लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित लुलु मॉल एशिया का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल है. लुलु मॉल को लेकर कहा जाता है कि यह इतना बड़ा है कि इसे पूरा घूमते-घूमते आपके पसीने तक निकल सकते हैं. अब आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि इतने मॉल कितने क्षेत्रफल में फैला होगा, साथ ही यह कितना कमाई करता होगा?. तो आइये जानते हैं लुलु मॉल की कमाई....
कितने क्षेत्रफल में बना है लुलु मॉल
लखनऊ में स्थित लुलु मॉल से बड़ा कोई और मॉल भारत देश में नहीं है. अगर हम बात करें इसके क्षेत्रफल की तो ये देश के सभी अन्य मॉल को पीछे छोड़ देता है. क्षेत्रफल की दृष्टि से ये देश के बाकी मॉल से काफी बड़ा है. लखनऊ का लुलु मॉल ये 22 लाख वर्ग फीट में फैला है. अगर आप इसे पूरा घूमने की कोशिश करेंगे तो जाहिर है आपके पसीने निकल सकते हैं. इसका उद्घाटन सीएम योगी ने अपने हाथों से किया था.
लुलु मॉल के अंदर कितने स्टोर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 22 लाख वर्ग फीट में बने लुलु मॉल को बनने में करीब 2000 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. ये रकम अब तक के कई मॉल बनने में सबसे ज़्यादा है. लुलु मॉल के अंदर सभी देशी और विदेशी ब्रांड्स मिलकर कुल 300 स्टोर हैं. साथ ही इसमें मल्टीप्लेक्स भी है. इसमें 11 फिल्में एक बार में देखी जा सकती हैं. लुलु मॉल के फ़ूड कोर्ट में 15 रेस्टोरेंट और 2 दर्जन से भी ज़्यादा फ़ूड आउटलेट्स मौजूद हैं.
सालाना टर्नओवर?
कहा जाता है कि लुलु मॉल में एक साथ 1600 लोग बैठ सकते हैं. लुलु मॉल EMKE ग्रुप का है. इसके मालिक अली हैं. इस मॉल के अंदर लगभग 37 हजार से भी ज्यादा लोग काम करते हैं. इसके साल के टर्नओवर की बात करें तो ये करीब 8 अरब डॉलर है.
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. जी यूपीयूके सही होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.
यह भी पढ़ें : योगी सरकार के 10 अहम फैसले, पुलिस और दमकल में अग्निवीरों को 20% आरक्षण, होगा अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण
यह भी पढ़ें : खाता है ड्राई फ्रूट्स.. सोता है सोफे पर, किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं लखनऊ का ये ढाई लखिया VIP बकरा!