LIVE UP uttarakhand news: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.
अयोध्या में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर बैठक
अयोध्या : अयोध्या में मंदिर के स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक हुई. राम जन्मभूमि परिसर में हुई बैठक के पहले राम मंदिर और राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा का निरीक्षण किया गया. रामलाल के दर्शन करने के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई.
Hardoi news: हरदोई में छत पर खेलते समय दो वर्षीय मासूम की मौत
Hardoi news: हरदोई में छत पर खेलते समय दो वर्षीय मासूम की गिरकर मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि छत की बाउंड्री गिरने से हादसा हुआ है. बच्चे को पकड़ने के चक्कर में पिता भी गिरकर हुआ घायल हो गया है. मामला शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हिरौली कुतुबनगर का है.
विधानसभा में सीएम योगी का संबोधन,विधानसभा से विपक्ष को सीएम योगी जवाब
विधानसभा में सीएम योगी का संबोधन
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा
विधानसभा से विपक्ष को सीएम योगी जवाब
यूपी में पहचान का संकट खड़ा हो गया था- योगी
अखिलेश ध्यान भटकाते रहे- सीएम योगी@myogiadityanath #CMYogiInVidhansabha pic.twitter.com/CJzqftktEI— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 7, 2024
सपा सांसद डिंपल का आरएलडी और बीजेपी गठबंधन को लेकर बयान-
समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "...जिस तरह भाजपा सरकार किसानों के विरुद्ध काम कर रही है, बजट में किसी भी प्रकार की MSP का जिक्र नहीं है, भाजपा के द्वारा हमारी पहलवान बहनों का अपमान हुआ है, मैं नहीं मानती की आरएलडी के नेता जयंत चौधरी इस तरह का कोई कदम उठाएंगे जिससे किसानों को नुकसान पहुंचे."
BJP और RLD में 4 सीटों की बात पक्की, 5वीं सीट को लेकर हो रही चर्चा
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर पीयूष गोयल BJP-RLD गठबंधन की मध्यस्ता कर रहे हैं. BJP और RLD में 4 सीटों की बात फाइनल हो गई है. 5वीं सीट मुजफ्फरनगर को लेकर चर्चा चल रही है. कैराना,बागपत,मथुरा और अमरोहा सीट फाइनल है. 8 या 10 फरवरी को साझा प्रेसवार्ता की जा सकती है. चौधरी चरण सिंह की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम भी टल गया है. 12 फरवरी की जगह 24 फरवरी को अनावरण कार्यक्रम हो गया है. 12 का प्रोग्राम स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की जयंती पर छपरौली में होना था. नेताओं को इस खबर पर तब तक प्रतिक्रिया देने से रोका गया है. RLD के सभी विधायक रामलला के दर्शन करने जाएंगे.
पीएम मोदी का राज्यसभा में संबोधन
पीएम मोदी का राज्यसभा में संबोधन
'आलोचना के लिए खरगे जी का आभार'
'खरगे जी अभी दूसरे काम में व्यस्त'
'खरगे जी को ऐसा मौका फिर मौका फिर कहां मिलेगा'#Rajyasabha #PmModi #DelhiNews @narendramodi @shukladeepali15 pic.twitter.com/Lz6MK3ZD5L— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 7, 2024
घूसखोर लेखपालों पर बड़ी कार्रवाई
कमिश्र्र और डीएम के आदेश पर एक्शन
36 घंटे में 3 रिश्र्वतखोर लेखपाल पर कार्रवाई#GondaNews #UPNews @shukladeepali15 pic.twitter.com/s9loXP7ZOA— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 7, 2024
दूसरे दलों में BJP की बड़ी सेंधमारी
कई दलों के नेता BJP में हो रहे शामिल
300 से ज्यादा नेता ज्वॉइन कर रहे हैं BJP
भूपेंद्र चौधरी, दोनों डिप्टी सीएम मौजूद#Mission2024 #BJP @vishals12517801 @shilparawat_sr pic.twitter.com/sc1zU2o6Dh— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 7, 2024
राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलेंगे सीएम योगी और अखिलेश
राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3:15 बजे सदन में बोलेंगे. इससे पहले अखिलेश यादव 1:30 बजे सदन में अपना वक्तव्य रखेंगे.
सड़क हादसे में 1 की मौत, 4 घायल
फर्रुखाबाद: तेज रफ्तार पिकअप चालक ने रोड के किनारे रोड लाइट के पास खड़े पांच बच्चों को मारी जोरदार टक्कर हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसा हुसैनगंज थाना क्षेत्र के झारखंडी का पुरवा के पास का है, सभी बच्चे मवई क्षेत्र के रहने वाले हैं.
यूसीसी को लेकर गणेश जोशी का बयान
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि आज सदन से यूसीसी के बिल को सरकार पास कराएगी. उनका कहना है कि यूसीसी के लागू होने से उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा. उनका कहना है कि विपक्ष का भी मौन समर्थन मिल रहा है.
उत्तराखंड विधानसभा में UCC पर चर्चा
सदन में यूसीसी के बिल पर चर्चा चल रही है. विधान सभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,संसदीय कार्यमंत्री प्रेम चंद अग्रवाल,पर्यटन मंत्री सतपाल महराज सैनिक कल्याणमंत्री गणेश जोशी, सदन में है मौजूद...
BJP-RLD की डील फाइनल
सूत्रों के मुताबिक, यूपी में राष्ट्रीय लोकदल और भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक साथ आ सकती हैं. सूत्रों की माने तो जयंत चौधरी के साथ बीजेपी की डील पक्की हो गई है.
देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर
हरक सिंह रावत पर ED का शिकंजा
रावत के ठिकानों पर ED की कार्रवाई
रावत के आवास और प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर
हरक सिंह रावत पर ED का शिकंजा
रावत के ठिकानों पर ED की कार्रवाई
रावत के आवास और प्रतिष्ठानों पर मारा छापा #ED #ZeeUPUK pic.twitter.com/LsKe1jgesn— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 7, 2024
Lucknow News:बिजली विभाग से खबर
अधीक्षण अभियंता और अवर अभियंता निलंबित -बिजली कटौती की गलत सूचना देने पर कार्रवाई -हापुड़ और अमरोहा में बिजली कटौती की गलत सूचना देने पर कार्रवाई
Uttarakhad News: हरक सिंह रावत के मेडिकल कॉलेज पर ED का छापा
कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के मेडिकल कॉलेज पर ED का छापा, विकास नगर के शंकरपुर में मौजूद हरक सिंह रावत के इस मेडिकल कॉलेज पर कुछ दिन पहले भी कॉर्बेट घोटाले के मामले में विजिलेंस ने छापे मार कार्यवाही की थी.
UP/UK Weather Today: धूप ने खिलाए यूपी वालों के चेहरे, उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी की चेतावनी, जानिए कैसा रहेगा मौसम
Lucknow/ Dehradun: पिछले कुछ दोनों से हो रही बारिश के कारण मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मौदानी इलाकों में धूप खिलने से लोगों को थोड़ी ठंड से राहत मिली है. उत्तर भारत में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. हफ्ते की शुरुआत में हुई बारिश के बाद मंगलवार को खिली धूप से आम जनतो को आराम है.
जानिए कब मिलेगी ठंड से राहत
IMD की जानकारी के मुताबिक बर्फीली हवाओं का प्रकोप इस हफ्ते जारी रहेगा. बता दें कि बर्फीली हवाओं के कारण ही धूप निकलने के बाद भी तापमान में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. वहीं, बिहार, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में अभी ठंड बरकरार रहेगी. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हो रही बर्फ़बारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. IMD के मुताबिक दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में 12 फरवरी तक हांड कम्पने वाली ठंड का असर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही राजस्थान पंजाब दिल्ली एनसीआर में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी बुधवार को दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई राज्यों में धूप खिलेगी और दिन में आसमान साफ रह सकता है.
UP News Live:लखनऊ कई दलों के नेता आज ज्वाइन करेंगे BJP 300 से ज्यादा नेता लेंगे सदस्यता, भूपेंद्र चौधरी दिलाएंगे सदस्यता
Dehradun News: विशेष सत्र का तीसरा दिन
देहरादून उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र का तीसरा दिन आज. आज सदन से पास होगा राज्य आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का बिल. सदन में चर्चा के बाद पास होगा आंदोलनकारियों के आरक्षण का बिल.
UP News Live: लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बर
सांसदों के टिकट काटने की तैयारी में BJP
करीब 40 % सांसदों का कट सकता है टिकट
UP News Live: बीजेपी-आरएलडी का चुनावी साथ !
अमरोहा, मथुरा सीट RLD को दी-सूत्र
बीजेपी संग 4 सीटों पर सहमति-सूत्र
बीजेपी-आरएलडी का चुनावी साथ !
अमरोहा, मथुरा सीट RLD को दी-सूत्र
बीजेपी संग 4 सीटों पर सहमति-सूत्र#LoksabhaElection2024 #Elections2024 @shukladeepali15 pic.twitter.com/kfHhHRGnT0— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 7, 2024
varanasi News Live: तहखाने में पूजा की अनुमति पर रोक मामला
अब हाईकोर्ट की चौखट तक पहुंच गया मामला
हाईकोर्ट में दोनों पक्षों में जमकर हुई बहस
UP News Live: यूपी ट्रैफिक पुलिस की सराहनीय पहल
'भाभीजी घर पर हैं' के किरदार करेंगे जागरुक
प्रदेश भर में लगाई गईं होर्डिंग्स
यूपी ट्रैफिक पुलिस की सराहनीय पहल
'भाभीजी घर पर हैं' के किरदार करेंगे जागरुक
प्रदेश भर में लगाई गईं होर्डिंग्स#BhabhiJiGharParHai @uptrafficpolice @nitishpandey201 @shilparawat_sr pic.twitter.com/nd5SfawP5n
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 6, 2024
UP News Live: बीजेपी का एजेंडा...चुनावी हथकंडा
एक देश, एक विधान पर घमासान
UCC पर पूरे देश में बयानबाजी
varanasi News Live: आज हिंदू पक्ष रखेगा दलील
तहखाने में पूजा को लेकर रखेगा अपना पक्ष
कल मस्जिद कमेटी ने रखी थी अपनी दलील
बीजेपी का एजेंडा...चुनावी हथकंडा
एक देश, एक विधान पर घमासान
UCC पर पूरे देश में बयानबाजी #UCCBill #UCCInUttarakhand #UniformCivilCode @shukladeepali15 pic.twitter.com/xh7APna3TB— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 7, 2024
UP News Live: मौजूदा सांसदों के टिकट काटे जा सकते हैं
लखनऊ लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में राम लहर में मिशन 80 को पूरा करने के लिए पार्टी एक-एक सीट पर गहन मंथन के बाद प्रत्याशी प्रस्तावित करने की योजना पर काम कर रही है. नई लीडरशिप तैयार करने के लिए करीब 40 फीसदी तक मौजूदा सांसदों के टिकट काटे जा सकते हैं प्रदेश सरकार के मंत्रियों और पार्टी के पदाधिकारियों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगापार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले आ सकती है17-18 फरवरी को दिल्ली में होने वाली भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा का सिलसिला शुरू कर सकती है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.