trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02755155
Home >>लखनऊ

हरदोई में रामगंगा नदी में बड़ा हादसा, नाव पलटने से एक ही परिवार के 7 लोग डूबे, मचा हड़कंप

Hardoi Hindi News: हरदोई से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक ही परिवार के सात लोग नाव पलटने से डूब गए. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.  

Advertisement
Ramganga river
Ramganga river
Zee Media Bureau|Updated: May 12, 2025, 11:53 PM IST
Share

Hardoi Latest News/ASHISH DWIVEDI: उत्तर प्रदेश के हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र के खद्दीपुर चैन सिंह गांव में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. रामगंगा नदी पार करते समय एक नाव अचानक पलट गई, जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के सात लोग नदी में डूब गए. हादसे के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन तीन बच्चे अब भी लापता हैं.

जानकारी के अनुसार 
गांव निवासी दिवारी लाल का रामगंगा नदी के दूसरी ओर तरबूज का खेत है. सोमवार को दिवारी लाल अपने परिवार के साथ तरबूज तोड़ने गए थे. तरबूज डीसीएम में लादने के बाद सभी लोग एक छोटी नाव से वापस लौट रहे थे. तभी अचानक नाव असंतुलित होकर नदी में पलट गई.

नाव में सवार दिवारी लाल, उनकी बहन निर्मला, पत्नी सुमन, पुत्री काजल, भांजी सोनिया (13), रामफेरे की पुत्री सुनैना (7) और पुत्र शिवम (14) नदी में डूब गए. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत चार लोगों  दिवारी लाल, निर्मला, सुमन और काजल को सकुशल बाहर निकाल लिया. हालांकि, सोनिया, सुनैना और शिवम का अब तक कुछ पता नहीं चला है.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की तलाश शुरू कर दी है. घटना से गांव में शोक और भय का माहौल है. प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य तेजी से जारी है. 

और पढे़ं:  साहब, बीवी का चक्कर था... मार डाला उसे, थाने में बोला 62 साल का बुजुर्ग, खौफनाक कांड से सुनकर कांप उठा पूरा पुलिस स्टेशन

 बदमाशों ने युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, आजमगढ़ में मचा हड़कंप
 

Read More
{}{}