UP Rain News: उत्तर प्रदेश में मौसम ने कहर बरपाया है. तेज हवा, झमाझम बारिश और आकाशीय बिजली ने अलग-अलग जिलों में तबाही मचा दी. मुरादाबाद से लेकर आजमगढ़, गाजीपुर और संतकबीरनगर तक, एक के बाद एक हादसे सामने आए हैं. आकाशीय बिजली से कुल 22 लोगों की मौत हो गई तो वहीं दर्जनों लोग झुलस गए जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किसानों की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है. उत्तर प्रदेश में मौसम की मार से जनजीवन बेहाल है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
मुरादाबाद में 5 छात्र आकाशीय बिजली से झुलसे
मुरादाबाद के टीएमयू यूनिवर्सिटी कैंपस में वर्धमान भवन के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़े पांच छात्र झुलस गए. इनमें शिवेश सिंह यादव और बंटी राजा की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. बाकी घायल छात्रों में संस्कार जैन, सिद्धांत कुमार और मानव सिंह शामिल हैं। सभी को तत्काल टीएमयू हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
आजमगढ़ में तीन की मौत, 9 लोग घायल
आजमगढ़ में भी हालात डरावने रहे. अहरौला, सरायमीर और मेंहनगर थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। सरायमीर में मो. जाकिर (65), अहरौला में अंजू यादव (युवती), और मेंहनगर में संदीप पांडे की जान चली गई। मेंहनगर के ही तीन लोग – प्रवेश यादव, अवधेश यादव और आजाद यादव – गंभीर रूप से घायल हुए.
इसके अलावा, जिले की सीमा पर स्थित सेहरी गांव में ईंट भट्ठा पर काम कर रहे सात मजदूर और एक बच्ची भी बिजली की चपेट में आकर झुलस गए. इनमें रेशमा देवी, लक्ष्मी, मनीषा, रामबेरी, विजयपाल, पूनम और 5 वर्षीय कविता शामिल हैं.
गाजीपुर में शहर से लेकर गांव तक भारी नुकसान
गाजीपुर में चक्रवाती तूफान ने किसानों के खेतों से लेकर शहरी इलाकों तक भारी नुकसान पहुंचाया. नवापुरा मोहल्ले में 200 साल पुराना बरगद का पेड़ आकाशीय बिजली की वजह से एक घर पर गिर पड़ा, लेकिन गनीमत रही कि घर के सभी लोग सुरक्षित बच गए. पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए और पूरे इलाके की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई.
संतकबीरनगर में बिजली गिरने से युवती की मौत
संतकबीरनगर के बखिरा थाना क्षेत्र के मलौली गांव में 19 वर्षीय युवती की गेहूं के खेत में काम करते वक्त आकाशीय बिजली से मौत हो गई. परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
प्रदेशभर में तेज बारिश, बिजली और तूफान से फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. प्रशासन की राहत टीमें एक्टिव हैं, लेकिन मौसम के अचानक आए इस कहर से हर तरफ दहशत और चिंता का माहौल है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: नोएडा-गाजियाबाद में धूल भरी आंधी, काले बादल छाए, फिर हुई बारिश