UP News 1st June 2025 highlights Updates: आगरा में आज लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वी जयंती का भव्य कार्यक्रम है. कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनगर के साथ हरियाणा के राज्यपाल बंगारू दत्तात्रे,महाराष्ट्र के विधान परिषद अध्यक्ष प्रो रामशिंदे शामिल हुए.
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
UP News Live: बलरामपुर के पूर्व सांसद को जेल में VIP सुविधाएं
ललितपुर : यूपी के ललितपुर के जिला कारागार में हत्त्या की साजिश के मामले में साल 2022 से निरुध्द बलरामपुर के पूर्व सपा सांसद रिजवान जहीर को VIP सुविधाएं दिए जाने का मामला सामने आया है. ये खुलासा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक जायसवाल द्वारा शनिवार को किए गए निरीक्षण के दौरान हुआ.
UP News Live: कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे ओम प्रकाश राजभर
लखनऊ : ओम प्रकाश राजभर और उनकी पार्टी सुभासपा अब्बास अंसारी को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है. ओम प्रकाश राजभर ने स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी अपने विधायक अब्बास अंसारी के लिए कोर्ट में भी लड़ाई लड़ेगी. इतना ही नहीं कल यानी सोमवार को सुबह 9.30 बजे ओमप्रकाश राजभर लखनऊ पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांग्रेस करेंगे. इसमें अब्बास अंसारी के मामले को लेकर अपना पक्ष रख सकते हैं.
UP News Live:जालौन में शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा
जालौन में उरई कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है. आधा दर्जन से अधिक चोरियों को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 17 लाख की ज्वेलरी, एक एलईडी टीवी, 44,700 रुपये नकद और अवैध असलहा बरामद हुए हैं. आरोपी अपने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी करता था, जिनकी तलाश जारी है. पकड़े गए चोर के खिलाफ उरई कोतवाली में दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने पुलिस लाइन में मामले का खुलासा किया.
UP News Live: चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा
चित्रकूट के रैपुरा थाना क्षेत्र के भखरवार मोड़ में भीषण सड़क हादसे में दो की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि 7 गम्भीर रुप से घायल हो गए हैं. मौके पर पुलिस टीमो ने पहुंचकर रेस्क्यू किया.
UP News Live: महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी की कल्किधाम में शिलादान
बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री रह चुकीं ममता कुलकर्णी अब पूरी तरह आध्यात्मिक मार्ग पर अग्रसर हो चुकी हैं. वह अब महामंडलेश्वर ममता अनंत गिरी के नाम से जानी जाती हैं. रविवार को वह संभल के ऐंचौड़ा कंबोह स्थित निर्माणाधीन श्री कल्किधाम पहुंचीं और वहां शिला पूजन कर शिलादान किया.
UP News Live: चंदौली में अनियंत्रित ट्रेलर ट्रक पेड़ से टकराया
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत चकिया-लतीबशाह मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े नीम के पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए और पुराना नीम का पेड़ जड़ से उखड़ गया. इस हादसे में ट्रेलर चालक 55 वर्षीय मान सिंह गोंड़ की मौके पर ही मौत हो गई. वह सोनभद्र से गिट्टी गिराकर वापस लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है, वहीं गिरा हुआ पेड़ हटाने का कार्य जारी है.
UP News Live: हमीरपुर में ट्रक की टक्कर से युवक की मौत
हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-34 पर नरायनपुर गांव में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक, बीती रात एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों को जिला अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
UP News Live: चार बहुओं की सास शादीशुदा प्रेमी संग फरार
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे गांव को हैरानी में डाल दिया है, जहां पर चार बहुओं की सास अपने 30 वर्षीय प्रेमी के साथ फरार हो गई. यही नहीं, जाते-जाते वह बहुओं के कीमती जेवरात भी अपने साथ ले गई. इस घटना ने न सिर्फ गांव में चर्चा का माहौल बना दिया है, बल्कि पीड़ित परिवार को गहरी पीड़ा और शर्मिदगी में भी डाल दिया है.
UP News Live: बुजुर्ग महिला के साथ रेप की वारदात
हाथरस के कोतवाली सदर क्षेत्र में घटना सामने आई है. जहां एक 26 साल के युवक ने एक बुजुर्ग महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. करीब 65 साल की एक बुजुर्ग महिला जब अपने घर में सो रही थी. इसी दौरान उसका पड़ोसी युवक घर में घुस आया. आरोपी ने इस बुजुर्ग महिला के कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ हैवानियत की. पीड़िता के शोर मचाने पर पड़ोसी इकट्ठा हो गए. इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़िता के बेटे ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. पीड़िता का जिला महिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक खुद भी विवाहित है.
UP News Live: उन्नाव में युवती पर चाकू से हमला
उन्नाव में विशेष धर्म के युवक ने युवती से जबरदस्ती दोस्ती करने का प्रयास किया,जर्बदस्ती करने की कोशिश की जब युवती ने मना किया तो चाकू से युवती पर हमला कर दिया. खास बात यह है की विशेष धर्म के युवक,युवती के भाई का दोस्त था युवती पर भी दोस्ती का दबाव डाल रहा था. जब मैं युवती नहीं मानी तो घटना को अंजाम दिया, युवती का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.
UP News Live: संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव
सीतापुर में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव गांव के बाहर मिला. पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक युवक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह पूरा मामला रामकोट थाना क्षेत्र के दारानगर गांव का है.
UP News Live: खेत में पानी चलाने गए किसान ने देखा तेंदुआ
बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में तेंदुए की दहशत फैली हुई हैं. खेत में पानी चलाने गए किसान ने तेंदुए खेत में घूमते हुए देखा तो उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. किसान ने बताया कि उसने तेंदुआ घूमते हुए देखा और उसका वीडियो अपने मोबाईल में रिकॉर्ड कर लिया. जिसके बाद उसने किसानों और वन विभाग को घटना की जानकारी दी. सुबह होने पर वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और तेंदुए की तलाश में कांबिंग अभियान चलाया.
UP News Live: तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 2 मासूमों को रौंदा
कानपुर देहात-तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 2 मासूमों को रौंदा, आनन फानन में परिजन दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित किया, घटना से परिजनों में मचा कोहराम, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के भेजे, पुलिस ने ट्रैक्टर समेत चालक बिलाल को हिरासत में लिया, सट्टी थाना क्षेत्र के गिरधरपुर स्थित ज्योति ईट भट्टा की घटना
UP News Live: दुकान से निकाल कर दबंगों ने युवक को पीटा
अलीगढ़ कस्बा इगलास में युवक को दुकान से निकाल कर दबंगों ने की जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दबंगों द्वारा पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम देना बताया जा रहा है, थाना इगलास क्षेत्र की घटना
UP News Live: ओवर लोड बालू लदा ट्रक पलटा
श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के नासिरगंज धूमबोझी में एक तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जहां इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिन्हें आनन फानन में एम्बुलेंस की मदद से बहराइच मेडिकल कालेज रेफर किया गया है.
UP News Live: ज़मीन विवाद में बाउंड्री वॉल गिराई
जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में ज़मीन विवाद को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाउंड्री वॉल गिराने के आरोप में पुलिस ने चार दबंगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित सुरेन्द्र कुमार बिंद ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने ज़मीन पर कब्जा करने की नीयत से जबरन उसकी बाउंड्री वॉल को गिरवा दिया और जान से मारने की धमकी दी.
UP News Live: अमरोहा में ''एक्सोटिक इंडिया एक्सपोर्ट'' फैक्ट्री में भीषण आग!
अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र स्थित ढकिया चमन गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब ‘एक्सोटिक इंडिया एक्सपोर्ट’ नामक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग भड़क उठी. आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि चंद मिनटों में पूरी फैक्ट्री धू-धू कर जलने लगी. धुएं का घना गुबार आसमान में फैल गया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. आग की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. मौके की भयावहता को देखते हुए दमकल विभाग की कई गाड़ियां तुरंत रवाना की गईं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री में रखे केमिकल और अन्य ज्वलनशील पदार्थों की वजह से आग तेजी से फैली होगी, आग बुझाने तक फैक्ट्री में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
UP News Live: Zee UPUK पर DGP EXCLUSIVE
लखनऊ से बड़ी खबर
राजीव कृष्ण बनाए गए नए DGP
1991 बैच के IPS हैं राजीव कृष्ण
Zee UPUK पर DGP EXCLUSIVE
PC में सभी सवालों का जवाब देंगे- राजीव कृष्ण#DGP #RajivKrishna #IPS #PoliceAppointment #ZeeUPUK @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/A9TO9dGOh1— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 1, 2025
UP News Live: लखनऊ से बड़ी खबर
BJP महानगर अध्यक्ष को मिली धमकी
आनंद द्विवेदी से मांगी गई 5 लाख की रंगदारी
रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी
Uttar Pradesh News Live: विधायक अबू आज़मी के विवादित बोल
गणेश उत्सव, कांवड़ यात्रा पर बिगड़े बोल
एक एक महीने सड़क बंद रहती है- आज़मी
सड़कों पर होता है गणेश उत्सव- आज़मी
विधायक अबू आज़मी के विवादित बोल
गणेश उत्सव, कांवड़ यात्रा पर बिगड़े बोल
एक एक महीने सड़क बंद रहती है- आज़मी
सड़कों पर होता है गणेश उत्सव- आज़मी#ControversialStatement #GaneshUtsav #KanwarYatra #MaharashtraPolitics #ReligiousFestivals #RoadBlocks #ZeeUPUK… pic.twitter.com/kMZU41ABco— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 1, 2025
Uttar Pradesh News Live: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का बयान
राहुल गांधी पर साधा निशाना
कहा- राहुल गांधी बीमार हैं
'जो सेना और देश का सम्मान न करे'
डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का बयान
राहुल गांधी पर साधा निशाना
कहा- राहुल गांधी बीमार हैं
'जो सेना और देश का सम्मान न करे'#RahulGandhi #PoliticalAttack #IndianArmy #Nationalism #UPPolitics #BJPvsCongress #ZeeUPUK @kpmaurya1 @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/ExB03N5x5z— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 1, 2025
UP News Live: वाराणसी में आरती के वक्त बत्ती गुल
बत्ती गुल होने परप भी दिखा आस्था का संगम
पूरे विधि विधान से संपन्न हुई आरती
वाराणसी में आरती के वक्त बत्ती गुल
बत्ती गुल होने परप भी दिखा आस्था का संगम
पूरे विधि विधान से संपन्न हुई आरती#GangaAarti #PowerOutage #FaithInDarkness #Devotion #AsthaKaSangam #ZeeUPUK @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/HwOZ2SmaaU— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 1, 2025
UP News Live: शामली में ट्रेन को पलटने की साजिश नाकाम
रेलवे ट्रैक पर मिला 15 फुट लोहे का पाइप
9 फुट सीमेंट से बना पाइप हड़ा मिला
ट्रेन को पलटने की साजिश नाकाम
शामली में ट्रेन को पलटने की साजिश नाकाम
रेलवे ट्रैक पर मिला 15 फुट लोहे का पाइप
9 फुट सीमेंट से बना पाइप हड़ा मिला
ट्रेन को पलटने की साजिश नाकाम #TrainSabotage #RailwaySafety #ShamliNews #TrainDerailmentAttempt #UPPolice #IndianRailways #ZeeUPUK @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/jAbw3OZaGA— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 1, 2025
UP News Live: सोनभद्र....करंट की चपेट में आकर युवती की मौत, 7 जून को होनी थी शादी, आक्रोषित लोगों ने सड़क किया.
दो परिवारों की खुशियां मातम में बदली
शादी से पहले विद्युत करंट कि चपेट में आकर किशोरी की मौत
किशोरी की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, घटना से गांव में पसरा सन्नाटा
विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया गया
बिजली के पोल पर गुजर रहे कटे केबल से पोल में उतरा करंट
पोल के पास मिट्टी का काम कर रही युवती आई करेंट कि चपेट में
सात जून को होनी थी युवती की शादी
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के पड़री गांव में शनिवार शाम का मामला
Uttar Pradesh News Live: आगरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
बाइक चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले शातिर चोरों से आगरा शाहगंज पुलिस की मुठभेड़ हुई. देर रात चेकिंग कर रही पुलिस को देख शातिरों ने भागने की कोशिश की. पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और एक अन्य फरार हो गया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेज दिया है और फरार बदमाश की तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
Uttar Pradesh News Live: गोरखपुर में STF यूनिट को मिली बड़ी सफलता
गोरखपुर में दो शातिर इनामिया अपराधियो को STF ने गिरफ्तार किया है. अजय तिवारी पर एक लाख का इनाम था.दोनो शातिर अभियुक्त देवरिया जनपद के रहने वाले हैं. ये लोग विभिन्न लोगों से धोखाधड़ी कर 45 करोड़ से अधिक राशि लेकर फरार चल रहे थे. शराब के बड़े व्यवसाई संजय केडिया और अन्य के रुपये लेकर फरार थे. बड़े व्यवसाई के रुपयों को शराब और जमीन के धंधे में लगाता था. अभियुक्तों पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई. निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सफलता मिली.
UP Encounter News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई को जारी रखते हुए ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चला रखा है. लगातार हो रही मुठभेड़ों से साफ है कि योगी सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति का असर अब ज़मीन पर दिखाई दे रहा है. पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में खौफ का माहौल है. यूपी पुलिस ने मुज़फ्फरनगर,आगरा, सहारनपुर और गोरखपुर में कई अपराधियों को एनकाउंटर में धर दबोचा.
मुज़फ्फरनगर
मुज़फ्फरनगर में पुलिस और बदमाशो कें बीच मुठभेड़ में शातिर बदमाश घोलू उर्फ़ विवेक गिरफ्तार किया गया. बदमाश विवेक यादव को पुलिस की गोली लगी. पुलिस कस्टडी से बदमाश को फरार कराने जा रहे थे पंजाब. पुलिस ने घोलू व उसकी पत्नी पायल को गिरफ्तार किया. घोलू उर्फ़ विवेक यादव पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से तमँचा, कारतूस, मिर्च पाउडर व बाइक बरामद की है. घायल बदमाश घोलू विवेक यादव मेरठ का रहने वाला हैं. ये मुठभेड़ थाना सिविल लाइन पुलिस के साथ हुई.
Uttar Pradesh News Live: स्वस्थ, शिक्षित एवं संस्कारित बच्चे विकसित राष्ट्र का आधार होते हैं। आज अंतरराष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस पर सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
Agra News LIVE: आगरा से बड़ी खबर
अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती आज
महोत्सव में उपराष्ट्रपति करेंगे शिरकत
CM योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामिल
GIC मैदान में कार्यक्रम का आयोजन
Uttar Pradesh News Live: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को भेजा जाएगा स्विट्जरलैंड
वाराणसी के शिवपुर से विधायक व यूपी सरकार में श्रम मंत्री अनिल राजभर जाएंगे स्विट्जरलैंड.
जिनेवा में होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में होंगे शामिल.
स्विट्जरलैंड के जेनेवा में 9 व 11 जून को होने वाली अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) में लेंगे हिस्सा.
ILO के 113वें सत्र में शामिल होने के लिए भारत सरकार ने त्रिपक्षीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्य के रूप में किया है नामित.
UP News 1 June 2025 Live Updates:CJI ने योगी के लिए बड़ी बात कह दी
कर्मठ-मेहनती...CM योगी की पहचान !
CJI ने की तारीफ, मुस्कुराने लगे CM !
सबसे 'पावरफुल CM'...,योगी आदित्यनाथ
CJI ने योगी के लिए बड़ी बात कह दी
कर्मठ-मेहनती...CM योगी की पहचान !
CJI ने की तारीफ, मुस्कुराने लगे CM !
सबसे 'पावरफुल CM'...,योगी आदित्यनाथ#CJIPraise #YogiAdityanath #MostPowerfulCM #JudicialPraise #UttarPradesh #ZeeUPUK @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/TuLgPxeRMF— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 1, 2025
Agra News LIVE: राजीव कृष्ण बनाए गए नए DGP
1991 बैच के IPS हैं राजीव कृष्ण
Zee UPUK पर DGP EXCLUSIVE
PC में सभी सवालों का जवाब देंगे- राजीव कृष्ण
Uttar Pradesh News Live: कानपुर - एक 19 वर्षीय नेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी ने गैंगरेप का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि 28 जनवरी 2025 को उसे एक व्यक्ति ने आश्रम में बुलाया. जहां उसे नशीला लड्डू खिलाया गया। बेसुध होने के बाद आश्रम के महंत, पुजारी और अन्य लोगों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।. आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया और मारपीट कर उसे डराया धमकाया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं. सदमे से उबरने के बाद युवती ने चार महीने बाद गोविन्द नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. युवती का कहना है कि वह आश्रम के बाहर कपड़े की दुकान लगाती है। उसका कहना है कि वह ताइक्वांडो की नेशनल खिलाड़ी रह चुकी है. वहीं पुलिस आरोपियों के प्रभाव के चलते उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। युवती का कहना है कि आरोपी पुजारी, महंत का इलाके के प्रतिष्ठित लोगों के साथ उठना बैठना है। उनके दबाव के चलते पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वह मामले की जांच करा रहे हैं।
UP News Live: फतेहपुर- जिले में दिल दहलाने वाली घटना आई सामने
भाई ने अपनी बहन की हत्या कर शव को घर में ही गाड़ा
दो दिन पहले की बताई जा रही वारदात
मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को घर से किया बरामद
राधानगर थाना क्षेत्र के जखनी गांव की घटना
Agra News LIVE: आगरा में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वी जयंती का होगा भव्य कार्यक्रम
करीब 1 बजकर 40 मिनट पर उपराष्ट्रपति और राज्यपाल के साथ विधान परिषद अध्यक्ष पहुंचेंगे आगरा
करीब 1 बजकर 10 मिनट पर सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे आगरा एयरपोर्ट
करीब दो बजे सीएम योगी उपराष्ट्रपति,राज्यपाल और विधानपरिषद अध्यक्ष का सीएम योगी करेंगे स्वागत
सभी वीआईपी 2 बनकर 20 मिनट पर पहुंचेंगे आगरा के जीआईसी ग्राउंड पर
3 बजकर 20 मिनट पर कार्यक्रम स्थल से आगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे सीएम योगी
शाम करीब चार बजे सीएम योगी उपराष्ट्रपति के विदाई कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद
आगरा में आयोजित लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर केंद्र और राज्य के अन्य मंत्री भी करेंगे शिरकत
UP News 1 June 2025 Live Updates:आगरा में आज लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वी जयंती का भव्य कार्यक्रम है. कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनगर के साथ हरियाणा के राज्यपाल बंगारू दत्तात्रे,महाराष्ट्र के विधान परिषद अध्यक्ष प्रो रामशिंदे शामिल होंगे.
UP News Live: अब्बास अंसारी की विधायक की सदस्यता खत्म
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की विधायक की सदस्यता खत्म, विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने रिक्त सीट घोषित करते हुए चुनाव आयोग को सूचित कर दिया, रविवार को छुट्टी होने के बावजूद विशेष रूप से कार्यालय खोला गया और पत्र आयोग को भेज दिया गया
UP News Live: हत्या के बाद भाई ने बहन को दफनाया
फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र स्थित जखनी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने अपनी ही बहन की हत्या कर उसके शव को घर के भीतर जमीन में दफना दिया. यह वारदात करीब दो दिन पुरानी बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान घर के भीतर खुदाई कर शव को बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
UP News Live: हत्या के बाद भाई ने बहन को दफनाया
फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र स्थित जखनी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने अपनी ही बहन की हत्या कर उसके शव को घर के भीतर जमीन में दफना दिया. यह वारदात करीब दो दिन पुरानी बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान घर के भीतर खुदाई कर शव को बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
UP News Live: मैनपुरी में दुकानों में लगी भीषण आग
मैनपुरी में जीपी मार्केट की दुकानों में लगी भीषण आग, आग लगने से दो दुकाने जल कर हुई ख़ाक, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम मौक़े पर, फायर बिग्रेड की टीम ने आग बुझाने का किया प्रयास, अचानक अज्ञात कारणों से लगी थी भीषण आग, थाना किशनी क्षेत्र के कुसमरा स्थित जेपी मार्केट की घटना
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.