trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02750167
Home >>लखनऊ

'मैं वीजा लेकर बलूच जाऊं'...भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बीच कुमार विश्‍वास ने बलूचिस्‍तान के अलग राष्‍ट्र की प्रार्थना

Kumar Vishwas: भारत-पाकिस्‍तान के बीच युद्ध जैसे हालात बनने पर मशहूर कवि कुमार विश्‍वास ने बलूचिस्‍तान के अलग राष्‍ट्र बनने की प्रार्थना की है. उन्‍होंने अफगानिस्‍तान के लोगों से भी बदला लेने की अपील की है. 

Advertisement
Kumar Vishwas
Kumar Vishwas
Zee Media Bureau|Updated: May 09, 2025, 03:04 PM IST
Share

Kumar Vishwas Reaction: भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बीच मशहूर कवि कुमार विश्‍वास की प्रतिक्रिया आई है. कुमार विश्‍वास ने बलूचिस्‍तान की आजादी के लिए प्रार्थना की है. कुमार विश्‍वास ने बलूचिस्‍तान को पाकिस्‍तान से अलग कर आजाद होकर अलग देश बनने की प्रार्थना की है. इतना ही नहीं अफगानिस्‍तान के लोगों से भी पाकिस्‍तान से बदला लेने की अपील की है. 

' अफगानिस्‍तान भी बदला ले' 
दरअसल, मशहूर कवि कुमार विश्‍वास ने भारत-पाकिस्‍तान के बीच युद्ध जैसे हालात को देखते हुए एक वीडियो जारी किया है. इसमें कुमार विश्‍वास पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा, ईश्‍वर, अल्‍लाह ताला से दुआ है कि बलूचिस्‍तान पाकिस्‍तान से आजाद होकर अलग राष्‍ट्र बने. उन्‍होंने कहा कि कश्‍मीर खुशहाली के रास्‍ते पर है. नई व्‍यवस्‍था के बदौलत वहां इतनी खुशहाली आई कि पिछले साल कश्‍मीर में 2.80 करोड़ पर्यटक घूमने गए. इतना ही नहीं कश्‍मीर के लोगों ने पर्यटकों का स्‍वागत भी किया. 

पहलगाम में आतंकी हमला कायरता 
कश्‍मीर की सुंदरता पड़ोसी देश को रास नहीं आई और पहलगाम में आतंकी अटैक किया. हमला उन लोगों पर किया गया जो नई-नई शादी करके कश्‍मीर पहुंचे थे. कुमार विश्‍वास ने कहा कि वहां भारत की बेटियों ने अपने सुहाग को उजड़ते देखा है. उन्‍होंने कहा कि आज पूरा देश जो जहां है वतन के लिए काम पर है. उन्‍होंने कहा कि सेना के जवान सीमा पर लड़ रहे हैं तो हमें और मीडिया को भी जिम्‍मेदारी से काम करना है. हमें यह सोचकर रखना है कि किसी खबर का दुरुपयोग दूसरा करेगा या नहीं. मैं यह इसलिए कह रहा हूं कि क्‍योंकि मैं इससे गुजर चुका हूं. 

'मैं वीजा लेकर बलूच जाऊं' 
कुमार विश्‍वास ने बलूचिस्‍तान की आजादी के लिए प्रार्थना करते हुए कहा, यह आपके पास भी मौका है, हमारे पास भी मौका है. मैं इस मौके का फायदा अपने भाइयों को गले से लगाना चाहता है. उन्‍होंने बहुत अत्‍याचार सहन किया है. यही वक्‍त है कि वे अपनी अस्मिता की रक्षा करें. मैं आशा करता हूं, ईश्‍वर से प्रार्थना करता हूं, अल्‍लाह ताला से प्रार्थना करता हूं कि एक स्‍वतंत्र बलूच राष्‍ट्र बहुत जल्‍द देख सकूं. मैं वहां का वीजा लेकर जाऊं और वो भी इस प्‍यारे देश में आएं. कुमार विश्‍वास ने अफगानिस्‍तान के लोगों से कहा कि उन्‍हें भी अपना बदला लेने का मौका है. 

यह भी पढ़ें : सीना चौड़ा कर देगी उत्तराखंड के कुकरेती परिवार की कहानी, पांच भाइयों ने 1971 के युद्ध में लहराया था परचम

यह भी पढ़ें :  Red Alert in UP:भारत-पाक तनाव के साए में यूपी सतर्क, इन जिलों में सुरक्षा घेरा मजबूत, अफसर उतरे सड़कों पर

Read More
{}{}