लखनऊ: राजधानी लखनऊ में घर और व्यवसायिक संपत्ति खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने बड़ी खुशखबरी दी है. एलडीए ने अपने आगामी ई-ऑक्शन की तारीख बढ़ा दी है, जिससे इच्छुक लोग अब 18 अगस्त तक पंजीकरण करा सकेंगे. पहले यह लॉटरी 8 अगस्त को प्रस्तावित थी, जिसे अब 20 अगस्त को आयोजित किया जाएगा.
कहां और कितनी कीमत तक के हैं आवासीय भूखंड
इस ई-नीलामी की सबसे खास बात है कि इसमें बसंतकुंज योजना के सेक्टर-जी* में स्थित 50 आवासीय भूखंड शामिल किए गए हैं. ये भूखंड गऊ घाट के पास बने ग्रीन कॉरिडोर से सटे हैं. प्रत्येक भूखंड का आकार 252 वर्गमीटर है और इनकी अनुमानित दर ₹32,955 प्रति वर्गमीटर तय की गई है. कुल मिलाकर इन भूखंडों की कीमत लगभग ₹310 करोड़ आंकी गई है.
बहुमंजिला आवासीय भवनों की तैयारी
एलडीए द्वारा किए गए लैंड ऑडिट में बालू अड्डा और ऐशबाग (भदेवां के पास) 4,200 वर्गमीटर और 5,000 वर्गमीटर भूमि चिह्नित की गई है. इन जगहों पर बहुमंजिला आवासीय इमारतों के निर्माण की योजना बनाई जा रही है.
करोड़ों की प्रॉपर्टी भी नीलामी में
लैंड ऑडिट में खाली कराई गई कई बहुमूल्य संपत्तियों को भी ई-ऑक्शन में शामिल किया गया है.
- गोमतीनगर विस्तार में SSB के पास 2.5 हेक्टेयर भूमि है जिसकी अनुमानित कीमत ₹100 करोड़ हैं.
- विशालखंड, गोमतीनगर में 1800 वर्गमीटर का भूखंड व्यवसायिक और नर्सिंग होम के लिए आरक्षित है.
कमर्शियल कॉम्प्लेक्स की नीलामी
- रतनखंड कॉम्प्लेक्स: 6729.6 वर्गमीटर | अनुमानित मूल्य: ₹87 करोड़
- मानसरोवर कॉम्प्लेक्स: 1586.43 वर्गमीटर | अनुमानित मूल्य: ₹15.27 करोड़
एलडीए की यह पहल आम नागरिकों को किफायती दरों पर जमीन मुहैया कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
ये भी पढ़ें: यूपी आवास विकास परिषद ने दी खुशखबरी, 11 हजार फ्लैट्स की होगी बंपर बिक्री, लेकिन लखनऊ वाले होंगे मायूस!
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !