की गई है.

जांच में जुटी पुलिस
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह ग्रेनेड पुराने समय का हो सकता है. पुलिस अब उस स्थान की जांच में जुटी है जहां से यह मिट्टी लाई गई थी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि विस्फोटक सामग्री वहां कैसे पहुंची.

पहले भी हरदोई में मिले पुराने हैंड ग्रेनेड
गौरतलब है कि इससे पहले भी हरदोई के लोनार कोतवाली क्षेत्र में इस तरह के पुराने हैंड ग्रेनेड मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इन घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था और निर्माण कार्यों में प्रयोग हो रही मिट्टी की जांच-पड़ताल की जरूरत को फिर से उजागर कर दिया है.

फिलहाल पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर जांच कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: आगरा बनेगा यूपी का पहला रेबीजमुक्त शहर! 71 हजार कुत्तों का हो रहा वैक्सीनेशन

 

Read More
{}{}