Barabanki News: इजरायल और ईरान के बीच तनाव अपने चरम पर है. दोनों देश एक-दूसरे पर मिसाइलें दाग रहे हैं. जंग की आहटें तेज हो गई हैं ऐसे में एक ऐतिहासिक और दिलचस्प कड़ी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से जुड़ती नजर आ रही है. बहुत कम लोग जानते होंगे कि ईरान के सर्वोच्च लीडर अयातुल्ला अली खुमैनी का पैतृक रिश्ता बाराबंकी के किंतूर गांव से है.
खुमैनी का यूपी कनेक्शन
दरअसल, अयातुल्ला अली खुमैनी के दादा सैयद अहमद मुसावी का जन्म उन्नीसवीं सदी की शुरुआत में बाराबंकी के पास किंतूर गांव में हुआ था. उन्होंने बाद में भारत को अलविदा कहा और ईरान की ओर रुख किया. यात्रा के दौरान वे इराक के नजफ गए और अंततः 1834 के आसपास ईरान के खोमेन शहर में बस गए. वहीं से उनके परिवार की कहानी ईरान की राजनीति और क्रांति तक पहुंची.
मिडिल ईस्ट से भारत आए और बाराबंकी में ठहरे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमद मुसावी हिंदी के पिता दीन अली शाह मिडिल ईस्ट से भारत आए थे और फिर बाराबंकी में बसे. अहमद मुसावी ने अपने नाम के साथ ''हिंदी'' जोड़कर भारत से अपने जुड़ाव को हमेशा जिंदा रखा. उन्हें इस्लामी पुनरुत्थान का समर्थक माना जाता है. 1869 में उनका निधन हुआ और उन्हें कर्बला में दफनाया गया. उनके पोते अयातुल्ला खुमैनी ने आगे चलकर 1979 में ईरानी इस्लामी क्रांति का नेतृत्व किया और ईरान को एक धर्मतंत्र में बदल दिया.
खुमैनी के खानदानी सैय्यद निहाल अहमद काजमी नहीं चाहते युद्ध
वह देश के पहले सर्वोच्च नेता बने और आज भी ईरानी सत्ता की नींव उन्हीं के विचारों पर टिकी है. इस बीच किंतूर गांव में रहने वाले खुमैनी के खानदानी सैय्यद निहाल अहमद काजमी मौजूदा युद्ध को गलत ठहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि "जंग नहीं होनी चाहिए, इसमें मासूम लोग मारे जा रहे हैं. किसी भी हाल में शांति और संवाद ही एकमात्र रास्ता होना चाहिए. यह इतिहास का एक दुर्लभ अध्याय है, जहां एक छोटे से गांव से निकला व्यक्ति दनिया की सबसे चर्चित क्रांतियों में से एक की नींव रखने वाले परिवार का हिस्सा बना. यह दिखाता है कि कैसे इतिहास और विरासत, भूगोल की सीमाओं से परे जाकर एक वैश्विक कहानी रचते हैं.
यह भी पढ़ें : UP IFS Transfer: यूपी में IFS के ट्रांसफर, मेरठ, आगरा व सोहेलवा को मिले नए DFO, जानें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी?
यह भी पढ़ें : UP Rain Alert: यूपी में मॉनसून की दस्तक! आगरा में तापमान सबसे ज्यादा, यूपी के 25 जिलों के लिए आंधी-बारिश की भविष्यवाणी