trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02699772
Home >>लखनऊ

'काटकर ड्रम में भर दूंगी...' पहले लव मैरिज, फिर बेवफाई, जेई पति को मिली सौरभ हत्याकांड जैसी धमकी

Gonda Latest News: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड इन दिनों देश में चर्चा का विषय बन चुका है. एक इसी तरह का मामला गोंडा से आया है. जहां पर जेई की पत्नी ने ड्रम में काटकर भरने की धमकी दे रही है. पीड़ित पति ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. 

Advertisement
wife threatened kill husband
wife threatened kill husband
Zee Media Bureau|Updated: Mar 30, 2025, 12:03 PM IST
Share

Gonda Hindi News/अतुल कुमार यादव:  उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जल निगम विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर अपनी ही पत्नी से डरा हुआ और परेशान है. धर्मेंद्र ने पुलिस और उच्च अधिकारियों से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है, क्योंकि उनकी पत्नी ने उन्हें मेरठ कांड जैसी घटना को अंजाम देने की धमकी दी है.

पति ने लगाए संगीन आरोप
पीड़ित पति धर्मेंद्र कुशवाहा का कहना है कि उनकी पत्नी माया मौर्या ने उन्हें धमकी दी है कि यदि उन्होंने ज्यादा विरोध किया तो उन्हें ड्रम में काटकर भर दिया जाएगा. धर्मेंद्र ने इस संबंध में नगर कोतवाली में अपनी पत्नी के खिलाफ कई बार शिकायत दर्ज कराई है.

शादी और प्रेम संबंधों की कहानी
धर्मेंद्र कुशवाहा की मुलाकात माया मौर्या से 2012 में एक मैगजीन के माध्यम से हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुई और 2016 में परिवार की सहमति से शादी कर ली. शादी के बाद दोनों का जीवन सामान्य था, लेकिन 2021 में उनकी एक बेटी होने के बाद परिस्थितियां बदलने लगीं.

2022 में धर्मेंद्र ने गोंडा के डिहवा ग्राम पंचायत में एक जमीन खरीदी, जिस पर मकान निर्माण का कार्य उनकी पत्नी माया मौर्या के दूर के रिश्तेदार नीरज मौर्या को सौंपा गया. इसी दौरान माया और नीरज के बीच अवैध संबंध बन गए. नीरज की पत्नी का कोरोना काल में देहांत हो गया था, जिससे वह अकेला था.

संबंधों का खुलासा और हिंसा
7 जुलाई 2024 को धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी को नीरज मौर्या के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो माया और नीरज ने उनके साथ मारपीट की और घर से फरार हो गए. 25 अगस्त 2024 को माया अपने प्रेमी नीरज के साथ वापस लौटी और घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गई. उन्होंने धर्मेंद्र के साथ फिर मारपीट की और सोने की चेन व नकदी लेकर फरार हो गई.

इसके बाद 1 सितंबर और 2 सितंबर को भी धर्मेंद्र पर हमला किया गया, जिसके संबंध में उन्होंने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. 10 अक्टूबर 2024 को भी माया और नीरज ने धर्मेंद्र के घर में घुसकर मारपीट की, जिसके बाद धर्मेंद्र अलग किराए के मकान में रहने लगे.

19 मार्च 2025: विवाद का नया मोड़
19 मार्च को धर्मेंद्र और माया की मां जब गोंडा स्थित घर पहुंची, तो माया ने नीरज के साथ मिलकर दोनों के साथ मारपीट की. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रही है. पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया और दोनों के बीच समझौता हुआ कि माया दो दिन में मकान खाली कर देगी. लेकिन 21 मार्च से वह फिर से धर्मेंद्र की मां के साथ मारपीट करने लगी.

29 मार्च को फिर हमला, पुलिस थाने से फरार हुई पत्नी
29 मार्च को दोपहर 12 बजे माया ने धर्मेंद्र के साथ फिर मारपीट की और उनकी मां व अपनी मां को जान से मारने की धमकी दी. धर्मेंद्र ने तत्काल डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया. पुलिस दोनों को नगर कोतवाली ले गई, लेकिन वहां माया ने भूख का बहाना बनाकर बाहर जाने की अनुमति मांगी और अपने प्रेमी नीरज मौर्या के साथ फरार हो गई.

पीड़ित पति की अपील
धर्मेंद्र कुशवाहा का कहना है कि उनकी पत्नी और नीरज मौर्या मिलकर उनकी हत्या करना चाहते हैं. उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनकी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि उनकी जान बचाई जा सके.

सास का भी बयान
माया मौर्या की मां शोहरती ने भी बेटी के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि उनकी बेटी गलत राह पर चल पड़ी है और उन्हें डर है कि वह अपने पति की हत्या करवा सकती है. उन्होंने भी पुलिस से न्याय की मांग की है.

और पढे़ं: मेरठ-औरैया के बाद फर्रुखाबाद में पत्नी की हैवानियत! पति के प्राइवेट पार्ट पर हमला, मामला जान पुलिस भी रह गई हैरान 

दिलीप हत्याकांड में नया मोड, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, बेवफा पत्नी की साजिश से सिहर उठे डॉक्टर

Read More
{}{}