Heat Wave Alert: यूपी में गर्मी का सितम जारी है. मौसम विभाग ने अब लू का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी तेज धूप और गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. कल यानी सोमवार से कई जिले लू की चपेट में आ सकते हैं. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अगले दो दिनों तक लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है.
10 से ज्यादा जिलों में लू का अलर्ट
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सोमवार को आगरा, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद और आसपास के इलाकों में लू चल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 8 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते पुरवा हवाएं चलेंगी. तराई इलाकों में बूंदाबादी हो सकती है.
भीषण गर्मी की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में अप्रैल, मई और जून में सामान्य से अधिक तापमान और भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है. बुंदेलखंड क्षेत्र को सबसे गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. इसके चलते इंसान ही नहीं पशुओं की सेहत पर भी असर पड़ सकता है. ऐसे में दिन का तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है. रात में तापमान असामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. भीषण गर्मी की आशंका है.
प्रयागराज में तापमान 41 डिग्री पार
मौसम विभाग के मुताबिक, अप्रैल महीने में कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, अमेठी, सुल्तानपुर, गाजीपुर, और हमीरपुर में दिन का तापमान पिछले सप्ताह से 40 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है. शनिवार को प्रयागराज में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चिकित्सकों की माने तो धूप में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकलें.
यह भी पढ़ें : UP Heatwave Alert: प्रचंड गर्मी ने यूपी में दिखाए तेवर, नोएडा समेत इन जिलों में लू का अलर्ट, 42 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान