UP Vidhan Sabha Session Highlights: आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र का आगाज हो गया है. इस मॉनसून सत्र में चर्चा का एक और रिकॉर्ड बनेगा. सदन में 13 अगस्त की सुबह 11 बजे विकसित भारत, विकसित यूपी विजन डॉक्युमेंट 2047 पर लगातार 24 घंटे की चर्चा होगी. इसमें सरकार विभागवार उपलब्धियां और विजन रखेगी. जबकि, विपक्ष के सवाल और सुझाव भी आएंगे. इस सत्र में बांके बिहारी कॉरिडोर आर्डिनेंस और उच्च शिक्षा व अन्य विभागों से जुड़े अहम विधेयक पास हो सकता है.
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
UP Vidhan Sabha Session Live: सपा विधायक का अनोखा विरोध
लखनऊ: यूपी विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन सपा विधायक अतुल प्रधान ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया। मेरठ की सरधना सीट से विधायक प्रधान कांवड़ लेकर पहुंचे, जिस पर लिखा था– "हमें चाहिए पाठशाला" और "हमें नहीं चाहिए मधुशाला"। उन्होंने सरकारी स्कूलों के मर्जर पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये गरीब-मजदूर और छोटे व्यापारियों के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है।
UP Vidhan Sabha Session Live: सदन दोबारा शुरू, सपा ने फिर उठाया नेता प्रतिपक्ष से अभद्र व्यवहार का मुद्दा
15 मिनट के स्थगन के बाद यूपी विधानसभा की कार्यवाही 12:21 बजे पुनः शुरू हुई। सपा विधायकों ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष से अभद्र व्यवहार के आरोप पर जांच की मांग की। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का हमेशा सम्मान किया गया है और इस विषय पर किसी बैठक में चर्चा नहीं हुई।
UP Vidhan Sabha Session Live: हंगामे के बीच विधानसभा सत्र 15 मिनट के लिए स्थगित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जवाब के बाद सपा व अन्य विपक्षी दलों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बार-बार उनसे सीट पर बैठने की अपील की, लेकिन न मानने पर कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।
UP Vidhan Sabha Session Live: नेता प्रतिपक्ष का हमेशा सम्मान किया है: मंत्री सुरेश खन्ना
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि उन्होंने सदन के भीतर और बाहर हमेशा नेता प्रतिपक्ष का सम्मान किया है। किसी प्रकार का अपमान नहीं हुआ है, इसलिए जांच का सवाल ही नहीं उठता। फिर भी यह मुद्दा अनावश्यक रूप से उठाया जा रहा है।
UP Vidhan Sabha Session Live: मॉनसून सत्र से पहले क्या बोले सीएम योगी?
लखनऊ में आज से विधानसभा का मॉनसून सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा. सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सत्र बेहद अहम है. विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश हमारा संकल्प है. उन्होंने बताया कि सरकार जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है.
UP Vidha Sabha Session Live: राजभर का सपा पर निशाना
ओपी राजभर ने मानसून सत्र से पहले सपा पर करारा हमला बोला. उन्होंने आगे कहा, "जिस PDA की बात समाजवादी पार्टी करती है तो मैं बताना चाहूंगा कि सपा की भी प्रदेश में 4 बार सरकार थी। आज उन्हें PDA याद आ रहा है... ये लोग PDA का नारा देकर गुमराह करते हैं और वोट लेकर सरकार बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं... आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है..."
UP Vidha Sabha Session Live: कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर क्या बोले?
योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने यूपी विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर कहा, "सरकार की सदन को ठीक तरह से चलाने की बड़ी जिम्मेदारी होती है. जो काम अभी तक अधूरे हैं उन्हें पूरा करने की सदन में चर्चा होती है."
UP Vidha Sabha Session Live: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक क्या बोले?
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र पर कहा, "विभिन्न विधेयकों की चर्चा के साथ सभी विधायक भी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को रखेंगे। हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश के विकास के लिए तैयार है..."
UP Vidha Sabha Session Live: मॉनसून सत्र के पहले दिन पोस्टर वॉर
सपा के पीडीए पाठशाला पर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी एमएलसी और प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने पोस्टर लगाया. पीडीए पाठशाला में A फॉर अखिलेश और D फॉर डिम्पल पढ़ाने पर माफी मांगने को कहा. जारी पोस्टर में लिखा गया है कि सपा के पीडीए पाठशाला का काला सच. प्रदेश का कौन अभिभावक अपने बच्चों को यह पढ़ाना चाहता है. सपा मुखिया अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए.
UP Vidha Sabha Session Live: पटल पर रखे जाएंगे ये 6 अध्यादेश
मॉनसून सत्र की कार्यवाही में सदन के पटल पर 6 अध्यादेश रखे जाएंगे. इनमें उत्तर प्रदेश श्री बांके बिहारी मंदिर न्यास अध्यादेश 2025, वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन और संरक्षण के लिए न्यास की स्थापना, उत्तर प्रदेश निरसन अध्यादेश 2025 पुराने और अप्रासंगिक कानूनों को निरस्त करने की प्रक्रिया, उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग (संशोधन) अध्यादेश 2025 में भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए संशोधन, उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश 2025 और द्वितीय संशोधन अध्यादेश 2025 निजी विश्वविद्यालयों के नियमन और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए, उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश 2025 शामिल हैं.
UP Vidha Sabha Session Live: क्या है विपक्ष की मांग?
मॉनसून सत्र की कार्यवाही को लेकर विपक्ष ने सभी दलों का सहयोग करने का आश्वासन दिया है.सदन की कार्यवाही लंबी चलाने की मांग विपक्ष ने की है.
UP Vidha Sabha Session Live: क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ?
सीएम योगी ने कहा कि सत्ता पक्ष पूरा सहयोग करेगा. सदन की उच्च गरिमा और मर्यादा को बनाए रखते हुए गंभीर चर्चा को आगे बढ़ाने से लोकतंत्र के प्रति आमजन की आस्था बढ़ती है. सरकार राज्य के विकास एवं जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है.
UP Vidha Sabha Session Live: मॉनसून सत्र में हंगामे के आसार
आज से शुरू हो रहा विधानसभा
मॉनसून सत्र में हंगामे के आसार
सत्र में क्या-क्या होगा ?
देखिए लखनऊ से रिपोर्ट #Mansoonsession #VidhansabhaSession #ZeeUPUK @shukladeepali15 pic.twitter.com/zEaUSHtJcn— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) August 11, 2025
UP Vidha Sabha Session Live: सतीश महाना ने सभी दलों से सहयोग मांगा
यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पक्ष-विपक्ष से सहयोग मांगा है. उन्होंने कहा कि सकारात्मक वातावरण में तार्किक, तथ्यपरक एवं गुणवत्तापूर्ण संवाद से जनसमस्याओं का सार्थक समाधान किया जा सकता है.
UP Vidha Sabha Session Live: 'विजन डॉक्यूमेंट पर ठीक से रखें बात'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट पर सभी मंत्री और विधायक ठीक से अपनी बात रखें. बताएं कि कैसे, बीजेपी सरकार में प्रदेश आगे बढ़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है विपक्ष इस चर्चा में बाधा डालने की कोशिश करे और वॉक आउट भी कर सकता है. फिर भी हमें अपनी बात रखनी है.
UP Vidha Sabha Session Live: सदन की कार्यवाही बढ़ाने की मांग
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने सदन की कार्यवाही बढ़ाने की मांग की. कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट पर व्यापक चर्चा के लिए सत्र की अवधि बढ़ाई जाए. 15-16 अगस्त की छुट्टियों के बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाने का सुझाव है, ताकि सभी विधायकों को अपनी बात रखने का मौका मिले.
UP Vidha Sabha Session Live: बांके बिहारी कॉरिडोर आर्डिनेंस होगा पास?
यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में सरकार विभागवार उपलब्धियां और विजन रखेगी. जबकि, विपक्ष के सवाल और सुझाव भी आएंगे. इस सत्र में बांके बिहारी कॉरिडोर आर्डिनेंस और उच्च शिक्षा व अन्य विभागों से जुड़े अहम विधेयक भी पास करवाने की तैयारी है.
UP Vidha Sabha Session Live: यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र
यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र आज शुरू होने वाला है. 13 अगस्त की सुबह 11 बजे सदन में विकसित भारत, विकसित यूपी विजन डॉक्युमेंट 2047 पर लगातार 24 घंटे की चर्चा होगी.
पूजा चौहान Zee News में पत्रकार हैं, उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड डिजीटल टीम में ब्रेकिंग, हाइपरलोकल, क्राइम, और अन्य मुद्दों को लेकर खबरें लिखती हैं.
... और पढ़ेंThank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.