trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02805250
Home >>लखनऊ

महिला सुरक्षा में यूपी बना देश का सिरमौर, 98% केसों में हुई त्वरित कार्रवाई- ITSSO, मुस्लिम महिलाओं ने भी की योगी सरकार की तारीफ

UP News: महिला सुरक्षा के मामले में यूपी पूरे देश में अव्वल बन गया है. ITSSO द्वारा जून माह की रिपोर्ट के मुताबिक 98.60% मामलों में त्वरित कार्रवाई हुई. इन आंकड़ों को लेकर मुस्लिम महिलाओं ने भी योगी सरकार की तारीफ की है. 

Advertisement
महिला सुरक्षा में यूपी बना देश का सिरमौर, 98% केसों में हुई त्वरित कार्रवाई- ITSSO, मुस्लिम महिलाओं ने भी की योगी सरकार की तारीफ
Zee Media Bureau|Updated: Jun 17, 2025, 09:19 PM IST
Share

लखनऊ: महिला सुरक्षा के मोर्चे पर उत्तर प्रदेश ने देशभर में सबसे प्रभावी प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है. केंद्र सरकार की 'इंवेस्टिगेशन ट्रैकिंग सिस्टम फॉर सेक्सुअल ऑफेंस' (ITSSO) की जून माह की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि यूपी ने महिलाओं से जुड़े अपराधों पर सबसे तेजी से कार्रवाई की है. राज्य का कॉम्प्लायंस रेट 98.60% दर्ज किया गया है, जो बड़े राज्यों में सबसे अधिक है.

ITSSO की रिपोर्ट 
आईटीएसएसओ रिपोर्ट के मुताबिक, महिला उत्पीड़न, यौन शोषण और अन्य आपराधिक मामलों में यूपी पुलिस ने न केवल रिकॉर्ड समय में जांच पूरी की, बल्कि अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई भी सुनिश्चित की. छोटे राज्यों की बात करें तो दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव ने 98.80% के साथ पहला स्थान हासिल किया है, लेकिन बड़े राज्यों में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है.

रिपोर्ट आने पर मु्स्लिम महिलाओं ने कहा
इस रिपोर्ट के आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में काम कर रही यूपी सरकार को देशभर में सराहना मिल रही है. खासकर मुस्लिम महिलाओं ने योगी शासन को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि अब उन्हें पहले जैसी छेड़छाड़ या डर का सामना नहीं करना पड़ता. महिलाएं अब निडर होकर बाहर निकल सकती हैं और अकेले सफर भी कर सकती हैं.

वाराणसी की महिलाओं ने योगी सरकार की तारीफ
वाराणसी की महिलाओं ने भी योगी सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यूपी में अब पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय मिल रहा है. पुलिस और प्रशासन की ओर से मामलों की गंभीरता से सुनवाई और कार्रवाई की जा रही है, जिससे महिलाएं पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रही हैं.

यूपी महिला आयोग का बयान 
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य बबिता सिंह ने कहा कि यह रिपोर्ट योगी सरकार की महिला सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है. राज्य सरकार ने कानून व्यवस्था को मजबूत कर महिलाओं को एक सुरक्षित वातावरण देने में उल्लेखनीय कार्य किया है.

इस रिपोर्ट ने न केवल योगी सरकार की नीति और नीयत पर मुहर लगाई है, बल्कि यह संदेश भी दिया है कि उत्तर प्रदेश अब महिला सुरक्षा के मामले में देश को दिशा दिखा रहा है. 

ये भी पढ़ें: रविकिशन जी के पास बहुत पैसा... सीएम योगी ने गोरखपुर सांसद पर फिर ली चुटकी, जानिये पहले कब-कब ऐसा हुआ

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Read More
{}{}