राजकुमार दीक्षित/सीतापुर: रफ्तार का शौक कितना खतरनाक हो सकता है इसका ताजा मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर से सामने आया है. सीतापुर के पिसावा थाना क्षेत्र में दो युवक 100 की रफ्तार से एक बाइक पर जा रहे थे. तभी किसी वजह से उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते उनकी बाइक सड़क किनारे लगे एक हैंडपंप से जा टकराई और हैंडपंप का हत्था एक युवकी की गर्दन के आरपार निकल गया. वहीं दूसरा युवक बुरी तरह से घायल होकर बेहोश हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस ने मौके पर पहुंच शुरू की कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. वहीं मृतक युवक के शव पंचनामा भरकर उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है. इसके साथ ही पुलिस ने युवक के जेब से मिले पर्स और दूसरे सामान से मिली जानकारी पर घर वालों को दुर्घटना की खबर कर दी.
आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक बहुत तेज रफ्तार के साथ बाइक पर जा रहे थे. अनुमान है कि उनकी बाइक की रफ्तार 100 या इससे ज्यादा रही होगी.
रफ्तार के शौक के चलते इस तरह का यह दर्दनाक हादसा कोई पहला हादसा नहीं है. अक्सर रफ्तार के शौक में कई लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं या जिंदगीभर के लिए अपाहिज हो जाते हैं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: बचाओ-बचाओ... यमुना में नहाने गईं 4 युवतियां अचानक डूबीं, परिजनों में मचा कोहराम
ये भी पढ़ें: 2 युवक 20 फुट ऊपर हवा में उछले, दो को कार ने 100 मीटर तक घसीटा, गोरखपर में कार की टक्कर से बाइक सवार 4 युवकों की मौत