UP News 16 July 2025 Highlights Updates: लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय कौशल उत्सव का आज दूसरा दिन हैं. यहां युवाओं के हुनर को नई पहचान मिलेगी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को कौशल और रोजगार के नए अवसर देना है. मंगलवार को सीएम योगी ने इस उत्सव का शुभारंभ किया था. वहीं, राजस्व विभाग राजस्व मामलों को तुरंत निपटाने के लिए रोस्टर प्रणाली शुरू करने की तैयारी में है. इसके लिए तहसीलों में लेखपालों के लिए कार्यस्थल बनाए जाएंगे. जहां वह बैठकर नागरिकों को अपनी सेवा दे सके. यहां लेखपालों को इंटरनेट और कंप्यूटर जैसी सभी डिजिटल सुविधाएं मिलेंगी. राजस्व परिषद एकीकृत डिजिटल लॉगिन प्रणाली बना रहा है. उधर, यूपी में आज भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है. आज कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना हैं.लव जिहाद और गैरकानूनी तरीके से धर्म परिवर्तन के खिलाफ उत्तर प्रदेश में बने कानून को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
Kanpur News: कानपुर CMO डॉ.उदयनाथ हटाए गए
ACMO बनाकर श्रावस्ती भेजे गए उदयनाथ
हाईकोर्ट के स्टे के चलते शासन ने लिया फैसला
UP News LIVE: सर… मेरी बेटी को ढूंढिए… वो कहीं खो गई है… थाने में बेसुध सी रोती मां की आवाज ने जैसे पुलिसवालों के दिल झकझोर दिए. जौनपुर से गायब हुई 14 साल की मासूम को लेकर हर बीतता पल भारी था. फिर कानपुर में पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने राजधानी एक्सप्रेस से सकुशल बरामद कर लिया है.
Kanwar Yatra 2025 News LIVE: कांवड़ रूट पर DJ का रियलिटी चेक
DJ की आवाज को लेकर उल्लंघन
DJ की हाइट की लोगों को जानकारी
DJ पर ज़ी मीडिया का रियलिटी चेक
कांवड़ रूट पर DJ का रियलिटी चेक
DJ की आवाज को लेकर उल्लंघन
DJ की हाइट की लोगों को जानकारी
DJ पर ज़ी मीडिया का रियलिटी चेक #KanwarYatra #DJRealityCheck #NoiseViolation #DJHeightRules @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/g3w760pMj5— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) July 16, 2025
Kanwar Yatra 2025 News LIVE: सहारनपुर कैराना सांसद इकरा हसन ने शिव सेवा कांवड़ शिविर में पहुंचकर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल की पेश. उन्होंने शिव भक्तों की सेवा की और अपने हाथों से उन्हें खाना परोसा. इस दौरान श्रद्धालुओं में भावुकता और सम्मान का भाव देखने को मिला. इस दौरान शिविर सेवादार संजय करणवाल व रमी धवन ने सांसद इकरा हसन का गर्मजोशी से स्वागत किया
UP News LIVE: कानपुर 5 हजार रिश्वत लेते हुए लिपिक गिरफ्तार
मेडिकल का पैसा रिलीज करने के नाम पर दिव्यांग महिला से मांगी थी घूस बिधनू की दिव्यांग महिला सफाई कर्मचारी का मेडिकल अलाउंस का 45 हजार रुपया रिलीज करने के एवज में विकास भवन में तैनात बाबू ने मांगे 5 हजार घूस मांगने वाले विकास भवन के ग्राम पंचायत अधिकारी के बाबू एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को रंगे हाथों घूस लेते दबोच लिया। आरोपी लिपिक लंबे समय से महिला को रुपए रिलीज करने के नाम पर टरका रहा था। तंग आकर महिला ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की.
UP News LIVE: अभिषेक माथुर/हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक ग्राहक को सावन के माह में पनीर टिक्का रोल का ऑनलाइन ऑर्डर करना काफी महंगा पड़ गया. ग्राहक का जब ऑर्डर उस तक पहुंचा, तो उसकी डिश ही बदल गई. पनीर टिक्का रोल की जगह, उसे डिलीवरी बॉय एग रोल पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि यह गलती रेस्टोरेंट की ओर से हुई, जिसके द्वारा पनीर टिक्का रोल बनाने की जगह, एग रोल बनाकर भेज दिया गया. अब इस पूरे मामले में खाद्य विभाग ने रेस्टोरेंट से खाने के नमूने लिये हैं और ग्राहक की शिकायत पर स्विगी कंपनी को भी नोटिस भेजा है.
UP News LIVE: छांगुर का गाजियाबाद कनेक्शन
युवती को लापता करने का आरोप
परिवार ने छांगुर पर लगाया बड़ा आरोप
आखिरी बार छांगुर के साथ थी युवती
Kanwar Yatra 2025 News LIVE: कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट
पुलिस का मास्टर प्लान लागू
बड़े DJ पर जनपद में पाबंदी
शिव मूर्ति पर चाक चौबंद व्यवस्था
Ghaziabad School Closed: गाजियाबाद प्रशासन ने 17 से 23 जुलाई तक निजी और सरकारी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है. कांवड़ यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ने ये फैसला लिया है. दरअसल, मेरठ रोड की एक लेन को कांवड़ियों को लिए रिजर्व किया गया है. 24 जुलाई को स्कूल फिर से खुलेंगे. यह निर्णय 23 जुलाई को होने वाले जलाभिषेक को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.मेरठ और मुजफ्फरनगर में स्कूलों को बंद करने के आदेश हैं. इन स्कूलों की ओर से अभिभावकों को वॉट्सऐप पर मैसेज के माध्यम से स्कूल बंद होने के साथ ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होने की जानकारी दी है.
UP News LIVE: गौरव श्रीवास्तव/औरेया: बिधूना में पिता के मारपीट करने व हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंद करने से आहत सात साल की बच्ची आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई. समय रहते स्थानीय लोगों ने उसको बचा लिया. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. थाने में बच्ची की दर्दभरी दास्तां सुनकर मोहल्ले के लोग सिहर उठे.
पिता की क्रूरता से टूटी मासूम, बोली– अब घर नहीं जाना....
मामला औरैया जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र का है. गांव खजुरियन का पूर्वा निवासी संतोष राजपूत की बेटी रोशनी उम्र लगभग 7 साल डीएफसी लाइन पर कटने की कोशिश कर रही थी, तभी स्थानीय नागरिक राहुल खान और मोहर सिंह राजपूत की नजर उस पर पड़ी. उन्होंने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए 112 पीआरवी डायल पर सूचना दी. मौके पर पहुंचे कांस्टेबल राजकुमार और रामकिशोर ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को सुरक्षित थाना अछल्दा लाया.
Ghaziabad News LIVE:कांवड़ डायवर्जन से ड्राइवर नाराज
सिपाही पर ट्रक चढ़ाने का कोशिश
वीडियो वायरल..पुलिस से हड़कंप
Uttar Pradesh News Live: वाराणसी में मकान का छत गिरने से दो की मौत
वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के भैठौली में बड़ा हादसा, गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा भैठौली में सुबह कच्ची दीवार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, धान की रोपाई के लिए पौधा लेकर जाते समय कच्ची दीवार गिरने से दब कर हुई मौत, प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद कुमार पुत्र संतोष कुमार 18 वर्ष अंकित कुमार पुत्र संतोष कुमार 16 वर्ष निवासी भैटोली धान की रोपाई के लिए पौधा लेकर मोटरसाइकिल से खेत की तरफ आ रहे थे कि अचानक रास्ते में दिलीप कुमार पुत्र तेजू राम का कच्चा मकान अचानक से उन दोनों के ऊपर एकाएक गिरा जिसमें दोनों युवक दब गए
Uttar Pradesh News Live: बरेली STF ने सचेंडी में पकड़ा 75 किलो गांजा
कानपुर- बरेली STF ने सचेंडी में पकड़ा 75 किलो गांजा, उड़ीसा से कन्नौज सप्लाई करने ले जा रहे थे गांजा, बच्चों और महिलाओं से डिग्री कॉलेजों के पास कराते थे सप्लाई, पुलिस ने 75 किलो अवैध गांजा के साथ चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, गाजे की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है, आरोपियों के पास से एक ट्रक और दो मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया
Uttar Pradesh News Live: झांसी में चलती बाइक में निकला सांप
झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस के पास से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां चलती बाइक से एक सांप निकल आया. जिसे देखकर दूसरे बाइक सवार ने बताया, यह सुनकर घबराये युवक ने किसी तरह बाइक रोकी और भागकर दूर खड़ा होकर आसपास खड़े लोगों को बताया. वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को बाइक की सीट के नीचे से लकड़ी की मदद से बाहर निकाला और सांप को जाने दिया. तब जाकर बाइक सवार और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान वहां खड़े किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
Uttar Pradesh News Live: आगरा में शराब सेल्समैन से लूट
बीयर सेल्समैन से तमंचे के बल पर हुई लूट, देर रात दुकान बंद कर जा रहे सेल्समैन से हुई लूट, बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम, सेल्समैन से लुटेरे 1.60 लाख रुपए लूट हुए फर्रा, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, आगरा थाना इरादत नगर के कुर्चित्रपुर की घटना
Uttar Pradesh News Live: अलीगढ़ में दो शातिर अभियुक्तों से मुठभेड़
अलीगढ़-स्वाट व सर्विलांस टीम की दो शातिर अभियुक्तों से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान दो शातिर भैंस चोरी के आरोपी व विभिन्न घटनाओं में लिप्त बदमाश हुए घायल, घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद, सोमवीर व युनूस नाम के बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, कई संगीत घटनाओं में वांछित चल रहे थे बदमाश, थाना इगलास क्षेत्र का मामला
Uttar Pradesh News Live: इटावा में 6 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म
इटावा में मासूम बच्ची को जामुन खिलाने के बहाने घर ले जाकर युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
Uttar Pradesh News Live: हाइवे किनारे अज्ञात शव मिलने से हड़कंप
बागपत में कांवड़ यात्रा मार्ग दिल्ली सहारनपुर हाइवे किनारे एक निमार्णाधीन स्थल पर लाश मिलने से सनसनी फैल गई. शव किसी अधेड़ का है, लेकिन पहचान मुश्किल वजह थी लाश पर कीड़े रेंग रहे थे और शव सप्ताहभर पुराना है. कांवड़ मार्ग पर लाश मिली तो महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया. शव की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है. जिसके बाद तफ्तीश की जाएगी और घटना का राजफाश होगा.
Uttar Pradesh News Live: सीतापुर में 30 लाख की चोरी
सीतापुर में चोरों के हौसले बुलंद है. चोरों ने चौकी से महेश 500 मी की दूरी पर स्थित मोबाइल की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने इस दुकान से लगभग 30 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया है. चोर अपने साथ में 200 से अधिक एंड्रॉयड फोन लेकर फरार हो गए हैं. सूचना पर शहर कोतवाल सहित फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. यह पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र की मंडी चौकी का है.
Uttar Pradesh News Live: पुलिस और टप्पेबाजों के बीच देर रात मुठभेड़
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सेक्टर 39 पुलिस और टप्पेबाज बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस टीम सेक्टर 37 की ओर मुड़ने वाले कट पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध कार पुलिस इशारे को नजरअंदाज करते हुए भागने लगी. शक होने पर पुलिस ने पीछा किया. बदमाशों ने खुद को घिरता देख गाड़ी ग्रीन बेल्ट में मोड़ दी, लेकिन घबराहट में वह एक पेड़ से टकरा गई. गाड़ी से उतरकर बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान विकास पुत्र जय प्रकाश निवासी बिहार, हाल निवासी जे.जे. कॉलोनी बवाना दिल्ली के रूप में हुई. उसके पास से .315 बोर का तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद हुआ.
Uttar Pradesh News Live: छांगुर को लेकर एक और खुलासा
गुर्गों को ट्रेनिंग देने वाला था
छांगुर का धर्मांतरण स्कूल
धर्मांतरण के लिए दुबई से ट्रेनर बुलवाता था
Uttar Pradesh News Live: कांग्रेस का बीजेपी पर हमला
पंचायत चुनाव में पक्षपात का आरोप
सत्ता के दवाब में काम कर रहे अधिकारी
कांग्रेस विधायक का आयोग पर निशाना
Uttar Pradesh News Live: आपस में भिड़े छात्रों का दो गुट
फर्रुखाबाद के कमालगंज मेजर एसडी सिंह यूनिवर्सिटी के गेट पर छात्रों का दो गुट आपस में भिड़ गया. जिसमें एक छात्र घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. फोटो खींचने को लेकर पहले कहासुनी शुरू हुई, फिर देखते ही देखते यह विवाद बढ़ गया और हाथापाई शुरू हो गई.
Uttar Pradesh News Live: बलिया में गंगा नदी में कटान, वीडियो वायरल
पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश का असर अब बलिया में भी दिखने लगा है. बलिया में गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटान शुरू हो गया है. कटान की वजह से बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के नौरंगा चट्टी में कृषि भूमि तेजी से गंगा नदी में समाती जा रही है. गंगा के विकराल रूप और कटान को देख स्थानीय लोग दहशत में है. गंगा में कटान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Uttar Pradesh News Live: युवक ने सर्प को ही बना लिया निवाला
बांदा में शराब के नशे में एक युवक ने सर्प को ही खा लिया. आनन फानन में परिजन युवा को लेकर चिकित्सालय पहुंचे हैं. जहां पर युवक का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल युवक पूरी तरह सामान्य बताया जा रहा है.
Uttar Pradesh News Live: सेल्फी को लेकर आपस में भिड़े छात्र
सेल्फी को लेकर मेजर एसडी सिंह यूनिवर्सिटी के छात्र आपस में भिड़े, सड़क पर जमकर चले लात घुसे, यूनिवर्सिटी गेट पर फोटो खींचने को लेकर छात्रों में जमकर मारपीट
Uttar Pradesh News Live: ट्रैफिक पुलिस का सिपाही बना फरिश्ता
मुरादाबाद में ट्रैफिक पुलिस का एक सिपाही मंगलवार को कार ड्राइवर के लिए फरिश्ता बनकर सामने आया. रेलवे स्टेशन के सामने कार ड्राइव करते-करते ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया. उसकी कार गाड़ियों से टकराते हुए डिवाइडर में जा घुसी. रेलवे स्टेशन के सामने ड्यूटी पर तैनात सिपाही राजपाल ने तुरंत मौके पर जाकर देखा तो ड्राइवर अपनी सीट पर बेसुध पड़ा था. राजपाल ने तुरंत ड्राइवर को जमीन पर लिटाकर CPR देना शुरू कर दिया. अपने साथियों से तुरंत एम्बुलेंस बुलाने को कहा. वक्त से CPR मिलने की वजह से ड्राइवर मदन कुमार की जान बच गई. कुछ ही देर में एम्बुलेंस की मदद से ड्राइवर मदन कुमार को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया. SSP सतपाल अंतिल ने सराहनीय काम करने वाले ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल राजपाल और साथी कॉन्स्टेबल सोनवीर सिंह को 5000 रुपए का पुरस्कार दिया.
Uttar Pradesh News Live:कौशांबी-8 साल की बच्ची के दरिंदगी
टॉफी का लालच देकर हैवानियत
बच्ची का मेडिकल कराया गया
जल्द आरोपी की गिरफ्तारी- पुलिस
Uttar Pradesh News Live:मेरठ से बड़ी खबर
23 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद
कांवड़ यात्रा को लेकर स्कूल बंद रहेंगे
कांवड़ यात्रा के दौरान कॉलेज भी बंद
Uttar Pradesh News Live:बहराइच में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर
बॉर्डर के जिले बहराइच में अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन जारी, सार्वजनिक रास्ते पर फैले अवैध अतिक्रमण पर गरजा जिला प्रशासन का बुलडोजर, तहसीलदार की मौजूदगी में बुलडोजर चलवाकर हटाया गया अवैध अतिक्रमण, रास्ते की जमीन पर कब्जा कर बना रखी थी बाउंड्री, अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर ऐक्शन में आया स्थानीय प्रशासन, मौके पर पहुंची अफसरों की टीम ने बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करायी मौके पर खड़ी अवैध बाउंड्री, बाउंड्री गिरा कर ध्वस्त किया गया अवैध अतिक्रमण, अतिक्रमण हटाकर रास्ते की जमीन हो कराया गया खाली, बहराइच के तहसील नानपारा क्षेत्र के खैरनिया गांव का मामला
Uttar Pradesh News Live:पुलिया से नहर में 20 वर्षीय युवती ने लगाई छलांग
बहराइच में संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिया से नहर में 20 वर्षीय युवती ने लगाई छलांग, शौच के बहाने घर से निकली युवती नहर में कूदी, पीछे से पहुंचे भाई सूरज को देख नहर में कूदी युवती, एक माह पहले युवती के पिता का हुआ था देहांत, पिता की मौत से सदमे में थी युवती, पूर्व में भी घर से भागने का प्रयास कर चुकी है युवती, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शुरू करवाया रेस्क्यू, घंटों चले रेस्क्यू के बाद भी युवती का नहीं लगा पता, तेज़ बहाव व रात होने के कारण रोका गया रेस्क्यू
Uttar Pradesh News Live:राजस्व मामलों को तुरंत निपटाने की तैयारी
राजस्व विभाग राजस्व मामलों को तुरंत निपटाने के लिए रोस्टर प्रणाली शुरू करने की तैयारी में है. इसके लिए तहसीलों में लेखपालों के लिए कार्यस्थल बनाए जाएंगे. जहां वह बैठकर नागरिकों को अपनी सेवा दे सके. यहां लेखपालों को इंटरनेट और कंप्यूटर जैसी सभी डिजिटल सुविधाएं मिलेंगी. राजस्व परिषद एकीकृत डिजिटल लॉगिन प्रणाली बना रहा है.
Uttar Pradesh News Live: यूपी में बारिश का दौर जारी
यूपी में आज भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है. आज कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना हैं. मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में 48 घंटो के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि, 21 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Uttar Pradesh News Live:दो दिवसीय कौशल उत्सव
लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय कौशल उत्सव का आज दूसरा दिन हैं. यहां युवाओं के हुनर को नई पहचान मिलेगी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को कौशल और रोजगार के नए अवसर देना है. मंगलवार को सीएम योगी ने इस उत्सव का शुभारंभ किया था.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.