trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02494130
Home >>लखनऊ

Deepotsav Ayodhya Highlights: राम की पैड़ी के 55 घाटों पर जलाये गए 28 लाख दीप में 25 लाख 12 हजार 585 दीप का बना वर्ल्ड रिकार्ड

Deepotsav 2024 in Ayodhya Highlights: हर वर्ष की तरह इस साल भी अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाएगा. हालांकि इस बार के महोत्सव की विशेषता ये है कि राम मंदिर उद्घाटन के बाद यह उत्सव होगा. ऐसे में राम नगरी में दीपोत्सव को लेकर झांकी निकाली गई. आज छोटी दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. इसे नरक चतुर्दशी भी कहते हैं.  

Advertisement
UP Uttarakhand News LIVE
UP Uttarakhand News LIVE
Preeti Chauhan|Updated: Oct 30, 2024, 08:07 PM IST
Share
LIVE Blog

Choti Diwali News Highlights : पूरे देश में छोटी दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. रामनगरी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद यह पहली दिवाली है. जिसे ध्यान में रखते हुए इस बार का दीपोत्सव बेहद भव्य और खास होगा. यूपी के सीएम योगी शामिल होंगे. इसके मद्देनजर अयोध्या दीपोत्सव की सुरक्षा अभेद्य रहने वाली है. भव्य तरीके से सजी रामनगरी. ऐसे में राम नगरी में दीपोत्सव को लेकर झांकी निकाली गई. 

 उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा. 

Read More
{}{}