trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02736853
Home >>लखनऊ

यूपी के इस जिले में आंगनबाड़ी भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा, 18 लेखपाल पर गिरी गाज, मचा हड़कंप

Hardoi Latest News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब डीएम ने 18 लेखपालों को निलंबित कर दिया. जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला?  

Advertisement
Hardoi DM Mangala Prasad Singh
Hardoi DM Mangala Prasad Singh
Zee Media Bureau|Updated: Apr 30, 2025, 06:35 PM IST
Share

Hardoi Hindi News/आशीष द्विवेदी: हरदोई  में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती प्रक्रिया में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. जांच में सामने आया कि कई अभ्यर्थियों ने फर्जी आय, जाति और निवास प्रमाण पत्रों के आधार पर आवेदन किया था, जिनका लेखपालों द्वारा बिना सत्यापन के गलत आख्या के साथ अनुमोदन किया गया. 

इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने 18 लेखपालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही 21 फर्जी प्रमाण पत्रों को रद्द करते हुए उन पर आधारित चयन को भी निरस्त कर दिया गया है. 

निलंबित लेखपालों की सूची इस प्रकार है
तहसील सदर से: कमलेश्वर, प्रमोद कुमार त्रिपाठी, तेज प्रताप विमल, विनय वाजपेयी, संकल्प शुक्ला
बिलग्राम से: फिरोज अहमद
संडीला से: नैमिष कुमार पांडेय, पीयूष कुमार वर्मा, कुलदीप कुमार वर्मा, अरविंद कुमार, अमित कुमार गुप्ता, राहुल रस्तोगी
सवायजपुर से: प्रमोद यादव, महेश चंद्र
शाहाबाद से: रामदास राणा, रामविलास भारती, भगवान शरण, सर्वजीत

जांच के निर्देश 
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों (SDM) को इस मामले की गहराई से जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की पारदर्शी भर्ती नीति में किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

और पढे़ं:  

लखनऊ बनेगा बेंगलुरु-गुरुग्राम जैसे आईटी का हब! बाराबंकी में बसेगा नोएडा सिटी जैसा नया शहर, टाउनशिप में होंगे हजारों फ्लैट

कानपुर वालों के लिए GOOD NEWS! ग्रीनपार्क स्टेडियम को लेकर हो गया बड़ा ऐलान, जानें क्या है सीएम योगी का प्लान

Read More
{}{}