trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02656229
Home >>लखनऊ

Balrampur IT Raid: बलरामपुर में कई रियल स्टेट कारोबारियों पर शिकंजा, दस्तावेज और बैंक खातों की जांच

Balrampur IT Raid: यूपी के बलरामपुर में आयकर विभाग ने रियल एस्टेट कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आयकर की टीम ने आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर एक साथ दबिश दी.  

Advertisement
balrampur news
balrampur news
Preeti Chauhan|Updated: Feb 22, 2025, 12:01 PM IST
Share

Balrampur News: बलरामपुर में आयकर विभाग ने रियल एस्टेट कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार की देर शाम को विभाग की टीम ने शहर में कई कारोबारियों के घरों पर छापेमारी की. ये कार्रवाई अभी भी जारी है. टीम ने आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर एक साथ दबिश दी. सूत्रों की मानें तो यह छापेमारी बीते गुरुवार देर शाम से हो रही है. इस छापेमारी से क्षेत्र के रियल एस्टेट कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

प्रॉपर्टी डीलिंग के दस्तावेज और बैंक खातों की जांच

स्थानीय पुलिस की मदद से की गई. इस कार्रवाई में परिवार के किसी भी सदस्य को घर से बाहर नहीं जाने दिया गया. सिटी पैलेस स्थित एक कारोबारी के घर में टीम ने चार घंटे से ज्यादा समय तक छानबीन की. गदुरहवा मोहल्ले के एक कारोबारी के उतरौला रोड स्थित दफ्तर की भी जांच की गई. भगवतीगंज और आसपास के मोहल्लों के दो अन्य कारोबारियों के यहां भी टीम ने प्रॉपर्टी डीलिंग के दस्तावेज और बैंक खातों की जांच की.

लेनदेन में गड़बड़ी की आशंका

सूत्रों के अनुसार, जमीन की खरीद-फरोख्त में धनराशि के लेनदेन में गड़बड़ी की आशंका है. मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय और एयरपोर्ट के विस्तार के कारण क्षेत्र में जमीनों की कीमतें बढ़ी हैं. कई नए प्रॉपर्टी डीलर बिना वैध लाइसेंस के काम कर रहे हैं और आयकर विभाग को अपनी कमाई का सही ब्योरा नहीं दे रहे हैं.

अधिकारी साधे हैं चुप्पी

आयकर विभाग के अधिकारी कार्रवाई के बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. शनिवार को भी जांच जारी है. इस छापेमारी से क्षेत्र के रियल एस्टेट कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव का कहना है कि आयकर के अधिकारी शहर में कुछ जांच करना चाहते थे. पुलिस फोर्स की मांग की गई थी. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स मुहैय्या कराया गया है. जांच के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

मेरठ में बिजनैसमैन के यहां इनकम टैक्स की रेड, कई नेताओं के भी खंगाले गए दस्तावेज 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{}{}