Lucknow Hindi News: लखनऊ में होली के दिन जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है. जामा मस्जिद ने इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि 14 मार्च को होने वाली जुमे की नमाज का समय दोपहर 12:30 बजे से बदलकर 2:00 बजे कर दिया गया है.
सभी को हो सुविधा, इसलिए बदला समय
सामान्य रूप से लखनऊ की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज दोपहर 12:30 बजे होती है, लेकिन होली के दिन इसे 2:00 बजे किया जाएगा. इस बदलाव का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि न केवल नमाज अदा करने वाले मुसलमानों को कोई परेशानी हो, बल्कि हिंदू समुदाय भी अपने त्योहार को बिना किसी बाधा के मना सके.
मौलाना खालिद रशीद का बयान
शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है, जो हर मुसलमान के लिए इबादत का समय होता है. ऐसे में होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण विशेष सावधानी बरतनी जरूरी है. उन्होंने मुसलमानों से अपील की कि 14 मार्च को छुट्टी का दिन होने के कारण वे अपनी नजदीकी मस्जिदों में ही नमाज अदा करें और किसी भी अनावश्यक यात्रा से बचें, ताकि किसी को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
सौहार्द और भाईचारे का संदेश
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने भी इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि सभी को भाईचारे और सौहार्द का वातावरण बनाए रखना चाहिए. उन्होंने अपील की कि कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे किसी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे.