Lal Krishna Advani Health Bulletin: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है. उन्हें दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आडवाणी को यहां न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया है.
एक महीने पहले अस्पताल से हुए थे डिस्चार्ज
एक महीने पहले ही तबीयत में सुधार होने पर एल के आडवाणी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. वो अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (AIIMS)में भर्ती थे. लालकृष्ण आडवाणी को 3 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 4 जुलाई को उन्हें छुट्टी मिल गई थी. उस समय बताया गया था कि आडवाणी की हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है.
न्यूरोलॉजिस्ट विनीत सूरी कर रहे देखभाल
जानकारी के मुताबिक एलके आडवाणी को अपोलो अस्पताल में न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर विनीत सूरी की देखरेख में रखा गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. उन्हें निगरानी में रखा गया है.
ये भी पढ़ें: बलिया के ब्राह्मण नेता जनेश्वर मिश्र कैसे बने 'छोटे लोहिया', अखिलेश को सिखाए सियासी पैंतरे
एलके आडवाणी के बारे में
ये भी पढ़ें: संगठन बड़ा या सरकार मुद्दा गरमाया, यूपी के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी विधायक ने कही बड़ी बात