Ambedkar Jayanti 2025 highlights Updates:आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती है. इस दिन को यूपी की योगी सरकार सूबे में पूरे राजकीय सम्मान और गरिमा के साथ मनाने वाली है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी हिसार-अयोध्या के बीच कमर्शियल फ्लाइट का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास भी करेंगे. उधर, लखनऊ में बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव माल्यार्पण करेंगे और कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ सरकार ने 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
Ambedkar Jayanti 2025 Live: यूपी देश का पहला राज्य, जो जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाएगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि उत्तर प्रदेश में जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर होगा। यह कार्यक्रम इसी महीने आगे बढ़ाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर गरीब-वंचित को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के लिए पीएम मोदी की प्रेरणा से सरकार ने जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम को अपने हाथ में लिया है। जीरो पॉवर्टी का मतलब कोई गरीब-वंचित न रह पाए। वह सभी प्रकार की सुविधाओं से युक्त हो। पिछले 8 वर्ष में मुसहर, थारू, वनटांगिया, कोल, बुक्सा, चेरो, गोड़, सहरिया को पूरी तरह से सेचुरेट करने का कार्य किया गया। हर जरुरतमंद को सुविधाओं का लाभ दिलाया गया
Ambedkar Jayanti 2025 Live: अंबेडकर जयंती पर लगा बैनर अराजक तत्वों ने फाड़ कर नाली में फेंका
बांदा में आज भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है लेकिन इसी दौरान एक गांव में भीमराव अंबेडकर के जयंती को लेकर लगाए गए बैनर को अराजक तत्वों द्वारा डंडे से फाड़ दिया गया है और उसे बैनर को नाली में फेंक दिया गया जिसको लेकर के ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों द्वारा थाने में तहरीर दी गई है और कार्रवाई की मांग की गई है। घटना मरका थाना क्षेत्र के मऊ गांव की है।
Ambedkar Jayanti 2025 Live: मोहन भागवत का संदेश
कानपुर में मोहन भागवत ने कहा कि हिन्दू समाज का काम है खुद को ऐसा बनाना जिससे भारतवर्ष के लिए एकता और सुरक्षा सुनिश्चित हो। संघ सबको जोड़ने का कार्य करता है। केशव भवन का उद्घाटन बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर होना अपने आप में खास है।
Ambedkar Jayanti 2025 Live: वाराणसी में अम्बेडकर जयंती पर लगा बैनर
वाराणसी में अम्बेडकर जयंती पर लगा बैनर।बैनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संविधान रक्षक बताया गया है।बैनर पर लिखा मोदी है तो संविधान है।वाराणसी के रथयात्रा चौराहे पर लगा है बैनर।लोकजनशक्ति पार्टी की पूर्वी यूपी की महिला अध्यक्ष द्वारा लगाया गया है बैनर।बैनर लगाने वाली नेत्री ने कहा विपक्ष संविधान से सिर्फ छेड़छाड़ करने का काम किया है।
Ambedkar Jayanti 2025 Live: सीएम-डिप्टी सीएम ने डॉ. बीआर अंबेडकर को अर्पित की पुष्पांजलि
लखनऊ: डॉ. बीआर अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्य सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और अन्य नेताओं ने हजरतगंज में पुष्पांजलि अर्पित की।
UP Live: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा
यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में डेंटल कॉलेज के एचआर मैनेजर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा एक्सप्रेसवे के 37वें किलोमीटर पर हुआ, जब नोएडा से आगरा की ओर जा रही एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में आइटीएस डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के एचआर मैनेजर रोहित राज की मौके पर ही मौत हो गई।
UP News Live: फिरोजाबाद पुलिस को ऑपरेशन लंगड़ा में बड़ी सफलता, मुठभेड़ में घायल कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार
फिरोजाबाद में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात लुटेरे को घायल कर गिरफ्तार किया। आरोपी पर आगरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद में करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।
Ambedkar Jayanti 2025 Live Updates: अंबेडकर जयंती पर नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन
नोएडा में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर दलित प्रेरणा स्थल पर कार्यक्रम के कारण ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है. परी चौक, डीएनडी और फिल्म सिटी जैसे रास्तों पर जाम की आशंका है, इसलिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है.
Ambedkar Jayanti 2025 Live Updates: डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी का बयान
लखनऊ: डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती पर डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा, 'स्थिति सामान्य है पुलिस को तैनात कर दिया गया है हमारी सभी से वार्ता हो रही है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. आज बाबा अंबेडकर की जयंती को लेकर सभी जिलों में सभी अधिकारी भ्रमणशील है. सभी तैयारी कर ली गई है सभी जगह पुलिस बल हैं और हर जगह शांति व्यवस्था है.'
Ambedkar Jayanti 2025 Live Updates: संसद भवन में विशेष कार्यक्रम
डॉ. भीमरांव आंबेडकर की 135वीं जयंती
संसद भवन में विशेष कार्यक्रम #RahulGandhi #zeeupuk @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/b3QMCLusN4— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) April 14, 2025
Ambedkar Jayanti 2025 Live Updates: अंबेडकर जयंती पर मायावती का सियासी वार
अंबेडकर जयंती पर मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा. सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस की तरह भाजपा राज में भी दलितों के हालात नहीं बदले हैं.
Ambedkar Jayanti 2025 Live Updates: कार्यक्रम में कहां-कौन देगा प्रस्तुति?
लखीमपुर खीरी के श्यामजीत सिंह, मऊ के त्रिभुवन भारती लोकगीत प्रस्तुत करेंगे, जबकि लखनऊ के विपिन कुमार 'अभी सपना अधूरा है' नामक नृत्य नाटिका से बाबा साहेब के जीवन को दर्शाएंगे. निहारिका कश्यप व टीम 'अंबेडकर प्यारा' नामक प्रस्तुति देंगी. मुंबई के अनिरुद्ध वनकर सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह करेंगे.
Ambedkar Jayanti 2025 Live Updates: अंबेडकर जयंती पर होंगे कई कार्यक्रम
बाबा साहेब की जयंती पर अंबेडकर पार्क, अंबेडकर महासभा और अंबेडकर विश्वविद्यालय में भव्य सांस्कृतिक आयोजन होंगे. संस्कृति विभाग की ओर से देश-प्रदेश के कलाकारों को मंच उपलब्ध कराया जाएगा. डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल में दोपहर 1 बजे से रात 8:30 बजे तक कार्यक्रम चलेंगे.
Ambedkar Jayanti 2025 Live Updates: अंबेडकर जयंती पर पीएम मोदी ने किया नमन
अंबेडकर जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट कर लिखा, 'सभी देशवासियों की ओर से भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. यह उन्हीं की प्रेरणा है कि देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटा हुआ है. उनके सिद्धांत एवं आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले हैं'
Ambedkar Jayanti 2025 Live Updates: अंबेडकर जयंती से मायावती ने जताया आभार
अंबेडकर जयंती पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने X पर पोस्ट कर लिखा, 'संविधान निर्माता भारतरत्न बोधिसत्व परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को आज उनकी जयंती पर अम्बेडकरवादी पार्टी बीएसपी के तत्वावधान में पूरे देश भर में उन्हें शत्-शत् नमन्, माल्यार्पण व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित, जिसके लिए सभी लोगों का तहेदिल से आभार व धन्यवाद प्रकट'
Ambedkar Jayanti 2025 Live Updates: अंबेडकर जयंती को लेकर अलर्ट
अंबेडकर जयंती को लेकर अलर्ट
सीसीटीवी से हो रही निगरानी
शहर और ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च #Mathura #zeeupuk @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/NblY0O9XdT— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) April 14, 2025
Ambedkar Jayanti 2025 Live Updates: अंबेडकर जयंती से ऑपरेशन दलित
अंबेडकर जयंती से ऑपरेशन दलित
अंबेडकर का नाम...बीजेपी का बनेगा काम !
27 का चुनाव... बीजेपी का दलित दांव !
गोष्ठियों में होगी बात...दलित आएंगे साथ!#bjp #cmyogi #zeeupuk @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/LeZuWmtXRs
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) April 14, 2025
Ambedkar Jayanti 2025 Live Updates: आंबेडकर जयंती आज
आंबेडकर जयंती आज
प्रदेश भर में विशेष कार्यक्रम
बीजेपी प्रदेश भर में मनाएगी जंयती
बीएसपी की ओर से भी विशेष कार्यक्रम #bjp #bsp #zeeupuk @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/dditSdkgXV— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) April 14, 2025
Ambedkar Jayanti 2025 Live Updates: अंबेडकर जयंती पर हर जिले में कार्यक्रम का आयोजन करेगी बसपा
बसपा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर दलितों से पारिवारिक रिश्ता बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी. बसपाई अपने परिवारों के साथ शामिल होंगे. मायावती ने हर जिले में कार्यक्रम मनाने का निर्देश दिया है.
Ambedkar Jayanti 2025 Live Updates: अंबेडकर जयंती पर क्या बोले अखिलेश यादव?
भीमराव आंबेडकर की जयंती पर बधाई देते हुए कहा है कि बाबा साहब ने ऐसे समाज का सपना देखा था, जिसमें भेदभाव के लिए कोई स्थान न हो। आज डॉ. आंबेडकर की प्रासंगिकता बढ़ी है और उनके बनाये संविधान से ही लोकतंत्र और भाईचारा सुरक्षित रह सकता है.
Ambedkar Jayanti 2025 Live Updates: अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या निकली यात्रा
अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर धूमधाम से निकली धमम यात्रा जगह-जगह हुआ स्वागत, जय भीम के नारों के साथ यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं युवतियां व भीम अनुयाई हुए शामिल, यात्रा में सम्राट अशोक, गौतम बुद्ध, ललई सिंह यादव, ज्योतिबा फुले, छत्रपति शाहूजी महाराज, व डॉ भीमराव अंबेडकर आदि की भव्य झांकिया निकली, डीजे की धुन पर नवयुवक जय भीम का झंडा लेकर थिरकते नजर आए, फतेहगढ़ छोटी जेल से शुरू हुई यात्रा भोलेपुर, आवास विकास, लाल गेट,चौक ,कादरी गेट होते हुए चांदपुर बुद्धविहार में संपन्न हुई, आतिशबाजी, फुल मालाओं व जलपान आदि से स्वागत किया गया
Ambedkar Jayanti 2025 Live Updates: सीएम योगी ने बाबा साहब को किया याद
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सीएम योगी ने उन्हें याद किया. इस मौके पर सीएम ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करते भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन! वे सच्चे अर्थों में 'भारत रत्न' एवं लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे. समतामूलक एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष हम सभी को अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा.'
Ambedkar Jayanti 2025 Live Updates: अंबेडकर जयंती पर सीएम योगी समारोह में होंगे शामिल
सीएम योगी डॉ.भीमराव अंबेडकर जन्मदिवस समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ ही सीएम हजरतगंज में भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर 9.55 बजे माल्यार्पण करेंगे.
Ambedkar Jayanti 2025 Live Updates: अंबेडकर जयंती पर लखनऊ में कार्यक्रम
लखनऊ में बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव शिरकत करेंगे. जहां बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.
Ambedkar Jayanti 2025 Live Updates: अंबेडकर जयंती पर अयोध्या को तोहफा
अंबेडकर जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी हिसार-अयोध्या के बीच कमर्शियल फ्लाइट का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास भी करेंगे.
Ambedkar Jayanti 2025 Live Updates: अंबेडकर जयंती पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
अंबेडकर जयंती पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रभावी पुलिस प्रबंध और कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त हैं. डीजीपी ने सभी पुलिस कप्तानों को पर्याप्त पुलिस प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आयोजकों और नागरिकों के जरिए लोगों को प्रेरित किया जाए. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस बल को पैनी नजर रखने को कहा है.
Ambedkar Jayanti 2025 Live Updates: आज स्कूल-कॉलेज के साथ बैंक और सरकारी ऑफिस बंद
यूपी सरकार के आदेश के मुताबिक, 14 अप्रैल सोमवार को प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज के साथ ही बैंक और सभी सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे.
Ambedkar Jayanti 2025 Live Updates: डॉ. अंबेडकर की 134वीं जयंती आज
आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती है. इस दिन को यूपी की योगी सरकार सूबे में पूरे राजकीय सम्मान और गरिमा के साथ मनाने वाली है. इस मौके पर प्रदेश भर में भव्य समारोह, विचार गोष्ठियां और श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होंगे. सीएम के निर्देश पर इन आयोजनों को भव्य बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आम जनता शामिल होगी.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.