Rajkumar Dixit/Sitapur: बनबसा बैराज से 1.80 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद शारदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे सीतापुर जिले के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हालात को भांपते हुए डीएम अभिषेक आनंद के निर्देश पर प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है.
ढोलक बजाकर ग्रामीणों की किया गया अलर्ट
लहरपुर तहसील के चटेला सेतूही और रतौली डीह गांवों में अनोखे अंदाज़ में अलर्ट जारी किया गया. एसडीएम आकांक्षा गौतम और सीओ लहरपुर ने खुद ढोलक बजवाकर ग्रामीणों को आगाह किया. माइक पर उद्घोषणा कर कहा गया, “सुनो-सुनो! बनबसा बैराज से 1.80 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. शारदा का जलस्तर कभी भी बढ़ सकता है बच्चे, बुजुर्ग और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएं और नदी किनारे न जाएं.”
बाढ़ चौकियां हुई सक्रिय
जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचते ही प्रशासन ने सभी बाढ़ चौकियों और राहत केंद्रों को सक्रिय कर दिया है. तहसीलदार ज्योति वर्मा ने बताया कि पलिया क्षेत्र में पांच बाढ़ केंद्रों के अंतर्गत 12 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं, जिनके जरिए प्रभावित गांवों पर लगातार नजर रखी जा रही है.
आपात स्थिति के लिए नाव चालक किये गये सतर्क
प्रशासन ने लेखपालों को बाढ़ चौकियों पर डटे रहने और किसी भी आपदा की सूचना तुरंत अधिकारियों को देने के निर्देश दिए हैं. नाव चालकों को भी सतर्क कर दिया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत पहुंचाई जा सके.
तहसीलदार ने मंगलवार को संपूर्णानगर और आसपास के राहत केंद्रों का निरीक्षण कर खाद्य सामग्री, स्वच्छता, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की और सभी तैयारियों को दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए.
प्रशासन की कोशिश है कि बाढ़ से पहले ही हर जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए, ताकि किसी भी संकट की घड़ी में ग्रामीणों को पूरा सहयोग मिल सके.
पीलीभीत के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा
पीलीभीत की देवहां नदी डियूनी बैराज से 30300 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है,संभावना जताई जा रही है कि शहर के निचले मोहल्ले व देवहा किनारे गांव में बाढ़ की संभावना रात में हो सकती है जिसको देखते हुए आनन-फानन में देर रात ही एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह ने पहुंचकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा है कि अगर पानी बड़े तो फौरन अपने नजदीक के बाढ़ आश्रालय में अपने जानवरों को सबसे पहले ले जाएं और अपने आप भी सुरक्षित ऊपरी स्थानों पर शरण लें. इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ कंट्रोल रूम का नंबर 05882 255 959 लोगों को नोट कराया है. संभावना जताई जा रही है कि देर रात बाढ़ का पानी कुछ गांव व शहर के कुछ मोहल्लो में आ सकता है इसलिए लोगों को रात में सजग रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में तूफानी बारिश! दिन में छाया अंधेरा, सड़कें बनी तालाब, जानें 7 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !