UP News 21 July 2025 LIVE Updates: यूपी में 69 हज़ार सहायक शिक्षकों की भर्ती से जुड़े मामले पर SC सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में SC ने इलाहाबाद HC के आदेश पर रोक लगा दी थी. आज सावन का दूसरा सोमवार है. शिवालयों में बम भोले की गूंज है. जगह-जगह शिवभक्तों की भीड़ लगी हुई है. बिजली विभाग के 5 अफसर निलंबित किए गए हैं. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के कार्यक्रम में 10 मिनट के लिए बिजली गुल हो गई थी.भदोही में फर्जी स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र से पुलिस भर्ती, पांच आरोपी गिरफ्तार.
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
UP Chief Secretary: उत्तर प्रदेश में सभी की नजर इस बात पर लगी हुई है कि 31 जुलाई के बाद मुख्य सचिव कौन होगा? मौजूदा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को सेवा विस्तार मिलेगा या किसी नए को तैनाती मिलेगी, इसी पर कयास लगाए जा रहे हैं. यूपी सरकार ने मनोज कुमार सिंह का कार्यकाल बढ़ाने के लिए केंद्र को जुलाई के पहले सप्ताह में ही पत्र भेज दिया है.केंद्र से मंजूरी अगर नहीं मिली तो इस स्थिति में कई अधिकारी कतार में हैं. अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, दीपक कुमार और देवेश चतुर्वेदी दौड़ में आगे चल रहे हैं.
1988 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह को 30 जून 2024 को उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के पास आईआईडीसी, चेयरमैन पिकप, सीईओ यूपीडा जैसी अहम जिम्मेदारियां भी हैं. मुख्यमंत्री योगी के भरोसेमंद अधिकारियों में शुमार मनोज सिंह ने अपने कार्यकाल में औद्योगिक विकास, निवेश आकर्षण और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर की दिशा में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.आईएएस मनोज कुमार सिंह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
रेस में कौन-कौन से अधिकारी
यदि मनोज सिंह को सेवा विस्तार नहीं मिलता, तो मुख्य सचिव के पद के लिए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम चर्चा में हैं.
Sawan 2025 News LIVE: कांवड़ियों का बवाल..सियासी उबाल
उपद्रवी कौन हैं, डिप्टी सीएम ने बता दिया
सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे- स्वामी
कांवड़ यात्रा में दंगाई किस पार्टी के ?
Sawan 2025 News LIVE: मुस्लिम समाज के लोगों ने कावरियों का किया स्वागत
अलीगढ़ महानगर के जमालपुर क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों ने कावड़ियों का फूल बरसा कर वह फूल माला पहनकर क्या स्वागत, कांवड़ियों ने भी मुस्लिम समुदाय द्वारा स्वागत किया जाने की तारीफ की.मुस्लिम समुदाय के यामीन खान ने बताया कि गांव नेहरा के हिंदू समुदाय के लोग राजघाट डाक कावड़ लेने जाते हैं.आज कावड़ लेने जाने वाले कावड़ियों का जमालपुर में मुस्लिम समुदाय द्वारा फूल वर्षा कर व फूल माला पहनकर स्वागत किया गया है। हमारा उद्देश्य है कि मजहब कोई भी हो उसकी आस्था का सम्मान किया जाए.
Sawan 2025 News LIVE: आगरा में दिखी अनोखी कांवड़
Pda का बैनर लगाकर कावड़ लेकर आगरा पहुंचा कांवड़िया
काबड़ पर अखिलेश यादव pda का लगा है बेनर
कासगंज से आगरा आई कावड़ बनी चर्चा का विषय
अखिलेश यादव से खुश है कांवड़िया,भाजपा सरकार से नाखुश
आगरा के बल्केश्वर ने चढ़ाई जाएगी कावड़
जलेसर मार्ग से आगरा पहुंची कावड़
Sawan 2025 News LIVE:सावन का महीना..भक्ति पथ पर शिव भक्त
ज़ी मीडिया के संग गायक नीरज सिंह
दूसरा सोमवार...बम-बम बोल रहा काशी
सावन का महीना..भक्ति पथ पर शिव भक्त
ज़ी मीडिया के संग गायक नीरज सिंह
दूसरा सोमवार...बम-बम बोल रहा काशी#SawanSomwar #BamBamBhole #NeerajSinghLive #ShivBhakt #KashiMahadev @shukladeepali15 pic.twitter.com/4MHKdwPCq8— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) July 21, 2025
UP News Live: अयोध्या। सरयू में स्नान करने के दौरान डूबा युवक. दोस्तों के साथ सावन के सोमवार के मौके पर अयोध्या नागेश्वर नाथ में जलाभिषेक करने पहुंचा था युवक. खलीलाबाद निवासी शिवम वर्मा देर रात लगभग 2 बजे डूबा सरयु नदी में। शिवम वर्मा पुत्र राजेश वर्मा उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई युवक की पहचान। खलीलाबाद के बाढ़ग्राम क्षेत्र का है निवासी है शिवम। देर रात से डूबने के बावजूद अभी तक शव का नहीं पता लगा सकी पुलिस। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल,सरयु घाट से नया घाट चौकी का परिजन लगा रहे हैं चक्कर। अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के सरयू तट का मामला.
UP News Live: प्रवीण पांडेय/कानपुर:यूपी के कानपुर जिले में सचेंडी थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने बिजली न आने से परेशान होकर ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में सब स्टेशन पहुंच गए. इस पर सचेंडी इंस्पेक्टर ने बिजली मांगने गए ग्रामीणों को धमकी देने का आरोप है. कहा-''भागने का रास्ता नहीं मिलेगा, रोज ही भागोगे बिना लाइट के बता दे रहा हूं, नाम जान लो''. इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने इस पर तंज कसा. एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ''अबBJPसरकार में बिजली मांगना भी अपराध है.''
UP News Live:प्रयागराज-फूलपुर में बीआर आंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई
चबूतरे से अंबेडकर की मूर्ति को नहर में फेंका गया
आंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने से ग्रामीण बेहद नाराज
पुलिस और प्रशासन नाराज ग्रामीणों को समझाने में जुटी
अराजकतत्वों ने बीती रात में आंबेडकर की मूर्ति तोड़ी
सुबह ग्रामीणों को हुई जानकारी तो मचा हंगामा
फूलपुर थाना क्षेत्र के कोड़ापुर गांव का मामला।
UP News Live:आगरा धर्मांतरण गिरोह पर बड़ा खुलासा
3 स्टेप में होता था हिंदुओं का धर्मांतरण
पहले स्टेप में एफिडेविट, वीडियो बनाते थे
दूसरे चरण में नाम बदलने का विज्ञापन
Sawan 2025 News LIVE: सावन का दूसरा सोमवार आज, शिव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
गोरखपुर: सावन का दूसरा सोमवार आज, शिवालयों में उमड़ा आस्था का जन शैलाव,शहर के महादेव झारखंडी मंदिर, बाबा मुक्तेश्वर नाथ मंदिर और मानसरोवर मंदिर में सुबह चार बजे से ही भगवान शिव की दर्शन-पूजन व जलाभिषेक कर रहे श्रद्धालू, शिव मंदिरों के बाहर लगी भक्तों की लंबी कतारें,भक्तों की सुरक्षा के लिए मंदिर के अंदर व बाहर भारी पुलिस बल तैनात, सिविल डिफेंस व महिला पुलिसकर्मी भी तैनात।
UP News Live: सावन का आज दूसरा सोमवार
मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब
भोले बाबा की जय, उपासक की विजय
शिवालयों मेंं बम-बम भोले की गूंज
UP News Live: कानपुर में ग्रामीणों को इंस्पेक्टर की धमकी
बिजली से परेशान ग्रामीणों को सचेंडी इंस्पेक्टर ने दी धमकी
बोले- सुन लोग, पहचान लोग, नाम जान लोग, फिर बिना लाइट दूसरे के द्वारे-द्वारे भागोगे!
भागने का रास्ता नहीं मिलेगा, नाम जान लो मेरा
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल!
समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि अब बिजली मांगना भी अपराध
UP News Live: बिजली विभाग के 5 अफसर निलंबित
चीफ से लेकर इंजीनियर तक निलंबित
10 मिनट के लिए गुल हो गई थी बिजली
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का था कार्यक्रम
VIP कार्यक्रम में बंद नहीं होती है बिजली
बिजली विभाग के 5 अफसर निलंबित
चीफ से लेकर इंजीनियर तक निलंबित
10 मिनट के लिए गुल हो गई थी बिजली
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का था कार्यक्रम
VIP कार्यक्रम में बंद नहीं होती है बिजली #Moradabad #PowerCut #AKSharma #VIPProtocol #ElectricityDept #Suspension #UPNews… pic.twitter.com/ro1pNTeFEb— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) July 21, 2025
Sawan 2025 News LIVE: सावन के सोमवार में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
अलीगढ़ में सावन के सोमवार में अचलेश्वर मंदिर पर श्रद्धालु जलाभिषेक को उमड़े. सुबह से ही श्रद्धालु भारी संख्या में जलाभिषेक करने मंदिर पहुंचे. सावन मास के दूसरे सोमवार में श्रद्धालु महादेव को जल चढ़ाने पहुंचे.अचलेश्वर मंदिर का महाभारत काल में भी है अभिलेख. पुलिस सुरक्षा के बीच श्रद्धालु पहुंच रहे मंदिर. पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रोड किया डाइवर्ट. सीसीटीवी कैमरे से पुलिस रख रही निगरानी. थाना गांधी पार्क क्षेत्र के अचल सरोवर पर स्थित है अचलेश्वर मंदिर.
UP News 21 july 2025 Live Updates: भदोही: सिस्टम में घुसे जालसाजों का भंडाफोड़
पुलिस की नौकरी एक जिम्मेदारी, एक सेवा का जज़्बा... लेकिन अगर उसी नौकरी को पाने के लिए कोई फर्जीवाड़ा करे, तो क्या होगा भदोही से एक ऐसी ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने न केवल भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि सिस्टम में फैले जालसाज़ों के नेटवर्क का भी पर्दाफाश कर दिया है फर्जी स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र के सहारे पुलिस की नौकरी हथियाने वाले पांच अभियुक्तों को भदोही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Sawan 2025 News LIVE: आज सावन का दूसरा सोमवार है ऐसे नाथ नगरी बरेली में लाखो की संख्या में सुबह से ही महादेव के शिवालयों पर भक्त महादेव के दर्शन के लिए जुटने , बरेली की चारो दिशाओ में सात नाथ विराजमान है इसलिए इसे नाथ नगरी के नाम से जाना जाता है.सभी भगवान भोले नाथ के मँदिरो पर सुबह से भगतो का जन सैलाब देखने को मिला, इस मौके पर त्रिवती नाथ मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का सैलाब देखने को मिला, हाथो में लोटा और लोटे में जल, बेल पत्री लेकर सभी भक्त बाबा का जलभिषेक करने के लिए घंटो से लाइनो में लगे रहे, हजारों की तादाद में लोग मंदिरों में कतार में लगे दिखाई दे रहे थे
Sawan Somwar:सावन के दूसरे सोमवार में भी भक्तों की भारी भीड़
गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर की जहां देर रात से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारे भगवान शिव की आराधना करने के लिए शिवालियों के बाहर लगी है. मान्यता है कि यहां स्वयंभू शिवलिंग निकले थे जिसके चलते इस मंदिर की मान्यता और भी ज्यादा बढ़ जाती है. रावण एवं उनके पिता दोनों ही यहां पूजा अर्चना करने के लिए आते थे. यही कारण है कि न सिर्फ गाजियाबाद बल्कि आसपास के इलाकों से भी भगवान शिव के भक्त यहां पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं. कल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस मंदिर में पहुंचे थे और पूजा अर्चना की थी वहीं दूसरी ओर इस प्राचीन मंदिर को कॉरिडोर भी बनाने की बात चल रही है जिसको जल्द ही अमली जामा पहनाया जाना है. कॉरिडोर का भव्य स्वरूप बनने के बाद यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा,वही रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी.
UP News Live: मेरठ SP ने संगीत सोम की गाड़ी रोकी, हॉट-टॉक:पूर्व विधायक बोले- कार नहीं लौटेगी, फिर 3 किमी घूमकर योगी के कार्यक्रम में पहुंचे
मेरठ में सीएम योगी के कार्यक्रम में जा रहे पूर्व विधायक संगीत सोम की पुलिस ने कार रोक दी. इससे वे नाराज हो गए. बोले- मेरी कार नहीं लौटेगी. 20 मिनट तक SP ट्रैफिक और ADM सिटी के साथ हॉट-टॉक हुई।SP यातायात ने संगीत सोम से रिक्वेस्ट की कि आप सरकारी गाड़ी से आगे चले जाएं, प्राइवेट गाड़ी नहीं जाएगी. बैरिकेडिंग नहीं हटेगी. फिर संगीत सोम वहां से लौट गए और 3 किमी घूमकर योगी के कार्यक्रम में पहुंचे. पूरे समय योगी के साथ मंच पर मौजूद रहे. CM योगी ने दुल्हैड़ा चौकी के पास कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की
Sawan 2025 News LIVE : सावन के दूसरे सोमवार में आज भी शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है ।लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में भी सुबह से ही भक्त दर्शन पूजन कर रहे हैं
Sawan Somwar: वाराणसी- श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने सावन के दूसरे सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए मंदिर के बाहर कतार में खड़े श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की.
Sawan Somwar: मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: श्रवण मास का आज दूसरा सोमवार है. बड़ी संख्या में शिवभक्त भगवान भोलेनाथ के दरबार में जलाभिषेक के लिए पहुंचे हैं. संगम नगरी प्रयागराज के मनकामेश्वर महादेव मंदिर में लंबी लाइनों में लगकर भोलेनाथ का दर्शन शिवभक्त कर रहे हैं.
भोले के जयकारों से गूंज रहा मंदिर
मनकामेश्वर महादेव मंदिर परिसर हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों से गूंज रहा है. शिवभक्त भोलेनाथ को प्रिय बेल पत्र, धतूरा और पुष्प के साथ जल अर्पित कर रहें हैं. मान्यता है कि आज के दिन भोलेनाथ के दर्शन से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.
UP News Live: श्रावस्ती में अवैध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस व एसओजी का छापा, मौलाना सहित तीन हिरासत में
यूपी के श्रावस्ती जिले के सिरसिया इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अवैध गतिविधियों की इनपुट पर पुलिस, एसओजी और एसडीएम की संयुक्त टीम ने छापा मारा। मामला गुलरा चौराहे के पास स्थित एक मकान का है।जानकारी के मुताबिक, गुलरा में स्थित एक मकान पर छापेमारी की गई। मौके पर कुछ लड़कियां सिलाई-कढ़ाई करते हुए मिलीं। इनमें कुछ हिंदू और कुछ मुस्लिम लड़कियां थीं। संयुक्त टीम ने वहां मौजूद संचालक अली अहमद उर्फ चम्पू मौलाना, सिलाई सिखा रही एक युवती और एक अन्य युवक को हिरासत में ले लिया है।
UP News Live: यूपी में 69 हज़ार सहायक शिक्षकों की भर्ती से जुड़े मामले पर SC सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में SC ने इलाहाबाद HC के आदेश पर रोक लगा दी थी. ये मामला नई बेंच के सामने लगेगा. इलाहाबाद HC ने अपने फैसले में जून 2020 और जनवरी 2022 के सलेक्शन लिस्ट को रद्द करते हुए यूपी सरकार का आदेश दिया था कि वो 2019 में हुए(ATRE) सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के आधार पर 69 हज़ार शिक्षको के लिए नए सलेक्शन लिस्ट तीन महीने में जारी करें। हाई कोर्ट के आदेश के चलते बड़ी सँख्या में शिक्षकों की नौकरी पर खतरा पैदा हो गया था.
Sawan Dusra Somwar: सावन का दूसरा सोमवार आज
21 जुलाई को श्रावण कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि सोमवार का दिन है. एकादशी तिथि 21 जुलाई की सुबह 9 बजकर 40 मिनट तक रहेगी, उसके बाद द्वादशी तिथि लग जाएगी. साथ ही सावन महीने का दूसरा सोमवार व्रत है।
Uttar Pradesh News Live:स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान
कांवड़ियों पर की विवादित टिप्पणी
ये सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे- स्वामी प्रसाद
'भोले बाबा का भक्त हिंसक नहीं हो सकता'
UP News Live: 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण नियमों को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. अभ्यर्थियों को उम्मीद है इस प्रकरण पर सोमवार को सुनवाई होगी और उन्हें न्याय मिलेगा।
UP News Live: अब उन्नाव स्टेशन पर रुकेगी शताब्दी
ठहराव से उन्नाववासियों में खुशी
साक्षी महाराज ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
UP News Live: सावन का आज दूसरा सोमवार
शिवालयों में बम भोले की गूंज
जगह-जगह शिवभक्तों की भीड़
'हर-हर महादेव' की जयकार
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.