UP Board Result 2025 Highlights Updates: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के परिणामों का इंतजार करीब 54 लाख से अधिक छात्र कर रहे हैं..25 अप्रैल से पहले यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित नहीं होने की संभावना है. इस साल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक हुई थीं. ताजा जानकारी के अनुसार, बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने स्पष्ट किया है कि परिणाम 25 अप्रैल से पहले घोषित नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले साल बोर्ड ने 20 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया था. वहीं, 2023 में नतीजे 25 अप्रैल को घोषित किए गए थे. परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों के 8,140 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. बोर्ड ने 9 अप्रैल तक मूल्यांकन पूरा किया था. वेबसाइट www.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.