UP Today News 11 July 2025 highlights Updates: कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के मेरठ में हाई लेवल मीटिंग हुई. इसमें चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह, डीजीपी राजीव कृष्ण और कई जोन के एडीजी समेत कई अधिकारी शामिल रहे. कांवड़ यात्रा के लिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कई तरह की तैयारियां की हैं. इस यात्रा को लेकर यूपी पुलिस ने डिटेल्ड गाइडलाइंस जारी की हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ का गोंडा दौरा आज है. सीएम योगी सुबह 11:30 गोंडा पहुंचेंगे. आरपी इंटर कॉलेज मैदान में बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर करेगा लैंड, 11.40 बजे सरकारी कार द्वारा केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री के घर पहुंचेंगे सीएम योगी, पिता आनंद सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि देकर शोकाकुल परिवार से करेंगे मुलाकात. सावन के पहले दिन सीएम मंदिर में भगवान शिव की विशेष अराधना करेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर FIR दर्ज. अजय राय समेत 50 लोगों पर केस दर्ज
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
UP News Live:संभल में कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट
तीन सेक्टर में बंटा यात्रा क्षेत्र
1200 कैमरों से कांवड़ मार्ग की निगरानी
UP News Live: नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले में रामनगर थाना क्षेत्र के पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार रात एक दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित शैलेंद्र प्रताप गौतम ने आरोप लगाया है कि मंदिर में पूजा करने के दौरान पुजारी पक्ष के लोगों ने न सिर्फ उन्हें पूजा से रोका, बल्कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनके साथ मारपीट भी की.
Uttar Pradesh News Live:पिछड़ों के लिए बसपा का अभियान
गांव-गांव चौपाल लगाएंगे बसपा नेता
भाईचारा कमेटियों का हो रहा गठन
मायावती सरकार के काम की होगी चर्चा
पिछड़ों के लिए बसपा का अभियान
गांव-गांव चौपाल लगाएंगे बसपा नेता
भाईचारा कमेटियों का हो रहा गठन
मायावती सरकार के काम की होगी चर्चा #Mission2027 #BSP #OBCCard #Mayawati #UttarPradeshPolitics #BSPStrategy @shukladeepali15 @mayurshukla29 pic.twitter.com/pOnjixbhe1— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) July 11, 2025
UP News Live: चंदौली में भ्रष्टाचार का खेल
ग्राम प्रधान सेक्रेटरी पर घोटाले का आरोप
खराब सामग्री से बनी सड़क जल्दी खराब
UP News Live: संभल । कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद
पुलिस प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को शांति पूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए पीस कमेटी की बैठक की. कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की बड़ी कवायद.200 सीसीटीवी कैमरों से संवेदन शील स्थलों की निगरानी की जा रही है.कांवड़ मार्गो पर 1200सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी.होटल ढाबे पर भी रखी जा रही है नजर. कावड़ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर इलाके को 3 सेक्टर बांटा गया ,14 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए
UP News Live: विश्व जनसंख्या दिवस पर CM योगी का पोस्ट
संतुलित जनसंख्या समृद्ध समाज का आधार- सीएम
'संतुलित जनसंख्या सतत विकास की सुदृढ़ आधारशिला'
'जनसंख्या नियंत्रण राष्ट्र-निर्माण की अनिवार्य नीति है'
UP News Live: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर FIR दर्ज
अजय राय समेत 50 लोगों पर केस दर्ज
रास्ता बाधित करने के आरोप में केस
कल शाम निकाला था पैदल मार्च
UP News Live: अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का खुलासा
PM आवास योजना में आधार का दुरुपयोग
873 फर्जी सिम से विदेश में OTP सप्लाई
गिरोह का मास्टरमाइंड विपिन कुमार अरेस्ट
UP News Live: भक्तों की दूधेश्वर नाथ मंदिर में दिखाई दी कतार
सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है ऐसे में शिवालियों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारे आपको देखने को मिल जाएगी अगर बात की जाए गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर की तो यहां सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी का कतारें लगी है गर्भ ग्रह में भक्तों का ताता लगा हुआ है मान्यता यह है कि यहां स्वयंभू शिवलिंग निकले थे जिसके चलते न सिर्फ गाजियाबाद बल्कि आसपास के इलाकों से भी श्रद्धालु यहां अपने इष्टदेव बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस कदर गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी पड़ी है और बाबा भोलेनाथ के जयकारों से शिवालय गूंज रहे हैं।
UP News Live: श्रावण मास में कांवड़ यात्रा शुरू, नोएडा में 11 से 25 जुलाई तक लागू रहेगा नागरिक सुरक्षा संहिता का प्रावधान
श्रावण मास की शुरुआत के साथ बीती रात से कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हो गया है। आगामी 23 जुलाई को श्रावण शिवरात्रि का मुख्य पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा कांवड़ सेवा शिविर, शोभा यात्राएं और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही कुछ स्थानों पर धरना-प्रदर्शन की भी संभावना है। स्थिति को नियंत्रित व शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए प्रशासन ने 11 जुलाई से 25 जुलाई तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 को लागू करने का निर्णय लिया है।
UP News Live: जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की फंडिंग पर खबर
500 करोड़ की विदेशी फंडिंग का खुलासा
अब तक 200 करोड़ की फंडिंग की पुष्टि
बाकी 300 करोड़ का लेनदेन नेपाल से हुआ
फंडिंग के लिए नेपाल में खुले 100 बैंक खाते
Sawan Month 2025 LIVE:सावन के पहले दिन काशी में उत्साह, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर भक्त खुश कहा प्रशासन ने किया बेहतर इंतजाम, हुई पुष्प वर्षा
श्रावण मास शुरू हो चुका है और काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालु सुबह से ही दर्शन पूजन कर रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से आए भक्त भोलेनाथ के दर्शन कर एक तरफ जहां धन्य हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था से खुश भी नजर आ रहे हैं.इस दौरान सावन के पहले दिन मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं पर गुलाब के पंखुड़ियों की पुष्प वर्षा भी की गई.
UP Today News Live: मऊ में कावड़ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था ड्रोन और सीसीटीवी से रखे जाएँगे निगरानी दो प्लाटून पी ए सी तैनातस्लॉग- मऊ में कावड़ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था ड्रोन और सीसीटीवी से रखे जाएँगे निगरानी दो प्लाटून पी ए सी तैनात सावन माह की शुरुआत के साथ मऊ में कावड़ यात्रा की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी थानों में पीस कमेटी की बैठकें संपन्न हुई हैं। कावड़ियात्री गाजीपुर से जल लेकर मऊ जिले के शिवालय तक पहुंचते हैं। वे मऊ-गोरखपुर हाईवे पर कोपागंज के पास स्थित शिवमंदिर में जल चढ़ाते हैं। इस यात्रा मार्ग को लेकर गाजीपुर और मऊ जिले के पुलिस अधिकारियों ने समन्वय बैठक की है।सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी। जनपद पुलिस बल के साथ दो प्लाटून पीएसी भी तैनात की गई है।
UP Today News Live: मऊ में कावड़ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था ड्रोन और सीसीटीवी से रखे जाएँगे निगरानी दो प्लाटून पी ए सी तैनातस्लॉग- मऊ में कावड़ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था ड्रोन और सीसीटीवी से रखे जाएँगे निगरानी दो प्लाटून पी ए सी तैनात सावन माह की शुरुआत के साथ मऊ में कावड़ यात्रा की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी थानों में पीस कमेटी की बैठकें संपन्न हुई हैं। कावड़ियात्री गाजीपुर से जल लेकर मऊ जिले के शिवालय तक पहुंचते हैं। वे मऊ-गोरखपुर हाईवे पर कोपागंज के पास स्थित शिवमंदिर में जल चढ़ाते हैं। इस यात्रा मार्ग को लेकर गाजीपुर और मऊ जिले के पुलिस अधिकारियों ने समन्वय बैठक की है।सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी। जनपद पुलिस बल के साथ दो प्लाटून पीएसी भी तैनात की गई है।
Sawan Month 2025 LIVE:CM योगी आदित्यनाथ की शिव साधना
सीएम योगी ने की गोरखपुर मंदिर में पूजा-अर्चना
गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक
महादेव का रुद्राभिषेक...भक्ति में लीन सीएम योगी
Uttar Pradesh News Live:फिरोजाबाद के थाना टूण्डला क्षेत्र के मेंहरी गांव में फेरी वाले से पापड़ खरीदकर खाने से लगभग एक दर्जन बच्चे फूड पॉइजनिंग का हुए शिकार.हालत बिगड़ने पर सभी को सरकारी एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया स्वास्थ्य विभाग की टीम उपचार करने में जुटी.
Uttar Pradesh News Live:रोडवेज बस से पौधों का टिकट
4 पौधों का 97 रुपए टिकट वसूल
आलाधिकारी कर रहे कार्रवाई की बात
Uttar Pradesh News Live:आज से शुरू हुआ सावन की महीना
CM योगी आदित्यनाथ ने दी भक्तों को बधाई
भोलेनाथ की आराधना का दिन- योगी
'श्रद्धालुओं और प्रदेश वासियों को बधाई'
'देवाधिदेव महादेव चराचर जगत का कल्याण करें'
Sawan Month 2025 LIVE: आज से सावन महीने की शुरुआत
हर-हर महादेव से गूंजे मंदिर
कांवड़ यात्रा का 'शुभ आरंभ'
बाबा की सेना..गर्व से चौड़ा सीना
आज से सावन महीने की शुरुआत
हर-हर महादेव से गूंजे मंदिर
कांवड़ यात्रा का 'शुभ आरंभ'
बाबा की सेना..गर्व से चौड़ा सीना #Sawan2025 #KanwarYatra #HarHarMahadev #ShravanMahina #BabaKiSena #ShivBhakti @shukladeepali15 @sdasila @JaiPal360 @shilparawat_sr pic.twitter.com/Sz4I9Ah3OT— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) July 11, 2025
मो.गुफरान/Sawan 2025: आज से भगवान भोलेनाथ का प्रिय सावन मास की शुरुआत हो चुकी है. संगम नगरी के शिवालयों में पहले दिन शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. भगवान भोले भंडारी के भक्त हाथों में दुग्ध, बेल पत्र, धतूरा और पुष्प लेकर दरबार में पहुंचे हैं. भक्त इनको भोलेनाथ को अर्पित कर मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना कर रहें हैं. संगम नगरी प्रयागराज के मनकामेश्वर महादेव मंदिर में ब्रह्मुहर्त से ही शिवभक्तों का हुजूम उमड़ा है. भगवान शिव की आस्था में लीन शिवभक्त यहां पर पहुंचे हैं. हर कोई भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए आह्लादित नज़र आ रहा है.
मनकामेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्त
प्रयागराज के यमुना तट पर स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्त कतारबद्ध होकर भोलेनाथ का दर्शन कर रहे हैं. यहां पर महिला और पुरुष भक्तों की अलग-अलग लाइन लगी है. बैरिकेटिंग के घेरे के बीच से होकर भगवान भोलेनाथ के गर्भगृह में भक्त पहुंच रहें हैं. भोलेनाथ को प्रिय चीजें अर्पित कर अलग लाइन से वापस जा रहें हैं.
Sawan Month 2025 LIVE: कांवड़ यात्रा को लेकर खास इंतजाम
प्रयागराज से जल लेकर रवाना होंगे कांवड़िया
50 नए सीसीटीवी से कंट्रोल रूम निगरानी
Sawan Month 2025 LIVE: आज से शुरू हुआ सावन की महीना
CM योगी आदित्यनाथ ने दी भक्तों को बधाई
भोलेनाथ की आराधना का दिन- योगी
'श्रद्धालुओं और प्रदेश वासियों को बधाई'
'देवाधिदेव महादेव चराचर जगत का कल्याण करें'
Uttar Pradesh News Live:सीएम योगी ने दी सावन मास की बधाई
विश्वोद्भवस्थितिलयादिषु हेतुमेकं
गौरीपतिं विदिततत्त्वमनन्तकीर्तिम्।
मायाश्रयं विगतमायमचिन्त्यरूपं
बोधस्वरूपममलं हि शिवं नमामि।।
भगवान भोलेनाथ की आराधना को समर्पित पावन श्रावण मास की समस्त श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!देवाधिदेव महादेव चराचर जगत का कल्याण करें, यही प्रार्थना है।
ॐ नमः शिवाय!
UP Today News Live: सीएम योगी आदित्यनाथ का गोंडा दौरा आज
सुबह 11:30 गोंडा पहुंचेंगे सीएम योगी, आरपी इंटर कॉलेज मैदान में बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर करेगा लैंड, 11.40 बजे सरकारी कार द्वारा केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री के घर पहुंचेंगे सीएम योगी, पिता आनंद सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि देकर शोकाकुल परिवार से करेंगे मुलाकात. सावन के पहले दिन सीएम मंदिर में करेंगे भगवान शिव की विशेष अराधना,
UP Today News Live: आज से सावन का महीना शुरू
आज, 11 जुलाई से, सावन का महीना शुरू हो गया है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित है और इस दौरान भक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं. कांवड़ रुट पर नॉनवेज की दुकानें बंद रहेंगी.
प्रीति चौहान जीन्यूज में पत्रकार हैं, उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड डिजीटल टीम में ब्रेकिंग, हाइपरलोकल, क्राइम, और अन्य मुद्दों को लेकर खबरें लिखती हैं.
... और पढ़ेंThank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.