trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02749090
Home >>लखनऊ

लखनऊ-आगरा समेत प्रदेश के सभी एयरबेस हाई अलर्ट पर, नेपाल बॉर्डर से लेकर धार्मिक स्थलों तक सख्त सुरक्षा व्यवस्था

UP Latest News:  देश की सीमाओं पर बढ़ते तनाव को देखते हुए यूपी  के सभी सात एयरबेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ  धार्मिक स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.   

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Media Bureau|Updated: May 08, 2025, 10:55 PM IST
Share

UP Hindi News: उत्तर प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है. देश की सीमाओं पर बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रदेश के सभी सात एयरबेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इन हवाई अड्डों और एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टियों पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है.

धार्मिक स्थलों की सुरक्षा कड़ी
प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थल अयोध्या, मथुरा और काशी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रामजन्मभूमि, श्रीकृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों में छतों पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. 
होटल, धर्मशालाओं और होम स्टे संचालकों को आगंतुकों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. 

नेपाल बॉर्डर पर चौकसी
नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त गश्त तेज कर दी गई है. सीमा से 500 मीटर पहले ही वाहनों की चेकिंग की जा रही है. स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति नजर आए तो तुरंत सूचना दें. 

सैन्य प्रतिष्ठानों की भी सुरक्षा बढ़ी
कानपुर, आगरा, प्रयागराज, बरेली, सहारनपुर, हिंडन और लखनऊ के एयरबेस अलर्ट पर हैं. कानपुर की आयुध निर्माणी, डीएमएसआरडीई, आईआईटी और छावनी क्षेत्र की सुरक्षा सेना, अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस की निगरानी में है.

खुफिया एजेंसियां एक्टिव
मिश्रित आबादी वाले इलाकों में खुफिया एजेंसियों को सतर्क किया गया है. संभावित किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सेना की मूवमेंट को लेकर पूर्व योजना भी तैयार कर ली गई है. 

राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज न करें और जनसहभागिता के साथ सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाएं. 

और पढे़ं:  

लखनऊ से सीधे पाकिस्तान पर वार की तैयारी! 11 मई को खुलेगा ब्रह्मोस मिसाइल प्लांट

भारत का गर्व विंग कमांडर व्योमिका सिंह कहां की रहने वाली हैं, जानें उनके बारे में अनकही बातें!
 

Read More
{}{}